REET Cut Off Marks 2021: केवल इतने अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी ही बनेंगे टीचर, यहां देखें सम्पूर्ण कट ऑफ

काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बोर्ड द्वारा जल्द ही रिट कट ऑफ के आंकड़े जारी किए जाएंगे। REET Cut Off Marks 2021 का इंतजार करते हुए अभ्यर्थियों को काफी लंबा वक्त हो गया है। सलेक्शन के लिए रीट भर्ती परीक्षा में प्राप्त कुल अंक तथा ग्रेजुएशन प्रतिशत को मिलाकर REET Final Merit List प्रतिशत का निर्धारण किया जाएगा। आज के इस आर्टिकल में REET Merit List 2021 Level 1 की सटिक कटऑफ व REET Merit List 2021 Level 2 के सभी विषयों की सम्पुर्ण कटऑफ प्रतिशत नीचे दी गई। REET category wise cut off लेवल 1 की कट ऑफ के सटीक आंकड़े भी निचे दिए गए हैं। रीट भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थी नीचे दी गई REET Merit List 2021 व REET Expected cut off 2021, Rajasthan REET cut off list के आंकड़े देख कर आगे की रणनीति सुनिश्चित कर सकते हैं।

REET Merit List 2021

REET Merit List 2021

वर्तमान में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को रीट प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 31000 पदों पर रिट काउंसलिंग प्रक्रिया क्रियान्वित है। जल्द ही REET Merit List 2021 जारी कर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अभ्यर्थियों का सिलेक्शन सुनिश्चित करेगा।

REET Level 1 Cut Off 2021

REET Merit List 2021 Level 1

रीट कट ऑफ जानने से पहले अभ्यर्थियों को हम यह बता दें कि बोर्ड द्वारा लेवल 1 तथा लेवल 2 के लिए किस प्रकार से मेरिट बनाकर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन किया जाएगा। level-1 की बात करें तो रीट भर्ती परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर कट ऑफ जारी की जाएगी। परंतु रीट लेवल 2 में अभ्यर्थियों का सिलेक्शन 90 अनुपात 10 के आधार पर किया जाएगा। रीट भर्ती परीक्षा 2018 के समय यह अनुपात 70 अनुपात 30 रखा गया था।

REET Merit List 2021 Level 2

लेवल 2 की कटऑफ प्रतिशत में जारी की जाएगी। इसलिए सभी अभ्यर्थियों को अपने प्राप्तांक प्रतिशत में अवश्य मालूम होना चाहिए। आइए उदाहरण के माध्यम से जानते हैं लेवल 2 परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना कुल प्रतिशत कैसे निकाल सकते हैं। माना किसी अभ्यर्थी को रीट परीक्षा में 105 अंक प्राप्त हो रहे हैं। अतः 150 में से 105 अंक प्राप्त करने पर अभ्यर्थी को 70% अंक प्राप्त हुए हैं। अब 70 का 90% निकालना होगा जो कि 63% प्राप्त होता है। माना अभ्यर्थी को ग्रेजुएशन में 50% अंक प्राप्त होते हैं। 50 का 10% पांच होता है। 63 तथा 5 को जोड़ने पर फाइनल 68% बनती है। 90 अनुपात 10 के फार्मूला से यह 68% अभ्यर्थी की फाइनल परसेंटेज होगी।

जिस किसी अभ्यर्थी को अपनी फाइनल प्रतिशत निकालने में समस्या आ रही है, वह हमें व्हाट्सएप पर मैसेज कर सकता है।

राजस्थान शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल Join Now

REET Cut Off 2021 in Hindi

रीट लेवल 1 में बीएसटीसी अभ्यर्थियों को ही शामिल किए जाने के राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले के बाद रीट लेवल 1 में कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा। हाई कोर्ट के फैसले के बाद B.ed. अभ्यर्थियों को रीट लेवल 1 से बाहर कर दिया गया है। रिट लेवल 2 में अलग-अलग विषय के लिए अलग-अलग Rajasthan REET cut off list जारी किए जाएंगे।

REET Bharti 2022: रीट 62000 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन, एग्जाम डेट व ऑनलाइन फॉर्म की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखें

REET Cut Off 2021 level 1

राजस्थान रीट भर्ती परीक्षा के लेवल वन में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अर्थात जो कक्षा 1 से 5वीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए बाध्य होंगे उन अभ्यर्थियों के लिए सटीक कट ऑफ के आंकड़े कैटेगरी वाइज नीचे सारणी में दिए गए है।

Category Expected Cut Off Marks Level 1
General126-129
EWS114-118
OBC120-125
MBC108-112
SC108-112
ST102-105
PD99-102

REET 2021 Expected Cut Off EWS Category

सामान्य श्रेणी की कटऑफ तथा ईडब्ल्यूएस अर्थात इकोनामिक वीकर सेक्शन (EWS) के अभ्यर्थियों की कटऑफ में ज्यादा अंतर नहीं रहने वाला है। General कटऑफ से 2-3 प्रतिशत नीचे ओबीसी, ईडब्ल्यूएस तथा एमबीसी की कटऑफ का अनुमान है।

रीट की ताजा खबर के लिए जॉइन करें शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल Join Now

REET Cut Off 2021 level 2

राजस्थान रीट लेवल 2 में जो अभ्यर्थी अंग्रेजी विषय से परीक्षा में भाग लिए हैं उन अभ्यर्थियों के लिए सामान्य श्रेणी की कटऑफ 78.5% अनुमानित मानी जा रही है।

रीट लेवल 2 एसएसटी कट ऑफ (REET SST Cut Off 2021) की बात की जाए तो सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 90 अनुपात 10 फार्मूला से कुल 82 से 84% अंक प्राप्त करने होंगे। ओबीसी ईडब्ल्यूएस तथा एमबीएस के अभ्यर्थियों को 79% से 81% के मध्य अंक प्राप्त करने होंगे। शेड्यूल कास्ट तथा शेड्यूल्ड ट्राइब (ST) के अभ्यर्थियों को लगभग 75% अंक प्राप्त करने होंगे।

हिंदी विषय तथा संस्कृत विषय के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी को कुल 82% के लगभग अंक प्राप्त करने होंगे।

REET Expected cut off 2021

SubjectGeneralOBC/EWS/MBCSCST
English78.5%76.5%76%75%
Hindi79%77%72%70%
SST83%81%73%71%
Sanskrit82%81%79.5%76.5%
Science Math’s84.5%82.5%81.5%79%

शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल से जुडेंं- Join Now

रीट भर्ती से संबंधित व REET Expected cut off 2021 कोई भी ताजा खबर आने पर आपको हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल पर सूचित कर दिया जाता है। सभी अभ्यर्थी हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़कर ताजा खबर तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।

REET 2021 Cut Off Level 2 Science Maths

Science Maths सब्जेक्ट के लिए सामान्य वर्ग की कटऑफ अन्य सभी विषयों से अधिक रहने वाली है। REET 2021 Cut Off Level 2 Science Maths सब्जेक्ट से भाग लेने वाले सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी को कुल 83% से 85% अंक प्राप्त करने होंगे। ओबीसी ईडब्ल्यूएस तथा एमबीसी के अभ्यर्थी को कुल 79% से 82% के मध्य अंक प्राप्त करने होंगे।

REET 2021 Cut Off Level 2 TSP Area

TSP वर्ग अर्थात ट्राईबल सब प्लान क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए नॉन ट्राईबल सब प्लान के अभ्यर्थियों से 5 से 10% कम कटऑफ रहने का अनुमान है। REET 2021 cut off level 2 tsp area का नया आंकड़ा हमारे टेलीग्राम चैनल पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल से जुड़कर ताजा खबरों में रीट भर्ती परीक्षा की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

राजस्थान रीट में भाग लेने वाले अभ्यर्थी तथा आने वाले समय में रीट भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी रीट के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, जिसका लिंक उप्पर सारणी में उपलब्ध कर दिया गया है।

Rajasthan REET Cut Off List

Exam NameRajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET)
Official Websitereetbser21.com
REET Document Verification ListClick Here
REET Certificate CenterClick Here
REET WhatsApp Group LinkJoin Now
शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनलJoin Now

REET Selection Process in Hindi

अध्यापक बनने वाले अभ्यर्थियों का रीट भर्ती प्रक्रिया के माध्यम सिलेक्शन प्रोसेस REET Selection Process in Hindi निम्न प्रकार है। सबसे पहले व्यक्ति को रीट भर्ती परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे। रीट परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थी को रीट सर्टिफिकेट या प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उसके बाद बोर्ड द्वारा थर्ड ग्रेड टीचर पद के लिए Rajasthan REET Cut Off List जारी की जाएगी। रीट भर्ती परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाला Aspirant अपना सिलेक्शन सुनिश्चित कर सकता है।

REET Merit List 2021 Kab Aayegi?

Rajasthan रीट परीक्षा 2021 की मेरिट लिस्ट फरवरी माह में जारी किया जाना संभावित है। इससे जुड़ी ताजा खबर Examnity टेलीग्राम चैनल पर प्राप्त कर सकते हैं।

Rajasthan REET 2021 की कट ऑफ कितनी रहेगी?

रीट भर्ती परीक्षा 2021 की ताजा कटऑफ तथा अनुमानित सटीक कट ऑफ एग्जाम निटी वेबसाइट पर दी गई है।

REET ki percentage kaise nikale?

Rajasthan रीट परीक्षा में 90 अनुपात 10 फॉर्मूला से प्रतिशत निकालने की संपूर्ण जानकारी एग्जाम नीटी वेबसाइट पर दी गई है। जिस अभ्यर्थी को स्वयं की प्रतिशत निकालने में प्रॉब्लम आ रही है वह हमें व्हाट्सएप पर मैसेज कर सकता है।

What is the cut off for REET 2021?

REET 2021 अनुमानित सटीक कट ऑफ लेवल 1 तथा लेवल 2 के लिए एग्जाम नीटी वेबसाइट पर देख सकते हैं।

26 thoughts on “REET Cut Off Marks 2021: केवल इतने अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी ही बनेंगे टीचर, यहां देखें सम्पूर्ण कट ऑफ”

    • सैनी कब से s.c.मे आ गये
      क्या पढाओगे बच्चो को

      Reply
  1. Mere Level 2 me 122 hai, female general category se. Subject English hai and 90:10 se 78.62% ban rahe hai. Koi chance hai kya sir ?

    Reply
  2. Aap reply kar sakth ho job ka liya jalad hi bare avaden farm reet pramaan certificate ka saath 9 February last date hai please soon

    Reply

Leave a Comment