राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा REET 3rd Grade Teacher Bharti 2021 के लिए 32000 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। बोर्ड द्वारा 32000 पदों पर तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 09 फरवरी तय की गई हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का reet counseling 2022 के दौरान document verification किया जायेगा। आर्टिकल में नीचे reet document verification से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण पॉइंट्स जैसे। reet document list, reet document verification list, reet document verification list in hindi, reet document verification date, reet 2021 documents required, reet counselling 2021 documents आदि के बारे में डिटेल में एक्सप्लेन किया गया हैं।

REET Document Verification
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा, reet document varification के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची जारी की हैं। सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को अपनी पात्रता के अनुसार अपने सभी जरूरी दस्तावेज़ REET Document verification प्रक्रिया के दौरान सब्मिट करने होंगे। नीचे आर्टिकल में सभी आवश्यक दस्तावेजों के बारे में बताया गया हैं। अतः आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े। ताकि भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण तक पहुंचने के बाद आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
REET Level 1 Cut Off 2021: लेवल 1 की कट ऑफ गई 128 अंक पर, यहां देखें सभी कैटेगिरी की सटिक कट ऑफ
REET Documents Verification List
बोर्ड द्वारा सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए reet Document verification से सम्बंधित कुछ प्रावधान तय किए हैं। जो निम्न प्रकार से हैं:-
विशेष वर्ग से सम्बंधित आरक्षित पदों का लाभ अभ्यर्थी को तभी मिलेगा जब वो रीट डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के उपरान्त निमानुसार नियुक्ति हेतु पात्र होगा।
आरक्षित पदों के अभ्यर्थियों को राजस्थान में किसी सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किए गए मूल निवास प्रमाण पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगें।
अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अति पिछड़ा वर्ग के प्रमाण पत्रों में निवास स्थान के बारे में तथा क्रीमीलेयर एवं नॉन क्रीमीलेयर से संबंधित कॉलम सही एवं पूर्ण रूप से भरे हुए होने चाहिए। नियमानुसार नवीनतम जारी किए गए प्रमाणपत्र ही मान्य होंगे।
Reet से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की ताजा सूचना आने पर हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल Examnity पर दे दी जाती हैं। सभी अभ्यरतियों टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े।
Rajasthan शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल Join Now
Rajasthan शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप Join Now
अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अति पिछड़ा के अभ्यर्थियों के नवीनतम प्रमाण पत्र जो पिता के नाम निवास एवं आय के आधार पर सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया। हो प्रस्तुत करने पर ही वर्ग से संबंधित लाभ देय होंगे। पति के नाम निवास, आय के आधार पर जारी प्रमाण पत्रों को मान्य नहीं माना जाएगा।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सहरीया आदिम जाति का प्रमाण पत्र नियमानुसार सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया हुआ होना चाहिए। विवाहित महिला उम्मीदवारों को अपने पिता के नाम के प्रमाण पत्र देने होंगे। पति के नाम के प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे।
Rajasthan Patwari Result: आज जारी होगा पटवारी का परिणाम, यहां से तुरन्त देखें अपना परिणाम
REET 3rd Grade Teacher Document Verification List
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रपत्र के अनुसार इनकम एंड ऐसेट सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा।
अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए निर्धारित शैक्षिक एवं प्रशैक्षणीक योग्यता से संबंधित सभी परीक्षाएं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से पूर्व उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
REET Document verification के समय शेक्षणिक योग्यता, आयु, वैवाहिक स्थिति, परित्यकता, भूतपूर्व सैनिक, उत्कृष्ट खिलाड़ी, विशेष योग्यजन आदि से संबंधित सभी मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
भूतपुर्व सैनिकों के पदों का लाभ ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से पहले जारी सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र या NOC का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही देय होगा।
विधवा श्रेणी में आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थियों के पास पति का मृत्यु प्रमाण पत्र तथा पति के नाम से लिंक ऐसा कोई दस्तावेज जिसमें उसके पति का नाम अंकित हो जैसे विवाह प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, पति के नाम से जारी मूल निवास, या जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे।
रीट Cartificate व REET Counselling से संबंधित संपूर्ण ताजा जानकारी प्राप्त करने हेतु शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।
REET Document Verification List in Hindi
अभ्यरतियों के लिए reet document verification list in Hindi नीचे दी गई है। परित्यक्ता या विवाह विच्छेद श्रेणी में आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थियों को न्यायालय द्वारा जारी विवाह विच्छेद का सर्टिफिकेट आदेश प्रस्तुत करने पर ही इस श्रेणी का पात्र माना जाएगा।
विवाहित महिलाओं को संतान से सम्बंधि घोषणा प्रस्तुत करना अनिवार्य हैं।
अभ्यर्थी को अंतिम शेक्षणिक संस्था द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। प्रमाण पत्र में कम से कम “अच्छा” का उल्लेख होना आवश्यक होगा।
अभ्यर्थी चयन के उपरांत आचरण संबंधी पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
REET Documents Required
अभ्यर्थियों को चयन के पश्चात शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी चिकित्सा जांच संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा कि वह पूर्ण रूप से स्वस्थ एवं राज्य सेवा के लिए पूर्णतः उपयुक्त है।
ऐसा व्यक्ति जो पहले से किसी राजकीय सेवा में, राजकीय औद्योगिक उपक्रमों में, किसी प्रकार के अन्य संगठनों में या गैर सरकारी संस्था में नियुक्त हो। उन्हें नियुक्ति के समय अपने नियोक्ता का NOC प्रमाण पत्र नियुक्ति अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा।
उपर्युक्त सभी जरूरी दस्तावेज़ ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से पूर्व जारी हुए होने अनिवार्य हैं।
Rajasthan शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल Join Now
Rajasthan शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप Join Now
REET Documents List
- मूल आवेदन पत्र (3rd ग्रेड भर्ती का ऑनलाइन फॉर्म)
- आवेदक का घोषणा पत्र 15.1 (3rd ग्रेड विज्ञप्ति में बिंदु संख्या 15.1 के अनुसार)
- सेकेंडरी अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
- सीनियर सेकेंडरी अंक तालिका तालिका की प्रमाणित प्रति
- स्नातक अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
- स्नातकोत्तर अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
- बीएसटीसी/बीएड प्रवेश दिनांक
- बीएसटीसी/बीएड समकक्ष की अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
- REET – 2021 प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- EWS प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, एमबीसी के लिए वैध अवधि का प्रमाण पत्र)
- विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र प्रमाणित प्रति ( विवाहित होने की स्थिति में )
- विधवा होने की स्थिति में विधवा शपथ पत्र साथ ही पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र की प्रति
- अविवाहित शपथ पत्र ( अविवाहित होने की स्थिति में )
- विवाहित होने का शपथ पत्र (यदि विवाह 22.05.2006 से पूर्व विवाह हुआ हो)
- परित्यक्ता होने पर न्यायालय निर्णय या सर्टिफिकेट प्रति
- संतान संबंधी शपथ पत्र
- भूतपूर्व सैनिक होने की स्थिति में डिस्चार्ज बुक प्रति
- उत्कृष्ट खिलाड़ी होने की स्थिति में प्रमाणपत्र प्रति
- विशेष योग्यजन होने की स्थिति में सक्षम अधिकारी से प्रमाणित प्रति
- दहेज संबंधी प्रमाण पत्र
- पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र (6 महीने से पुराना मान्य नही होगा, ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनो मान्य है)
- जिला चिकित्सा अधिकारी या पीएमओ द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति ( एक सप्ताह से पुराना नही होना चाहिए )
- राजकीय सेवा में कार्यरत होने पर विभाग द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र अन्य दस्तावेज ( अगर अगर कोई हो )
REET Document Verification Important Links
Recruitment | REET 3rd Grade Teacher |
Counselling Last Date | 09 February |
Official Website | reetbser21.com |
शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल | Join Now |
शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप | Join Now |
रीट भर्ती प्रक्रिया से संबंधित कोई भी ताजा खबर आने पर आपको तुरंत हमारे टेलीग्राम चैनल पर सूचित कर दिया जाता है। सभी अभ्यर्थी टेलीग्राम चैनल से जुड़ कर ताजा खबर तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।
Kisi ne Counseling krva li ho to mujhe btana
Haa humne karwaa li bolo
Abhi Form Fill Ho Rhe h
Ji mne karwaya hai
Ab to reeet ka kuch pta hi nhi h radd hogi ya fir ky होगा
Kse krwani h counseling sir pls btaiye
Sir mere reet 2 level m 85 number aaye h kya counseling krani chahiy
आपने krvali ho to muje bhi bta dena
2nd.laval.may.65no.hay.hy.sir.counsling.karvsy.ky.