REET Level 1 Cut Off 2021: लेवल 1 की कट ऑफ गई 130 अंक पर, यहां देखें सभी कैटेगिरी की कट ऑफ

रीट लेवल 2 को रद्द किए जाने के बाद level-1 में सलेक्ट होना अभ्यर्थियों के लिए आसान नहीं होगा। रीट लेवल वन की कटऑफ अब किसी भी समय जारी की जा सकती है। एक्सपर्ट की मानें तो रीट लेवल 1 कट ऑफ कम ही रहेगी, परंतु REET Cut Off 2021 इतनी भी कम नहीं रहेगी कि अभ्यर्थियों का सिलेक्शन सामान्य श्रेणी में 118 अंक पर ही हो जाए। REET लेवल 1 की कट ऑफ 27 फरवरी 2022 को जारी की जा चुकी है। रीट लेवल 1 की कट ऑफ के सटीक आंकड़े आज के इस आर्टिकल में एग्जाम निटी द्वारा जारी कर दिए गए हैं। इस आर्टिकल में रीट लेवल 1 से संबंधित reet cut off 2021 latest news, REET Cut Off 2021 in Hindi, REET Level 1 Cut Off 2021 OBC संपूर्ण जानकारी निचे दी गई है।

रीट कट ऑफ जारी कर दी गई है, कटऑफ देखने का लिंक नीचे सारणी में दिया गया है।

रीट कट ऑफ की PDF इस टेलीग्राम चैनल पर मिलेगी – जॉइन टेलीग्राम

REET Level 1 Cut Off 2021

REET Level 1 Cut Off 2022

शिक्षा बोर्ड द्वारा प्राप्त सूत्रों के मुताबिक इस बार REET Level 1 में कम अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा अर्थात REET Level 1 Cut Off कम ही रहेगी क्योंकि B.Ed योग्यता रखने वाले लगभग 9 लाख अभ्यर्थियों को level 1 के लिए अयोग्य मानकर बाहर कर दिया गया है। रीट परीक्षा देने के बाद अब अभ्यर्थी रीट लेवल प्रथम की कट ऑफ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी अभ्यर्थी आर्टिकल में दी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़े।

रीट कट ऑफ की PDF इस टेलीग्राम चैनल पर मिलेगी – जॉइन टेलीग्राम

REET Official Cut Off 2021: ऑफिसियल कट ऑफ का इंतजार खत्म, यहाँ देख सकेंगे सम्पूर्ण कट ऑफ

REET Cut Off 2021 in Hindi

आइए जानते हैं इस बार REET Cut Off 2021 in Hindi कितनी रह सकती है। इस बार शिक्षा मनोविज्ञान के प्रश्नों का स्तर औसतन रहा, इसके अलावा अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत और पर्यावरण अध्ययन का पेपर आसान रहा लेकिन रीट लेवल 1 में गणित का पेपर सबसे कठिन रहा। अभ्यर्थियों को बता दें कि इस बार इतिहास के लगभग 80% प्रश्न बोर्ड की पुस्तक से पूछे गए है।
reet cut off 2021 level 1 in hindi category-wise नीचे उपलब्ध करवा दी गई है, सभी अभ्यर्थी अपनी-अपनी कैटेगरी की सटीक कटऑफ नीचे देख सकते हैं।

रीट कट ऑफ की PDF टेलीग्राम से डाऊनलोड करें- Join Now

REET Cut Off General Category

सामान्य श्रेणी के पुरुष अभ्यर्थी की बात की जाए तो रीट लेवल वन में 124 से 128 अंक तक का टॉप रह सकती है। साथ ही फीमेल कैंडिडेट की बात की जाए तो REET Cut Off General Category सामान्य श्रेणी की महिला अभ्यर्थी को level-1 में थर्ड ग्रेड टीचर बनने के लिए 115 से 118 के लगभग अंक प्राप्त करने होंगे।

रीट कट ऑफ की PDF इस टेलीग्राम चैनल पर मिलेगी – जॉइन टेलीग्राम

REET Cut Off 2021

Rajasthan Budget Vacancy 2022

CTET Result 2022

REET Level 1 Cut Off 2021 OBC

सामान्य श्रेणी के बाद सबसे ज्यादा कट ऑफ के आंकड़े अन्य पिछड़ा वर्ग REET Level 1 Cut Off 2021 OBC के ही होंगे। इस बार महिला अभ्यर्थीयों की कट ऑफ 111 से 115 अंक के लगभग तथा पुरुष अभ्यर्थी की कट ऑफ 119 से 123 के मध्य रह सकती है।

रीट कट ऑफ की PDF इस टेलीग्राम चैनल पर मिलेगी – जॉइन टेलीग्राम

REET Level 1 Cut Off 2021 EWS

राजस्थान रीट भर्ती परीक्षा REET Level Cut Off 2021 EWS वर्ग की अनुमानित कट ऑफ पुरुष अभ्यर्थी की 116 से 119 तथा महिला अभ्यर्थीयों की कट ऑफ 109 से 113 तक मानी जा रही है।

REET Level 1 Cut Off 2021 TSP Area

राजस्थान रीट भर्ती परीक्षा टीएसपी केटेगरी के अभ्यर्थियों की कट ऑफ की बात की जाए तो यह हमेशा टीएसपी क्षेत्र से 5-10 अंक कम रहती है। REET Level 1 Cut Off 2021 TSP अबकी बार भी 5-10 अंक कम रहना संभावित है।

REET Cut Off 2021 Latest news

बोर्ड द्वारा रीट लेवल 1 परीक्षा 26 सितंबर 2021 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित कराई गई। सभी अभ्यर्थी एग्जाम देने के बाद REET Cut Off 2021 Latest news जानने के लिए इच्छुक है। सभी अभ्यर्थियो को सूचित कर दें कि फिलहाल REET Level 1 Cut Off 2022 आधिकारिक साइट पर जारी नहीं की गई है। हमारी टीम द्वारा अभ्यर्थियों को अनुमानित कट ऑफ नीचे उपलब्ध करवाई दि गई है, जिसके आधार पर अभ्यर्थी अपना सटीक विश्लेषण कर आगे की तैयारी को सुचारू रख सकते हैं। जैसे ही बोर्ड द्वारा ऑफिसियल रीट कट ऑफ जारी कर दी जाएगी तो हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल के माध्यम से तुरंत उपलब्ध करा दी जाएगी।

REET Level 1 Expected Cut Off Male

CategoryLevel 1 Male Candidate Cut Off
General130
OBC, MBC127
EWS124
ST110
SC119
Ex Serviceman75

REET Level 1 Cut Off Marks 2021 Female

CategoryFemale Candidate Cut Off Marks
General130
OBC, MBC127
EWS124
ST110
SC119
Widow93

How to check REET Level 1st Cut Off 2022

रीट कट ऑफ 2022 देखने हेतु हमारे द्वारा नीचे दिए गए आसान से दिशा निर्देशों को फॉलो करे-

  • सबसे पहले सभी अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अधिकारी वेबसाइट पर जाए।
  • इसके बाद REET Level 1 Cut Off के सेक्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद यथा स्थान पूछे गए आवेदन संख्या तथा पासवर्ड को डालकर सबमिट करे।
  • रीट कट ऑफ लिस्ट का पेज खुलने के बाद अभ्यर्थी कट ऑफ की pdf भी डाउनलोड कर सकते है।

REET Cut Off List 2021

Exam NameRajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET)
Official Websitereetbser21.com
REET Cut Off 2021Click Here
REET WhatsApp Group LinkJoin Now
शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनलJoin Now

रीट 2021 की कट ऑफ कितनी जा सकती है?

राजस्थान रीट परीक्षा 2021 की कट ऑफ सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यरतियों लिए 124 से 128 के मध्य रह सकती है, वही महिला अभ्यरतियों की कट ऑफ 109 से 113 अंक के मध्य रह सकती है।

रीट की मेरिट कितनी जाएगी 2021?

बोर्ड द्वारा रीट की मेरिट लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट सभी केटेगरी की अलग अलग होगी। ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों की मेरिट 115 से 118 अंक पर रहने का अनुमान है।

4 thoughts on “REET Level 1 Cut Off 2021: लेवल 1 की कट ऑफ गई 130 अंक पर, यहां देखें सभी कैटेगिरी की कट ऑफ”

Leave a Comment