रीट लेवल 1 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षक भर्ती लेवल 1 तैयारियां शुरू कर दी हैं। रीट लेवल 1 के 15500 पदों पर भर्ती के लिए लगभग 1.25 लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया हैं। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, और अब अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण होने की उम्मीद हैं। इस बार निदेशालय द्वारा Reet level 1 document verification, REET Document Verification 2021 तथा मेरिट लिस्ट से संबधित कुछ बदलाव किए गए हैं। जिनके बारे में REET Level 1 Latest News Today तथा reet level 1 document list, reet document list, reet document verification, reet document required, REET Document Verification List 2022, REET Level 1 Latest News Today in Hindi आदि सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में आर्टिकल में नीचे एक्सप्लेन किया गया हैं।

REET Level 1 Latest News Today
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने ताजा जारी सूचना में बताया है, की रीट भर्ती के लिए इस बार प्रॉसेस को थोड़ा बदला गया हैं। इस बार मेरिट लिस्ट से पहले डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन किया जायेगा। जिसके लिए दोगुने अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा। डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रकिया पूर्ण होने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी। इसके साथ ही निदेशालय ने यह भी कहा है की इस बार reet level 1 document verification जिला परिषद की जगह खुद प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय करेगा। एक बार दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद 15500 पदों के लिए मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी। जहां पिछले सालों में पहले मेरिट लिस्ट तैयार की जाती थी और उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन किया जाता था। इस बार इसका उल्टा किया जा रहा है। पहले दोगुना अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन किया जायेगा और मैरिट लिस्ट तैयार की जायेगी। REET Level 1 Latest News Today से संबंधित अन्य किसी भी तरह की सूचना प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े रहें।
REET Level 1 Latest News In Hindi
रीट लेवल वन के 15000 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए लगभग 1.25 लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया हैं। 2018 शिक्षक भर्ती के मुकाबले स्टूडेंट के ऑनलाइन आवेदनों में इस बार 48000 की बढ़ोतरी हुई है। वहीं पिछली बार के मुकाबले इस बार level-1 के 10500 पद कम है। जिसके चलते इस बार लेवल 1 की कटऑफ में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। जहां पिछली बार जनरल की कट ऑफ 74% रही थी, वहीं इस बार जनरल कैटेगरी की कट ऑफ 80% से अधिक रहने की संभावना हैं। Reet Level-1 के 15000 पदों को भरने के लिए रीट परीक्षा 2021 के अंकों के आधार पर ही मेरिट बनाई जाएगी। अभ्यर्थियों के 150 में से जीतने अंक आए होंगे उन्हीं के आधार पर सीधी मेरिट बनेगी अन्य किसी तरह के कोई नंबर नहीं जुड़ेगे। REET Level 1 Document Verification 2022 से जुड़ी लेटेस्ट सूचना प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े रहें।

REET Document Required
हालांकि रीट लेवल 1 सिलेक्शन प्रॉसेस में थोड़ा बदलाव किया गया हैं। लेकिन reet document verification के लिए आवश्यक दस्तावेज और बाकी प्रकिया वैसे ही होगी जैसे निदेशालय द्वारा जारी की गई थी। अभ्यर्थियों को चयन के पश्चात शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी चिकित्सा जांच संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा जिसके तहत वह पूर्ण रूप से स्वस्थ एवं सेवा के लिए पूर्णता उपयुक्त है।
REET Level 1 Cut Off 2021: लेवल 1 की कट ऑफ गई 128 अंक पर, यहां देखें सभी कैटेगिरी की सटिक कट ऑफ
ऐसा व्यक्ति जो पहले से कहीं दूसरी सरकारी या गैर सरकारी संस्था में नियुक्त हो उन्हें नियुक्ति के समय अपने नियोक्ता का NOC प्रमाण पत्र नियुक्ति अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा।
REET Document Verification List 2022
रीट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सभी अभ्यर्थियों को निम्न REET Document Required होंगे। सभी बेटी नीचे दी गई लिस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े।
- मूल आवेदन पत्र (3rd ग्रेड भर्ती का ऑनलाइन फॉर्म)
- आवेदक का घोषणा पत्र 15.1 (3rd ग्रेड विज्ञप्ति में बिंदु संख्या 15.1 के अनुसार)
- सेकेंडरी अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
- सीनियर सेकेंडरी अंक तालिका तालिका की प्रमाणित प्रति
- स्नातक अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
- स्नातकोत्तर अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
- बीएसटीसी/बीएड प्रवेश दिनांक
- बीएसटीसी/बीएड समकक्ष की अंकतालिका की प्रमाणित प्रति
- REET – 2021 प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- EWS प्रमाण पत्र
REET level 1 document verification
- जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, एमबीसी के लिए वैध अवधि का प्रमाण पत्र)
- विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र प्रमाणित प्रति (विवाहित होने की स्थिति में )
- विधवा होने की स्थिति में विधवा शपथ पत्र साथ ही पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र की प्रति
- अविवाहित शपथ पत्र (अविवाहित होने की स्थिति में )
- विवाहित होने का शपथ पत्र (यदि विवाह 22.05.2006 से पूर्व विवाह हुआ हो)
- परित्यक्ता होने पर न्यायालय निर्णय या सर्टिफिकेट प्रति
- संतान संबंधी शपथ पत्र
- भूतपूर्व सैनिक होने की स्थिति में डिस्चार्ज बुक प्रति
- उत्कृष्ट खिलाड़ी होने की स्थिति में प्रमाणपत्र प्रति
- विशेष योग्यजन होने की स्थिति में सक्षम अधिकारी से प्रमाणित प्रति
- दहेज संबंधी प्रमाण पत्र
- पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र (6 महीने से पुराना मान्य नही होगा, ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनो मान्य है)
- जिला चिकित्सा अधिकारी या पीएमओ द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति (एक सप्ताह से पुराना नही होना चाहिए)
- राजकीय सेवा में कार्यरत होने पर विभाग द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र अन्य दस्तावेज ( अगर अगर कोई हो )
REET Document Verification Important Links
Vacancy | REET Level 1 2021 |
Document Verification Date | Coming Soon… |
Official Site | reetbser21.com |
शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप | Join Now |
शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल | Join Now |
रीट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया कब शुरू होगी?
रीट लेवल 1 के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा जल्द ही शुरू की जाएगी। वर्तमान में शिक्षा निदेशालय द्वारा अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम शुरू किए जाने की तैयारियां की जा रही है।
रीट लेवल 1 मेरिट लिस्ट कब जारी की जाएगी?
शिक्षा निदेशालय द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद रीट लेवल 1 मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
ईडब्ल्यूएस का प्रमाण पत्र 2021-22 का चल जाएगा क्या 2022 23 मार्च अप्रैल के बाद बनेगा
Yes no. Kitne h
Aapke kitne no. h
126 pr ho jayega kya obc se
Kitne marks hai
Marks kitne hai
Reet me 126 marks aye h OBC. Se hu number aa jayega kya
Aapka to ho jayega
Same yr kya ho ga
OBC Walo me Level 1 ko bhi ews certificate ki jarurt hai kya.