REET Official Cut Off 2021: रीट ऑफिसियल कट ऑफ 130 व 127, यहाँ देखेंं सम्पूर्ण कट ऑफ

राजस्थान के बजट सत्र में हुई घोषणा के अनुसार अब रीट भर्ती परीक्षा 2022 में भी परीक्षा तिथि को लेकर अभ्यर्थियों को आश्वासन दे दिया गया है। जहां पिछले दिनों में राजस्थान सरकार द्वारा रीट भर्ती परीक्षा लेवल 2 को रद्द किए जाने के बाद, level 1 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की निगाहें अब लेवल 1 की कट ऑफ पर बनी हुई है। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा REET लेवल 1 की कट ऑफ 27 फरवरी 2022 को जारी की जा चुकी है। REET Official Cut Off 2021 जारी करने से पहले कट ऑफ के सटीक अनुमानित आंकड़े इस आर्टिकल में निचे उपलब्ध करवा दिए गए हैं। शिक्षा निदेशालय के अध्यक्ष कानाराम द्वारा बताया गया है कि रीट लेवल 1 की कट ऑफ जल्द ही जारी की जा रही है। REET Cut Off For Other State, REET Cut Off Official Website, REET Level 1 Official cut off 2021, REET Cut Off Marks 2021 से संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

रीट कट ऑफ जारी कर दी गई है, कटऑफ देखने का लिंक नीचे सारणी में दिया गया है।

reet official cut off 2021

REET Cut Off Marks 2021

राजस्थान सरकार द्वारा रीट लेवल 2 को रद्द किए जाने के बाद level-1 में सिलेक्ट होना अभ्यर्थी के लिए आसान नहीं होगा।रीट लेवल वन की कटऑफ अब किसी भी समय जारी की जा सकती है। Level 1 के अभ्यर्थी परीक्षा की कट ऑफ का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। एक्सपर्ट्स की मानें तो REET Level 1 कटऑफ कम ही रहेगी, परंतु REET Level 2 रद्द होने के कारण REET Cut Off Marks 2021 इतनी भी कम नहीं होगी कि अभ्यर्थियों का सिलेक्शन सामान्य श्रेणी में 118 अंक पर ही हो जाए।

रीट कट ऑफ की PDF इस टेलीग्राम चैनल पर मिलेगी – जॉइन टेलीग्राम

REET Cut Off Level 1 2021

मारीट लेवल 1 की काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ताजा खबरों के मुताबिक शिक्षा निदेशालय द्वारा अब अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जायेगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद रीट लेवल 1 भर्ती की कटऑफ जारी की जाएगी। रीट लेवल 1 कटऑफ कम ही रहेगी क्योंकि B.ed योग्यता रखने वाले लगभग 9 लाख अभ्यर्थियों के लेवल वन के लिए अयोग्य मान कर बाहर कर दिया गया है और level-1 के लिए केवल बीएसटीसी की योग्यता वाले अभ्यर्थियों को ही योग्य माना गया है। रीट परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थी अब रीट लेवल प्रथम की कट ऑफ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

रीट कट ऑफ जारी होते ही कट ऑफ की PDF हमारे टेलीग्राम पर डाल दी गई है – Join टेलीग्राम

REET Cut Off Latest News

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा की कटऑफ व REET Cut Off Latest News जानने से पहले रीट भर्ती 2021 के पेपर के विषय में अभ्यर्थियों का क्या कहना है, यह जानना आवश्यक है। अभ्यर्थियों के अनुसार रीट पेपर 2021 में शिक्षा मनोविज्ञान के प्रश्नों का स्तर औसतन रहा। इसके अलावा अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत और पर्यावरण अध्ययन का पेपर आसान रहा। लेकिन रीट लेवल 1 में गणित का पेपर सबसे कठिन रहा। अभ्यर्थियों को बता दे कि इस बार level-1 से बीएड अभ्यर्थियों को हटा देने के कारण कट ऑफ सामान्य ही रहेगी। इस बार level-1 में इतिहास के लगभग 75% प्रश्न बोर्ड की पुस्तक से पूछे गए हैं। REET Cut off news today के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े।

रीट कट ऑफ की PDF सबसे पहले इस टेलीग्राम चैनल पर डाल दी गई है– जॉइन टेलीग्राम

REET Cut Off For Other State

रीट भर्ती परीक्षा 2021 में भाग लेने वाले अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों की कटऑफ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सामान्य वर्ग की कटऑफ में ही मान्य होगी। अतः जो अभ्यर्ती राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से संबंधित है, REET Cut Off For Other State सामान्य वर्ग की श्रेणी में आएंगे।

REET Official Cut Off Category Wise

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित रीट भर्ती परीक्षा में सभी केटेगरी की कट ऑफ अलग-अलग रहेगी। अन्य पिछड़ा वर्ग तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग की कटऑफ लगभग समान रह सकती है। बोर्ड द्वारा रीट भर्ती 2021 की कट ऑफ category-wise जारी की जाएगी, अर्थात सभी अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर REET Cut Off Category Wise देखनी होगी। सामान्य श्रेणी की कटऑफ REET Cut off General category लेवल वन के लिए 122 से 129 अंक पुरुष अभ्यर्थी के लिए, तथा महिला भर्ती के लिए 116 से 119 अंक तक रह सकती है।

REET Cut Off PDF- Telegram Channel Join Now

REET Cut off 2021 OBC

सामान्य श्रेणी के बाद सबसे ज्यादा कट ऑफ REET Cut off 2021 OBC के आंकड़े अन्य पिछड़ा वर्ग के ही होंगे। ओबीसी वर्ग में इस बार पुरुष अभ्यर्थियों की कटऑफ लगभग 118 से 122 के मध्य रह सकती है। इसी तरह महिला अभ्यर्थियों की कट ऑफ 110 से 114 अंक के मध्य रह सकती है।

REET Level 1 Cut Off

REET Level 1 Cut Off 2021 EWS

राजस्थान में रीट भर्ती परीक्षा REET Level 1 Cut Off 2021 EWS वर्ग की अनुमानित पुरुष अभ्यर्थी की कट ऑफ 114 से 119 तक तथा महिला अभ्यर्थियों की कट ऑफ 108 से 114 तक अनुमानित मानी जा रही है।

REET Level 1 Cut Off 2021 TSP Area

राजस्थान रीट भर्ती परीक्षा टीएसपी कैटेगरी के अभ्यर्थियों की कट ऑफ की बात की जाए तो यह मैसेज टीएसपी क्षेत्र से 5 से 10 अंक कम रहती है। REET Level 1 Cut Off 2021 TSP Area की कटऑफ की बात की जाए तो अबकी बार भी सामान्य क्षेत्र से 5 से 10 प्रतिशत कम ही रहने की संभावना है।

Rajasthan REET Cut Off 2021 in Hindi

RBSE बोर्ड द्वारा रीट लेवल वन की परीक्षा 26 सितंबर 2021 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित कराई गई थी। रीट लेवल वन भर्ती परीक्षा का आयोजन किए जाने के बाद ही रीट भर्ती को लेकर पूरे राज्य में कुछ ना कुछ विवाद जारी रहे हैं। रीट लेवल 2 भर्ती परीक्षा तो वैसे ही बीच में ही अटक गई है और पूर्णतया रद्द हो चुकी है। अब सभी अभ्यर्थियों को रोजगार की आशा केवल रीट लेवल वन से ही बची है। का संपूर्ण सटीक आंकड़ा नीचे category-wise सारणी में दिया गया है सभी अभ्यर्थी अपनी अपनी कैटेगरी के सामने दिए गए अंको के सटीक आंकड़े देख सकते हैं।

रीट कट ऑफ जारी होते ही कट ऑफ की PDF हमारे टेलीग्राम पर डाल दी जाएगी- Join टेलीग्राम

REET Cut Off Latest News 2022

हमारी टीम द्वारा अभ्यर्थियों के लिये एक्सपर्ट्स की राय पर अनुमानित कटऑफ नीचे उपलब्ध करवा दी गई है, जिसके आधार पर अभ्यर्थी अपना सटीक विश्लेषण कर आगे की तैयारी को सुचारु रुप से चालू रख सकते हैं। REET Official Cut Off 2021 Level 1 जैसे ही विभाग द्वारा लेवल 1 की कट ऑफ जारी की जाएगी तो सबसे पहले हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल के माध्यम से REET Cut Off Latest News आपको तुरंत उपलब्ध करा दी जाएगी।

REET Expected Cut Off 2021

CategoryLevel 1 Male Candidate Cut Off
General130
OBC, MBC127
EWS124
ST110
SC119
Ex Serviceman75

REET Expected Cut Off Level 1 2021

CategoryFemale Candidate Cut Off Marks
General130
OBC, MBC127
EWS124
ST110
SC119
Widow93

How to Check REET Cut Off 2021 level 1

रीट भर्ती परीक्षा की कट ऑफ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। ऑफिशियल कट ऑफ देखने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले नीचे सारणी में दी गई ऑफिशल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके। ऑफिशल साइट पर कट ऑफ जारी करते हैं रीट लेवल वन की कट ऑफ का लिंक एक्टिवेट हो जाएगा। प्लीज एक्टिवेट होने पर सभी अभ्यर्थियों को हमारी टेलीग्राम चैनल पर तुरंत सूचित कर दिया जाएगा। इसलिए सभी अभ्यर्ती हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़ जाएं।

रीट कट ऑफ जारी होते ही कट ऑफ की PDF हमारे टेलीग्राम पर डाल दी जाएगी- Join टेलीग्राम

REET Cut Off Official Website

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट भर्ती परीक्षा की कट ऑफ REET Cut Off Official Website जारी की जाएगी। REET Cut Off Official Website का लिंक नीचे दिया गया है।

REET Cut Off Link

REET Cut Off Download PDF
Cut Off Telegram ChannelClick Here
Cut Off WhatsApp GroupClick Here
HomeExamnity

REET Exam 2022

Rajasthan Upcoming Vacancy 2022: खुसखबरी, रीट भर्ती 2022 व एक लाख भर्तियों को लेकर बजट में ऐलान, यहां देखें

रीट 2021 की कट ऑफ कितनी गई?

राजस्थान रीट परीक्षा 2021 की कट ऑफ सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यरतियों लिए 130 रही है, वही महिला अभ्यरतियों की भी कट ऑफ 130 अंक रही है।

रीट की मेरिट कितनी गई ?

बोर्ड द्वारा रीट की मेरिट लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट सभी केटेगरी की अलग अलग रही। ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों की मेरिट 127 अंक पर रही है।

11 thoughts on “REET Official Cut Off 2021: रीट ऑफिसियल कट ऑफ 130 व 127, यहाँ देखेंं सम्पूर्ण कट ऑफ”

Leave a Comment