Railway Apprentice Recruitment 2021 Apply Online


Apprentice Bharti 2021, Railway Apprentice vacancy 2021, Railway vacancy 2021 12th pass, Railway vacancy 2021 in Hindi, Railway Apprentice 2021 in Hindi

रेलवे अप्रेंटिस भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानने से पहले आप इस नौकरी के बारे में ठीक से जान लेवे। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं इस भर्ती की संपूर्ण जानकारी।

भारतीय रेलवे वर्तमान में कुल 18 ज़ोन में विभाजीत है। जिनमे से 6 ज़ोन में कुल 15,426 पदों पर रेलवे अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

इस भर्ती के द्वारा ईस्टर्न रेलवे ज़ोन, नार्थ रेलवे जोन, साउथ सेंट्रल रेलवे ज़ोन, ईस्ट सेंट्रल रेल्वें ज़ोन, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ज़ोन व वेस्ट सेंट्रल रेलवे ज़ोन को मिलाकर कुल 6 ज़ोन में रेलवे अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती होगी।

Indian Railway Vacancy
Indian Railway Vacancy

रेलवे अपरेंटिस का मतलब क्या होता है?

अप्रेंटिस का मतलब “प्रशिक्षु” अर्थात नौसिखिया होता है। रेलवे में रेलवे अप्रेंटिस का मतलब वह छात्र या वह व्यक्ति होता है, जो क्लास रूम से बाहर जाकर अपने कौशल को बढ़ाएं।

भर्ती से सम्बन्धित सभी जरूरी जानकारी जैसे Online Application की Date, Form fees, आवेदन प्रक्रिया, पदों की संख्या, Age limit, आधिकारिक वेबसाइट जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारिया यंहा उपल्ब्ध करा दी गई है।

Apprentices Recruitment 2021 Selection process

• Aprentice Bharti में उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के किया जायेगा।

• उम्मीदवारों का चयन उनके 10वीं और ITI के प्राप्तांकों के आधार पर को जाएगा।

• मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए 10वीं और ITI दोनों के प्राप्तांको को 50 – 50 प्रतिशत के अनुपात में समान वेटेज के साथ जोड़ कर तैयार किया जाएगा।

Railway Apprentice Bharti 2021 Online Application Last Date

Railway Apprentice Bharti 2021 के लिए आवेदन Railway Recruitment Board की ऑफिशियल साइट पर जाकर किए जा सकेंगे।

सभी भर्तियों की ज़ोन वाइज अंतिम तिथि आपको नीचे दी गई सारणी में बता दी गई है। साथ ही सभी भर्तियों का ज़ोन वाइज नोटिफिकेशन भी आप नीचे दी गई सारणी से डाऊनलोड लर सकते हैं।

Educational Qualification for Railway Apprentice Bharti 2021

• मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10+2 परीक्षा प्रणाली में मैट्रिक या 10वीं कक्षा।

• तकनीकी योग्यता :- एनसीवीटी / एससीवीटी से संबद्ध आईटीआई प्रमाण पत्र।

Medical fitness & Physical standard for Apprentice Bharti

चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करना होगा। सरकार द्वारा अधिकृत चिकित्सक (गज़), जो केंद्र/राज्य के सहायक सर्जन के पद से नीचे का न हो व हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट को मान्य किया जायेगा।

Age Limit for West Central Railway Apprentice Bharti 2021

West Central Railway Apprentice Bharti 2021 के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारीत की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी। तथा सभी आरक्षित वर्गों को रेलवे के आयु में छूट संबंधी नियमों के अनुसार छूट दी गई है।

Application fees for West Central Railway Apprentice Bharti

West Central Railway Apprentice Bharti 2021 के लिए General category और ओबीसी (OBC) category के लिए 100 रूपये Application Fees निर्धारीत कि गई है। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, और महिला उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Important Documents for Railway Apprentice Bharti 2021

• 10वीं की मार्कशीट
• Birth certificate / जन्म प्रमाणपत्र
• ITI Marksheet
• caste certificate / जाती प्रमाणपत्र
• disability certifate ( for person with disability )

Salary of Railway Apprentice post

  • सैलेरी व देय भत्ते भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित ही देय होंगे।

इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी रेलवे की अधिकारिक website पर जाकर आवेदन कर सकतें हैं। सभी भर्तियों की ज़ोन वाइज अंतिम तिथि आपको नीचे दी गई सारणी में बता दी गई है। साथ ही सभी भर्तियों का ज़ोन वाइज नोटिफिकेशन भी आप नीचे दी गई सारणी से डाऊनलोड लर सकते हैं।




Vacancy Name Zone WiseTotal PostsApplication closing dateNotification PDFApply Online Site Link
North Railway309320/10/2021Download Notificationhttp://www.actapr.rrcnr.org/Registration_Form.aspx
Eastern Railway336603/11/2021Download Notificationhttps://apprentice.rrcrecruit.co.in/rrceraprt21/
South Central Railway410303/11/2021Download Notificationhttp://20.198.104.232/register.php
West Central Railway222610/11/2021Download Notificationhttps://wcr.indianrailways.gov.in/
East Central Railway220605/11/2021Download Notificationhttps://recruitmentweb.net/Login.aspx#
South East Central Railway43210/10/2021Download NotificationClosed
Total Posts15426
Railway Apprentice Bharti 2021

Rajasthan Fireman Vacancy 2021 Latest News Apply Now

RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment 2021 Latest Update

Rajasthan Chaprasi Bharti 2021 चपरासी भर्ती Latest Update

Leave a Comment