RSMSSB Fireman Syllabus 2021 Download PDF Assistant Fireman Officer Paper Pattern

RSMSSB Fireman Syllabus 2021 Details Paper Pattern, Fireman Paper Pattern, Fireman syllabus PDF

फायर ऑफिसर भर्ती परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव के रिटर्न और फिजिकल के साथ देना होगा प्रैक्टिकल परीक्षा

33 फीसदी अंक जरूरी, फिर से आवेदन शुरू, 16 तक भरे जाएंगे

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने फायरमैन भर्ती और असिस्टेंट फायर ऑफिसर के आवेदन की डेट को 16 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।

अब अभ्यर्थी फिर से 629 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, परीक्षा दिसंबर में प्रस्तावित है।

RSMSSB चयन बोर्ड ने सिलेबस भी जारी कर दिया है। इस भर्ती में भी RSMSSB ने कई बदलाव किए है।

  • भर्ती में लिखित परीक्षा में न्यूनतम 33 फीसदी नंबर लाने वाले परीक्षार्थियों को ही फिजिकल और प्रैक्टिकल के लिए क्वालिफाइड माना जाएगा।
  • वहीं अनुसूचित जाति और जनजाति के परीक्षार्थियों के लिए 28 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।
  • फिजिकल और प्रैक्टिकल के लिए कैटेगरी वाइज कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी।
  • जबकि लिखित परीक्षा के बाद एक पद के मुकाबले 10 अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • चयन बोर्ड ने इस भर्ती के लिए कुल 629 पदों का नोटिफिकेशन जारी किया है।
  • इसमें 600 पदों पर फायरमैन लिए जाएंगे, जबकि 29 पदों पर सहायक अग्निशमन अधिकारी की भर्ती होगी।
 Fireman Paper Pattern Syllabus
Fireman Paper Pattern Syllabus

Fireman selection process

  • इस भर्ती की लिखित परीक्षा 70 अंकों की होगी।
  • शारीरिक परीक्षा 60 अंकों की होगी।
  • प्रायोगिक परीक्षा 90 अंकों की होगी।
  • यानी शारीरिक व प्रायोगिक परीक्षा 150 अंकों की होगीकुल अंक 220 होंगे। तीनों के अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी।

फायरमैन भर्ती हेतु लिखित परीक्षा कुल 70 अंकों की होगी। लिखित परीक्षा में 2 भाग सम्मिलित है।

प्रथम भाग में सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान, गणित, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, समसामयिक घटनाएं एवं रिजनिंग अर्थात शैक्षणिक योग्यता स्नातक के आधार पर तथा द्वितीय भाग में फायर कोर्स कंटेंट्स सम्मिलित है।

लिखित परीक्षा में प्रथम भाग 25 अंकों का व द्वितीय भाग 45 अंकों का निर्धारित हैं।

लिखित परीक्षा का पेपर 2 घंटे की अवधि मैं संपन्न होगा।

साथ ही फायरमैन के लिए शारीरिक परीक्षा एवं प्रायोगिक परीक्षा भी दो भागों में विभाजित है।

शारीरिक परीक्षा व प्रायोगिक परीक्षा की संपूर्ण जानकारी आपको नीचे दिए गए फायरमैन सिलेबस में दी गई है। आप इसकी पीडीएफ नीचे से डाउनलोड कर ले, वह सावधानी पूर्वक पढ़ लेवें।

Assistant Fireman Officer selection process

  • इस भर्ती की लिखित परीक्षा 70 अंकों की होगी।
  • शारीरिक परीक्षा 60 अंकों की होगी।
  • प्रायोगिक परीक्षा 90 अंकों की होगी।
  • यानी शारीरिक व प्रायोगिक परीक्षा 150 अंकों की होगी
  • कुल अंक 220 होंगे। तीनों के अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी।

शारीरिक परीक्षा व प्रायोगिक परीक्षा की संपूर्ण जानकारी आपको नीचे दिए गए फायरमैन सिलेबस में दी गई है। आप इसकी पीडीएफ नीचे से डाउनलोड कर ले, वह सावधानी पूर्वक पढ़ लेवें।

Who is Eligible for Assistant Fireman Officer and Fireman Post?

  • फायरमैन के लिए 10वीं पास होने के साथ छह महीने की बेसिक एलिमेंट्री फायर ट्रेनिंग किया होना चाहिए॥
  • जबकि असिस्टेंट फायर ऑफिसर किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही नागपुर के नेशनल फायर सर्विस कॉलेज द्वारा संचालित सब ऑफिसर कोर्स या केंद्रीय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य संस्थानों द्वारा संचालित कोई भी समकक्ष कोर्स किया होना चाहिए।

आने वाले समय मे इस भर्ती से सम्बंधित कोई भी अपडेट आपने पर आपको तुरन्त हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम पर सूचित कर दिया जाएगा। आप टेलीग्राम जॉइन करके नोटिफिकेशन ऑन रखें। Join Telegram Channel

Department NameRajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Post NameAssistant Fire Officer & Fireman
Total vacancy629
Total 29 posts for Assistant Fire Officer
and 600 Posts for Fireman
StateRajasthan
Notification (10/08/2021)Click Here
New Notification (05/10/2021)Click Here
Syllabus for Assistant Fireman Officer Download Now
Syllabus for Fireman Download Now
Application starting on18 Aug 2021
Last date to Apply16 Oct 2021
Admit cardComing Soon…
Exam DateComing Soon…
Latest Update Join Telegram Channel
Websitewww.rsmssb.rajasthan.gov.in
Fireman Vacancy 2021

Leave a Comment