RAS Pre Exam Result 2021: रिजल्ट जारी, यहां देखें सबसे पहले

Live News:

आर ए एस प्री परीक्षा 2021 का रिजल्ट 19 नवंबर 2021 को जारी कर दिया गया है। नीचे सारणी में दिए गए लिंक से अभ्यर्थी तुरंत अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

दीपावली बाद आयोग RAS प्री परीक्षा के परिणाम घोषित करने में पूरे जोश से जुट गया था। सभी अभ्यरतियों के लिए राहत की खबर है। जुड़े रहिये एग्जामनिटी शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम चैनल से।

Ajmer से आ रही है इस वक़्त की बड़ी खबर

RAS Pre Exam देने के बाद अभ्यर्थियों को अब RAS Pre Exam Result Date 2021 का इंतजार है। RAS Pre Result 2021 के लिए अब ज्यादा समय का इंतजार करना नहीं पड़ेगा। हालांकि हो सकता है, RAS Mains Exam Date 2021 के लिए आयोग द्वारा ज्यादा समय दे दिया जाए। RAS Pre Exam Result से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको नीचे दी गई है।

RAS Pre Cut Off 2021: अबकी बार कट ऑफ गई 90 पार, यहां देखें सटीक कट ऑफ

वर्ष 2013, 2015 व 2018 में हुई RAS भर्ती का इतिहास भी आपको नीचे दिया गया है। यहां से आप आगे की तैयारी की योजना को सुनिश्चित कर सकते हैं। RAS Bharti 2021 से संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तृत में आपको नीचे दी गई है।

RAS Pre Exam Result 2021 Date
RAS Pre Exam Result 2021 Date

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा RAS Mains के उम्मीदवारों को तैयारी के लिए छह से दस माह का समय मिल सकता है।

पिछली चार परीक्षाओं के ट्रेंड का एनालिसिस करने पर सामने आया है, कि RAS Pre और RAS Mains एग्जाम के बीच 6 से 10 Months का अंतराल रहा है।

RAS 2021 की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर को हो चुका है।

आयोग ने RAS Pre Answer Key भी जारी कर दी है। अब अभ्यर्थियो को RAS Pre Result Date जारी होने व मुख्य परीक्षा के आयोजन की तारीख का इंतजार है।

Rajasthan Public Service Commission ने RAS Pre Exam 2013 का आयोजन 31 अक्टूबर 2015 को किया था। इसके बाद 29 नवंबर 2015 को परिणाम भी जारी कर दिया गया था।

इस परिणाम के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए पात्र घोषित किए गए अभ्यर्थियों की परीक्षा 9 से 12 April 2016 तक आयोजित हुई थी।

वर्ष 2016 और 2018 की परीक्षाओं में मुख्य परीक्षा के लिए पात्र रहे अभ्यर्थियों को सात से 10 महीने का इंतजार करना पड़ा था।

Court Cases बनते है, हर बार बाधा

RAS भर्ती की लगभग सभी परीक्षाएं Court and Low के चक्कर मे पड़ती है और परिणामों के लिए हर बार अभ्यरतियों को लंबा इंतजार करना पड़ता है।

RAS 2013, 2015, 2018 में कब मिली पोस्टिंग?

आरएएस 2013 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आयोग ने 29 नवंबर 2015 को घोषित कर दिया था, परन्तु Court में मामला जाने के कारण RPSC को 18 फरवरी 2016 को इसका परिणाम और आगे बढ़ाना पड़ा।

2016 की भर्ती में भी आरपीएससी को Prelims Exam का परिणाम एक बार फिर Extend करना पड़ा।

2018 की भर्ती परीक्षा का परिणाम दो बार आगे बढ़ाया गया था। प्रीलिम्स का परिणाम 23 अक्टूबर 2018 को जारी किया गया। कोर्ट के आदेश पर पहली बार 13 दिसंबर 2018 तक Result एक्सटेंड किया गया।

इसके बाद 20 दिसंबर 2018 को फिर परिणाम की तिथि को आगे बढ़ाया गया। ये परिणाम एक्सटेंड किए जाने के बाद ही आयोग 25 व 26 जून 2019 को RAS Mains Exam का आयोजन कर पाया।

RAS भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थी 2013 2015 व 2018 में पोस्टिंग का इंतजार करते करते उन्हें ढाई से 3 वर्ष व कभी-कभी साढ़े 3 वर्ष का भी इंतजार करना पड़ा है।

राजस्थान में 18381 पदों पर चपरासी भर्ती हेतु नोटिफिकेशन व सम्पूर्ण जानकारी यहां देखें

Rajasthan Public Service Commission ने अब 10 नवंबर तक Answer-Key पर आपत्तियां मांगी

RAS Pre Exam Result Date 2021

आरपीएससी द्वारा अब RAS Pre Exam 2021 परीक्षा के परिणाम घोषित करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अभ्यर्थियों से आंसर-की पर 10 नवंबर तक Objection (आपत्तियां) मांगी गई हैं।

इन आपत्तियों के मिलने के बाद Rajasthan Public Service Commission इनकी Subject Expert’s से जांच करवाएगा। इसके बाद फाइनल आंसर की जारी होगी।

फाइनल आंसर-की के बाद ही RAS Pre Result 2021 date जारी किया जाएगा। इस बार माना जा रहा है कि इस महीने में ही RAS Pre 2021 Result जारी किया जा सकता है।

UPSC व RPSC में परिणाम को लेकर अंतर

यूपीएससी में Pre व Mains की Date पहले ही तय होती हैं। कैलेंडर जारी कर UPSC तारीखों की घोषणा कर देता है। जिससे उम्मीदवारों को पता रहता है, कि उनका Mains Exam कब होगा। आरपीएससी में ऐसा कभी नहीं होता।

RAS Pre Exam Result 2021 Download Link

Department NameRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Department HQAjmer, Rajasthan
Post NameRAS (Rajasthan Administrative Service) & Others
Total No. of Post988
Total Application6.51 लाख
StateRajasthan
Official NotificationClick Here
Notification date20 July 2021
Application started on4 August 2021
Last date to apply2 Sep 2021
Exam date27 oct 2021
Admit CardDownload Now
SSO Log InClick Here
RAS Pre Exam 2021 Syllabus Hindi SyllabusClick Here
RAS Pre Exam 2021 Syllabus English SyllabusClick Here
RAS Previous year Paper PDFDownload Now
Notification 01/11/2021Download Now
Official Answer KeyDownload Now
RAS Pre Result 2021 Click Here
शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुपJoin Now
Official Websitehttps://rpsc.rajasthan.gov.in/

RAS Pre Exam 2021 Result जारी होते ही सबसे पहले आपको हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनलशिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप पर सूचित कर दिया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थियों से निवेदन है, वह अपनी तैयारी सुचारू रखें व रिजल्ट से संबंधित समाचार देखने में रोजाना अपना समय बर्बाद ना करें।

हमारे शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप या शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के बाद नोटिफिकेशन ऑन रखें, ताकि जब भी रिजल्ट आये आपको तुरन्त पता चल जाए।

Important Links-

REET Cut Off 2021: अबकी बार कट ऑफ गई 127 के पार, यहां देखें सम्पूर्ण कट ऑफ

राजस्थान में 18381 पदों पर चपरासी भर्ती हेतु नोटिफिकेशन व सम्पूर्ण जानकारी यहां देखें

Rajasthan Patwari Cut Off 2021: OBC General SC/ST EWS Cut Off यहाँ देखें

RAS Pre Cut Off 2021: अबकी बार कट ऑफ गई 90 पार, यहां देखें सटीक कट ऑफ

Rajasthan SI Exam Result 2021: परीक्षा परिणाम व कट ऑफ

RPSC 1st Grade Teacher Vacancy 2021: भर्ती नोटिफिकेशन व सम्पूर्ण जानकारी

Rajasthan Patwari Cut Off 2021: OBC General SC/ST EWS Cut Off यहाँ देखें

RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment 2021 Latest Update Exam Date

Leave a Comment