RAS Pre Exam Result 2021: रिजल्ट जारी, यहां देखें सबसे पहले

Live Update:

RAS मुख्य परीक्षा को लेकर 23 नवंबर 2021 को शाम तक नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है सूत्रों के हवाले से यह खबर प्राप्त हुई है कि RAS मेंस की परीक्षा फरवरी 2022 में आयोजित की जाएगी।

RAS प्री परीक्षा 2021 का रिजल्ट 19 नवंबर 2021 को जारी कर दिया गया है। नीचे सारणी में दिए गए लिंक से अभ्यर्थी तुरंत अपना रिजल्ट देख सकते हैं।।

कुल आवेदन- 6.48 लाख

परीक्षा में शमिल हुये कुल अभ्यरतियों की संख्या- 3,20,034 (49.37%)

परीक्षा में अनुपस्थित हुये कुल अभ्यरतियों की संख्या- 3,28,147 (51.63%)

यह भी पढें:- RAS Kaise Bane

RAS Pre Result date 2021
RAS Pre Result date 2021

Old News-

प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज प्रक्रिया 8 नवम्बर से शुरू-

RAS प्री परीक्षा 2021 की आंसर की 3 अक्टूबर 2021 को जारी कर दी गई है। ऑफिशल आंसर की PDF डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे सारणी में पीडीएफ उपलब्ध करवा दी गई। राजस्थान लोक सेवा द्वारा आयोजित आर ए एस परीक्षा की ऑफिशियल आंसर की जारी कर दी गई है आयोग ने दिनांक 8 नवंबर 2021 से दिनांक 10 नवंबर 2021 को मध्य रात्रि तक सभी अभ्यर्थियों को आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवाने का समय दिया है।

सम्पूर्ण जनाकारी नीचे पढ़ें।

आयोग ने प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क सौ रुपए निर्धारित किया है।

उत्तरकुंजी में 150 प्रश्नों में से 4 प्रश्न डिलीट कर दिए गए हैं। अब अंकों की गणना 146 प्रश्नों में की जाएगी।

ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई- मेल से अथवा फोन नम्बर 9352323625 व 7340557555 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

RAS Pre Exam Result लेटेस्ट न्यूज़

आइए जानते है वर्तमान में RAS भर्ती को लेकर आयोग में क्या हलचल हो रही है।

27 oct को आयोजित आरएएस-2021 की प्रारंभिक परीक्षा की ओएमआर शीट आयोग पहुंच गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह सामग्री यहां लाई गई।

RAS प्री परीक्षा राजस्थान के सभी जिलों के साथ ही उपखंड स्तर पर भी आयोजित की गई थी।

RAS Mains Pervious Year Exam Paper All PDF Download Now

RPSC 1st Grade Teacher Vacancy 2021: भर्ती नोटिफिकेशन व सम्पूर्ण जानकारी

परीक्षा समापन के बाद से ही परीक्षा सामग्री का अजमेर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।

27 oct को भी पूरी रात तक OMR शीट आयोग पहुंचती रही।

दूसरे दिन भी विभिन्न जिलों से OMR पहुंचने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया। जयपुर, पाली, झुंझुनूं, बीकानेर के अलावा अजमेर की परीक्षा सामग्री पहुंची।

परीक्षा सामग्री जिन वाहनों में लाई गई उनके साथ भी पुलिस कर्मी भी ड्यूटी पर थे।

आयोग द्वारा इस सामग्री को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में आयोग में सुरक्षित रखवाया गया है।

RAS Pre Result date

शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के बाद आयोग अब पूरे तरीके से RAS प्री के रिजल्ट को जारी करने में लग गया है। हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा सभी भर्तियों को जिस गति से संपन्न करवाया जा रहा है, उस हिसाब से यह अनुमान है कि परीक्षाओं के परिणाम भी जल्द से जल्द जारी करवाए जाएंगे।

बेरोजगारों की भारी मांग के पश्चात सरकार भी नई से नई भर्तियां जारी कर रही है, जैसे कंप्यूटर अनुदेशक। वर्तमान में राजस्थान सरकार पिछले कुछ वर्षो की अपेक्षा भर्तियों को गति देने में रुचिकर दिखाई दे रही है।

RAS Pre Result

वास्तव में राजस्थान सरकार का वर्तमान स्वरूप देखा जाए तो अबकी बार मेंस परीक्षा के लिए अभ्यरतियों को तैयारी करने का ज्यादा समय नही मिल पायेगा। RPSC प्री का रिजल्ट अनाउंस करने में ज्यादा समय नहीं लेगा।

दो से ढाई महीने के अंतराल में परिणाम जारी होने का समय माना जा रहा है।

इसलिए RAS प्री परीक्षा दे चुके अभ्यरतियों को निरन्तर तैयारी में लगे रहना चाहिए।

अबकी बार भर्तियों को ज्यादा समय तक लंबित नहीं रखा जाएगा। Join शिक्षा समाचार WhatsApp Group Click Here

Department NameRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Department HQAjmer, Rajasthan
Post NameRAS (Rajasthan Administrative Service) & Others
Total No. of Post988
Total Application 6.51 लाख
StateRajasthan
Official NotificationClick Here
Notification date20 July 2021
Application started on4 August 2021
Last date to apply2 Sep 2021
Exam date27 oct 2021
Admit CardDownload Now
SSO Log InClick Here
RAS Pre Exam 2021 Syllabus Hindi SyllabusClick Here
RAS Pre Exam 2021 Syllabus English SyllabusClick Here
RAS Previous year Paper PDFDownload Now
Notification 01/11/2021 Download Now
Official Answer Key Download Now
ResultClick Here
शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप Join Now
Official Websitehttps://rpsc.rajasthan.gov.in/
RAS Exam Latest News

RAS Mains exam Date 2021

आरपीएससी द्वारा परिणाम में अधिकतम 2 महीने की अवधि भी माना जाए तो भी मेंस परीक्षा को लेकर अभी 4 से 5 महीने न्यूनतम मिल सकते हैं। RAS Mains exam Date 2021 का आयोजन मार्च से अप्रैल तक हो सकता है।

RAS Mains Pervious Year Exam All Paper Download PDF

RAS Pre Result date 2021

आर ए एस भर्ती परीक्षा से संबंधित सभी अभ्यर्थियों को इस परीक्षा से संबंधित ताजा खबर आपको हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल या शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप पर तुरंत प्रदान कर दी जाती है। अतः आप ताजा खबरों के लिए इंटरनेट पर ज्यादा समय खराब ना करें व अपनी पढ़ाई को सुचारू रखें।

आप हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के बाद उसका नोटिफिकेशन ऑन रखें, ताकि इस भर्ती परीक्षा से संबंधित कोई भी ताजा खबर आने पर आपको तुरंत पता चल जाए।

5 thoughts on “RAS Pre Exam Result 2021: रिजल्ट जारी, यहां देखें सबसे पहले”

  1. I got 45 marks in ras pre exam in OBC PH (Low Vision) category. What am I eligible for ras mains exam??

    Reply

Leave a Comment