भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड द्वारा BPNL Jobs का आयोजन किया जा रहा है। BPNL recruitment 2021 परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्ती घर से ही बैठे-बैठे परीक्षा दे सकते हैं। बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी प्राप्त करने का यह सबसे अच्छा और आसान मौका है।
कुल 2325 पदों पर भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती से संबंधित All Details नीचे दी गई है। सभी इच्छुक applicant कृपया Examnity के इस Article को ध्यानपूर्वक पढ़े।

Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2021: Education Qualification
योजना संचार Officer के लिए आवेदक की education qualification मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना आवश्यक है तथा मार्केटिंग क्षेत्र में अनुभव रखने वाले आवेदक को सलेक्शन में प्राथमिकता दो जाएगी।
प्रसार Officer के लिए आवेदक की education qualification भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए साथ ही मार्केटिंग में डिप्लोमा या marketing में कार्य करने का अनुभव होने पर आवेदक को Selection में प्राथमिकता दी जाएगी।
शिक्षा समाचार प्राप्त करने के लिए Join WhatsApp Group
योजना सहायक के Total Posts 1875 भर्ती प्रक्रिया संपन्न होगी। योजना सहायक के पद को प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से किसी भी विषय में दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। यदि अभ्यर्थी के पास मार्केटिंग में diploma courses प्राप्त है, या marketing क्षेत्र में अनुभव भी रखता हो तो उसको Selection में वरीयता दी जाएगी।
Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021: नोटिफिकेशन व परीक्षा तिथि, यहां देखें पूरी जानकारी
BPNL recruitment 2021: selection process
Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2021 में selection होने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार में भाग लेना होगा लिखित परीक्षा व interview दोनों 50 अंकों का होगा लिखित परीक्षा व interview में न्यूनतम 36% अंक लाना आवेदक के लिए अनिवार्यता है।
bhartiya pashupalan nigam ltd Bharti 2021: आयु सीमा
योजना संचार अधिकारी के लिए applicant की आयु सीमा 25 से 45, योजना प्रसार अधिकार व रोजगार सहायक के लिए applicant 21 से 40 आयु के मध्य होनी चाहिए।
शिक्षा समाचार प्राप्त करने के लिए Join WhatsApp Group
BPNL recruitment 2021: Apply online
भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड भर्ती 2021 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 500 से ₹900 के मध्य आवेदन शुल्क देना होगा।
BPNL Recruitment 2021 में ज्यादा अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाते हैं, जिसकी वजह से सिलेक्शन होने का चांस ज्यादा होता है।
BPNL jobs apply last date
भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड मे आवेदन करने के लिए apply last date 30/11/2021 रात्रि 11:59 बजे तक है।
BPNL Recruitment 2021: Exam date
Bhartiya Pashupalan Nigam ltd vacancy 2021 की exam date ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के 1 माह बाद conduct की जाएगी। Exam date की सूचना आवेदक को registered mobile number व E-Mail id पर भेज दी।
Job | BPNL Recruitment 2021 |
Official Notification | BPNL recruitment 2021 notification pdf |
Total posts | 2325 |
BPNL Recruitment 2021 official website | https://www.bharatiyapashupalan.com/ |
शिक्षा समाचार | Join WhatsApp Group |
शिक्षा समाचार | Join telegram Channel |
Bhartiya Pashupalan Nigam Limited Recruitment 2021 से संबंधित संपूर्ण जानकारी व भारतीय रोजगार Information तुरन्त प्राप्त करने के लिए Join WhatsApp group & Join telegram Channel से जुडें रहीये।
BPNL Recruitment 2021 official website
BPNL recruitment 2021 official website पर जाने के लिए क्लिक करें।
Village bandikui. Th. Hadasa diss.dausa
Other states bhi kar sakte hai kya apply
Other states ke bhi kar sakte hai kya apply
Ravi Kumar