राजस्थान पुलिस में वर्दी का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए Rajasthan Police Constable Bharti 2021 के तहत एक सुनहरा अवसर है। Rajasthan Police Constable Bharti 2021 के ऑनलाइन Application form विभाग की Official Site पर शुरू हो गए है। सरकारी नौकरी पाने के लिए अब अभ्यर्थियों को जी-जान से मेहनत शुरू कर देनी चाहिए।
अपनी तैयारी शुरू करने से पहले राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए पेपर का पैटर्न कैसा होगा, किस तरह के प्रश्न परीक्षा में पूछें जायेंगे और किन–किन विषयों और कौन कौनसे टॉपिक्स से Questions पूछें जायेंगे इन सब बातों की जानकारी होना आवश्यक है। आज Examnity के इस article में हमने इन्हीं सब बातों पर चर्चा की जाएगी। परीक्षा से सम्बन्धित All Details नीचे Provide कराई गई है।
राजस्थान Police Constable Bharti 2021 की तैयारी करने वाले अभ्यरतियों के लिए Rajasthan Police Constable Notes in Hindi भी निचे उपलब्ध करवा दिए गए है।

Rajasthan Police Constable Bharti 2021 Paper Pattern
राजस्थान Police Constable Recruitment 2021 के Paper Pattern में इस साल थोड़ा सा बदलाव किया गया है। इस बार भी परीक्षा में पिछले पेपर की तरह ही कुल 150 Questions होंगे। लेकिन इस बार हर Question आधे अंक का ना होकर प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का निर्धारीत किया गया है। अतः पेपर कुल 150 अंको का होगा।
परीक्षा में चार अलग-अलग Subjects के प्रश्न पूछे जायेंगे।
Rajasthan Constable Syllabus & Important Topic List 2022
Rajasthan School Chaprasi Bharti 2021: नोटिफिकेशन, वेतन व सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखें
Reasoning and Computer Aptitude: 60 Questions
General Knowledge, General Science तथा Current Affairs: 35 Questions
Knowledge about Crimes Against Woman and Children Legal Provisions: 10 Questions
राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल राजनीति एवं आर्थिक स्थिति आदि: 45 Questions
इस तरह कुल 150 Questions पूछे जायेंगे तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा अतः पेपर कुल 150 अंको का होगा।
Rajasthan Police Constable Notes in Hindi
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की सुदृढ़ तैयारी करने के लिए व नए सिलेबस पर आधारित नोट्स डाउनलोड करने के लिए नीचे सारणी देखें। सभी अभ्यर्ती नीचे दी गई सारणी से Rajasthan police constable notes pdf download कर सकते हैं।
Handwritten Notes in Hindi
Rajasthan LDC Bharti 2021: नोटिफिकेशन, सिलेबस व परीक्षा तिथि की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखें
कंप्यूटर + सामान्य विज्ञान + तर्क शक्ति | Download Notes |
इतिहास + संस्कृति + भूगोल + राजव्यवस्था (भारत) | Download Notes |
इतिहास + संस्कृति + भूगोल + राजव्यवस्था + महिला एवं बाल अपराध + विविध | Download Notes |
Rajasthan Police Constable Bharti 2021 Syllabus PDF in Hindi
Reasoning Syllabus
Rajasthan Police Constable Bharti 2021 Syllabus PDF In Hindi सभी अभ्यर्थियों की तैयारी में मदद करने के लिए Examnity द्वारा Rajasthan Police Constable Bharti 2021 Syllabus नीचे Article में उपलब्ध कराया गया है।
Rajasthan Police Constable Bharti 2021 Syllabus में तार्किक योग्यता तथा कंप्यूटर का भार सर्वाधिक रखा गया है। इस सेक्शन में से सबसे ज्यादा 60 प्रश्न पेपर में पूछे जायेंगे। इसके अंतर्गत आने वाले विषय निम्नानुसार है।
कोडिंग और डिकोडिंग, घड़ी और कैलेंडर, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, समस्या को सुलझाना, समरूपता, रैंकिंग, निर्णय लेना, स्थानिक उन्मुखीकरण, दृश्य स्मृति, रिश्ता, विश्लेषण, अंक गणितीय तर्क, अंतरिक्ष दृश्य, अंकीय वर्गीकरण, कथन निष्कर्ष आदि।
राजस्थान में आने वाली सभी भर्तियों की जानकारी के लिए व शिक्षा जगत की सम्पूर्ण खबरें तुरन्त प्राप्त करने के लिए शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल व शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़े।
Basic Computer Questions
कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम, नेटवर्किंग सिस्टम, साइबर सिक्यॉरिटी, एमएस ऑफिस, वायरस, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी आदि।
General Knowledge, General Science तथा Current Affairs
करंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, आर्थिक स्थिति, पंचवर्षीय योजनाएं, कला एवं संस्कृति, जीव विज्ञान, मानव बीमारियां, प्रसिद्ध वयक्तित्व, खेल, इंडियन नेशनल मूवमेंट आदि।
महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध से संबंधित वैधानिक प्रावधान का ज्ञान:
सामाजिक मोर्चे पर जागरूकता, दोषियों के खिलाफ कानूनी प्रावधान, बाल और महिला सुरक्षा उपाय, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध से संबंधित विभिन्न कानून और अधिनियम
शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
राजस्थान का इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, राजनीति, संस्कृति और राजस्थान की कलाएँ:
इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और कला, मेले, त्यौहार, लोक नृत्य, रीति-रिवाज, महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल, राज्य व्यवस्था, जलवायु, नदियाँ, झीलें, राजस्थान करंट अफेयर्स और विविध।
Important Links –
Rajasthan Police Constable Syllabus & Paper Pattern | Download PDF |
Handwritten Notes Source | Infusion notes |
शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप | Click Here |
शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल | Click Here |
राजस्थान की सभी भर्तियों की Information तुरन्त प्राप्त करने के लिए Join WhatsApp group & Join telegram Channel से जुडें रहीये।