राजस्थान के स्कूलों में नौकरी पाने का Rajasthan Peon Bharti 2021 सबसे सुनहरा मौका अब जल्द ही आने वाला है। बेरोजगारों के लिए नौकरी पाने का इससे सुनहरा अवसर और कुछ नहीं हो सकता। राजस्थान सरकार द्वारा Rajasthan School Chaprasi Bharti 2021 प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी करने के आदेश दे दिए हैं।
Rajasthan School Peon Recruitment 2021 भर्ती प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी आपको नीचे दी गई है, सभी अभ्यर्ती इसे ध्यानपूर्वक पढ़े।

Rajasthan School Chaprasi Bharti 2021
राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा जी ने हाल ही में यह बताया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अर्थात Rajasthan School Peon Bharti 2021 के 25859 पद मंजूर किए गए हैं। इनमें से 18381 पद पर भर्ती जारी की जा रही है। अभी वर्तमान में राजस्थान में चपरासी के 18,381 पद रिक्त है।
राजस्थान पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा जी ने बताया कि खाली पड़े पदों पर भर्ती के लिए कई बार वित्त विभाग की मंजूरी लेने की कोशिश की गई थी, अब जाकर इस भर्ती हेतु मंजूरी मिलने के बाद इसकी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है।
शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप Join Now
Rajasthan School Chaprasi Bharti Notification
विभाग द्वारा जल्द से जल्द Rajasthan School Chaprasi Bharti Notification दिसम्बर 2021 में जारी किया जाना संभावित है।
Rajasthan School Peon Bharti का नोटिफिकेशन व इस भर्ती से संबंधित कोई भी ताजा खबर आने पर आपको तुरंत हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल व शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप पर सूचित कर दिया जाएगा।
RPSC 2nd Grade Teacher vacancy
Rajasthan Chaprasi Bharti Syllabus
राजस्थान सरकार द्वारा Rajasthan Chaprasi Bharti 2021 Syllabus के लिए नीचे दिया गया सिलेबस होना पूर्णतः सम्भावित है।
Rajasthan Peon Bharti 2021 Syllabus हेतु एक पेपर के माध्यम से सलेक्शन किया जा सकता है।
Rajasthan School Peon Bharti परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान व मानसिक योग्यता के साथ ही हिंदी व इंग्लिश के कुल 150 प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
परीक्षा के लिए कुल 3 घण्टे का समय निर्धारित किया जाना संभावित है।
Rajasthan Chaprasi Bharti 2021 Qualification
Rajasthan School Peon Bharti भर्ती हेतु पूर्व में शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) पांचवी पास रखी गई थी, परंतु अब इन नियमों में बदलाव कर राजस्थान सरकार द्वारा शैक्षणिक योग्यता को दसवीं पास किया जा सकता है। आवेदनकर्ता की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य रखी जा सकती है।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि 1999 के नियम के मुताबिक चपरासी के लिए शैक्षणिक योग्यता सिर्फ पांचवी पास रखी गई थी, परंतु अब इसे बढ़ाकर दसवीं पास किया जाने की संभावना है।
शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
Rajasthan School Chaprasi Salary
Rajasthan Chaprasi पदों के लिए अनुमानित वेतन ₹15,600 से 20,200 निर्धारित किया जा सकता है। school chaprasi salary in Rajasthan ग्रेड पे 5400 हो सकता है।
जहां राजस्थान में 18381 पदों पर चपरासी की भर्ती की जानी है, वहां पर 312 सेवानिवृत्त कर्मचारी भी कार्यरत हैं। जिन का वेतनमान हमारे बताए अनुसार ही देय है।
अतः राजस्थान सरकार द्वारा Rajasthan school chaprasi vacancy 2021 भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए चपरासियों के लिए यही वेतनमान रखा जा सकता है।
Important Links-
Rajasthan school chaprasi vacancy 2021
Post Name | School Chaprasi |
Total Posts | 18,381 |
State | Rajasthan |
Notification | Coming Soon… |
Syllabus | Coming Soon… |
शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल | Join Now |
शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप | Join Now |
राजस्थान में आने वाली भर्तियों के नोटिफिकेशन | Download Now |
शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल व शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़े।
TSP st category ke liye kitne post Hogi shaikshnik yogyata qualification honi chahie please reply sir🙏🙏🙏🙏🙏