Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Merit List 2021: मेरिट लिस्ट की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखें

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Merit List 2021: राजस्थान सरकार द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के इच्छुक मेधावी अभ्यर्थियों की तैयारी में सहायता करने के लिए शुरू की गई Anuprati Coaching Yojana की मेरिट लिस्ट अब जारी की जा रही है। पहली बार शुरू हो रही योजना में 10,000 अभ्यर्थियों को Free coaching सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। Anuprati Coaching Yojana Merit List 2021 दिसंबर के प्रथम सप्ताह में जारी की जा रही है।

अभ्यर्थियों के लिए मेरिट लिस्ट से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में नीचे दी गई है।

anuprati coaching yojana rajasthan 2021
Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Merit list 2021

Rajasthan Anuprati Coaching Yojana Merit List 2021

Anuprati Coaching Yojana Merit List 2021 के लिए 103086 छात्रों ने आवेदन किया है। हालांकि पहली बार शुरू हो रही हो जाना 10000 छात्रों को ही प्रिय में कोचिंग सुविधा मिलेगी। योजना का लाभ उठाने के लिए IAS, RAS से लेकर Rajasthan Constable Bharti के अभ्यार्थियों के काफी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए है। जबकि क्लैट तथा REET के लिए आवेदन कम आए है।

Anuprati Coaching Yojana Rajasthan

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Merit List 2021 के तहत कोचिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए जयपुर में सबसे ज्यादा 11,316 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जबकि राजसमंद जिले में सबसे कम आवेदन आए है।

Anuprati Coaching Yojana Merit list 2021 का रिजल्ट अब कभी भी जारी किया जा सकता है। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2021 की मेरिट लिस्ट Anuprati Coaching Yojana official site पर जारी होते ही, हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनलशिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप पर तुरंत सुचना दे दी जाएगी। तथा मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल लिंक भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। cm anuprati coaching yojana merit list के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को उच्च स्तर तथा नामी कोचिंग संस्थानों द्वारा फ्री कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Anuprati coaching merit list: किन संस्थाओं में मिलेगी कोचिंग?

मुख्यमंत्री anuprati coaching yojana rajasthan 2021 के लिए कुल 45 संस्थान सूचीबद्ध किए गए हैं। योजना के लिए उन नामी संस्थानों को चुना गया है, जिनके कम से कम 5 छात्र पिछली कक्षाओं में टॉप 100 में सेलेक्ट हुए हैं। क्लैट, इंजीनियरिंग तथा मेडिकल के अभ्यार्थियों की मेरिट लिस्ट 10वीं कक्षा के अंकों तथा अन्य परीक्षाओं की कोचिंग में 12वीं के अंकों व अन्य पात्रता के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी।

शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप Join Now

कौन–कौनसी भर्तियों तथा कोर्सेज के लिए मिलेगी फ्री कोचिंग?

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत आईएस आरएस से लेकर एसआई, पटवारी, कांस्टेबल, रिट, नीट तथा जेईई को शामिल किया गया है। तथा इनके लिए 10 हजार सीटें आवंटित की गई है। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत अगले साल से सीए तथा सीएस के लिए भी सीटें उपलब्ध कराई जाएगी।

ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यहां देखें

Anuprati coaching merit list: किन छात्रों को मिलेगी फ्री कोचिंग?

Anuprati Coaching Yojana Merit List 2021 के तहत ऐसे छात्रों को फ्री कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिनकी पारिवारिक आय ₹800000 प्रति वर्ष से कम है। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2021 के तहत जो छात्र अन्य जिलों में पढ़ेगे और नामी संस्थानों की कैटेगरी में सेलेक्ट होंगे उन्हें रहने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। योजना के तहत अलग-अलग भर्तियों के लिए 4 माह से लेकर 2 साल तक की कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी तथा एक छात्र को एक ही बार मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए सरकार ₹250000000 खर्च कर रही है।

शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप Join Now

किस परीक्षा के लिए कितनी सीटें है?

Anuprati Coaching Yojana Merit List 2021 के तहत फ्री कोचिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए लगभग 100000 छात्रों ने आवेदन किया है। जिनमें से 10000 छात्रों को फ्री कोचिंग की सुविधा मिलेगी। Anuprati Coaching Yojana के तहत विभिन्न परीक्षाओं के लिए सीटों की संख्या निम्न प्रकार है।

Exam NameTotal Seat
RAS200
IAS500
SI तथा समकक्ष 800
Patwari, जूनियर असिस्टेंट तथा समकक्ष1200
REET 20211500
NEET/JEE4000
CLAT Exam1000

Anuprati coaching merit list: आवेदन करने के बाद क्या होगा, कैसे होगा चयन ?

अभ्यर्थी द्वारा ई-मित्र / SSO ID से ऑनलाईन किये गये आवेदन उसकी श्रेणी के आधार पर संबंधित विभागीय जिलाधिकारी को अग्रेषित हो जायेगा।

संबंधित विभागीय जिलाधिकारी द्वारा ऑनलाईन प्राप्त आवेदन की जॉच कर 15 दिवस में अनुमोदित / निरस्त कर दिया जायेगा।

VDO Exam Practice Set: यह है ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा के लिये सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर, यहां देखें

अनुमोदित आवेदन पत्रों की निर्धारित तिथि को संबंधित निदेशालय द्वारा ऑनलाईन व्यवस्था से जिलेवार, वर्गवार, परीक्षावार, निर्धारित लक्ष्य अनुसार मैरिट जारी कर सूची संबंधित कोचिंग संस्थान को स्वतः प्रेषित हो जावेगी।

चयनित अभ्यर्थी द्वारा आवंटित कोचिंग संस्थान में निर्धारित अवधि में उपस्थिति दी जावेगी। जिसकी ऑनलाईन उपस्थिति रिपोर्ट कोचिंग संस्थान द्वारा सम्बधित निदेशालय को प्रेषित की जावेगी।

अभ्यर्थी द्वारा उक्त mukhyamantri anuprati coaching yojana merit list 2021 में एक बार चयनित होने पर पुनः चयन नही किया जाएगा।

कोचिंग हेतु चयनित अभ्यर्थी द्वारा कोचिंग नहीं किये जाने की स्थिति में उचित कारणों के आधार पर आयुक्त/निदेशक द्वारा पुनः अनुमत किया जा सकेगा।

Important Links-

Yojana Nameराजस्‍थान CM अनुप्रति योजना/Mukhyamantri Anuprati coaching yojana
GovtRajasthan Govt
Notification PDFDownload Now
Notification Date 15 Oct.Download Now
Merit ListComing Soon…
शिक्षा समाचारJoin WhatsApp group
शिक्षा समाचारJoin Telegram Channel
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://sje.rajasthan.gov.in/

Anuprati coaching merit list 2021

mukhyamantri anuprati coaching yojana merit list 2021 लिस्ट जारी होते ही आपको तुरंत हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनलशिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप पर सूचित कर दिया जाएगा।

Leave a Comment