RRB Group D Exam Date 2021: अब जल्द होगी एग्जाम, यहां देखें सम्पूर्ण जानकारी

RRB Group D भर्ती के हालात देखकर लगता है, जैसे रेलवे भर्ती बोर्ड अभ्यर्थियों को नौकरी का अपना दिखा कर और फॉर्म फीस के नाम पर मोटी रकम वसूल करके अब भूल गया है, कि भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कराना भी जरूरी होता है।

RRB Group-D 2021 Exam (RRC 01/2019) Notification फ़रवरी 2019 में जारी किया गया था। 18 Nov 2021 को नोटिफ़िकेशन जारी किए 1000 दिन पूरे हो गए है। लेकिन अभी तक RRB Group D Exam Date 2021 से संबंधित कोई भी अपडेट जारी नहीं किया गया है।

अब Group D Exam Date 2021 को लेकर Twitter पर हलचल शुरू हो गई है। परीक्षा तिथि से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Railway group d exam date Latest update
RRB group D exam date 2021

RRB group D exam Date 2021

RRB Group D Exam 2021 की परीक्षा में देरी का एक अहम कारण है छात्रों में एकता की कमी छात्र SSC वाले छात्र, रेलवे वाले छात्र और बैंक वाले छात्रों में विभाजित हो जाते हैं। SSC के अंदर ही , CGL वाले, CHSL वाले MTS वाले etc में विभाजित हैं। जबकि सभी की समस्या एक ही है, समय से परीक्षा का ना होना।

आजकल छात्र भी काफी राजनीतिक हो गए है।, छात्रों की एक ही राजनीति होनी चाहिए, परिक्षाएं सही रूप से चले। इसके लिए अगर आवाज़ उठाना पड़े तो आपसी मतभेद भूलकर छात्र धर्म का ही पालन करना चाहिए।

RRB Group D Exam Date Released 2021 News

Railway group D exam Date New Update

अनुमान है कि RRB Group D Exam 2021 का आयोजन दिसंबर में किया जा सकता है। RRB Group D Bharti से सम्बन्धित सभी जरूरी जानकारी जैसे RRB Group D Syllabus 2021 for RRC Level-1, Paper Pattern, Syllabus, selection process आदि इस आर्टिकल में उपलब्ध करा दी गई है।

SSC, रेलवे व बैंक की तैयारी करने वाले हजारों अभ्यर्ती हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनलशिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े हुए हैं।

RRB Group D Exam शेड्यूल जल्दी से जारी किया जाए, इसके लिए 18 नवंबर को Aspirants द्वारा ट्विटर पर एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सभी छात्रों को आगे आकर भाग लेना चाहिए, और अपनी आवाज को सरकार और भारी विभाग के कानो तक पहुंचाने में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।

RRB Group D 2021 Vacancy

Railway Group D Recruitment के लिए नोटीफिकेशन वर्ष 2019 में जारी किया गया था। जिसमें RRB Group D के लगभग 1,03,769 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। RRB Group D Bharti के लिए लगभग 2 करोड़ 90 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। और अब सभी अभ्यर्थी परीक्षा के इंतजार में बैठे है।

Join शिक्षा समाचार WhatsApp Group Click Here

RRB Group D 2021 Syllabus & Selection Process

RRB Group D Bharti के लिए चयन की प्रक्रिया को विभिन्न चरणों में बांटा गया है। मुख्यत: चयन प्रक्रिया के 6 चरण है।

  1. CBT (प्रीलिम्स परीक्षा)
  2. मुख्य परीक्षा
  3. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  4. दस्तावेज सत्यापन
  5. चिकित्सक जांच
  6. अंतिम चयन सूची

RRB Group D Bharti 2021 के पहले चरण की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे, तथा कुल 90 मिनट का समय दिया जायेगा। प्रत्येक गलत उतर के लिए 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जायेगी।

गणित 25 प्रश्न
रीजनिंग 30 प्रश्न
समान्य विज्ञान 25 प्रश्न
सामान्य जागरूकता एवं करेंट अफेयर्स 20 प्रश्न

RRB Group D Exam Pattern

SubjectsNo. Of QuestionsMarksDuration
General Science2525
Mathematics2525
General Intelligence and Reasoning3030
General Awareness and Current Affairs2020
Total Marks10010090 Minutes

RRB/RRC Group D Level-1 Syllabus 2021

RRB Group D Syllabus: General Intelligence and reasoning

Reasoning, Analogies, Coding-Decoding, Relationships, Jumbling, DI & Sufficiency, Similarities & Differences, Classifications, Statement- Argument & Assumptions, Alphabetical Series, Mathematical Operations, Syllogism, Venn Diagram, Conclusion, Decision Making, Numerical Series, Analytical Reasoning, Directions

RRB Group D Syllabus: Mathematics

Number System, Decimals, LCM, Ratio & Proportion, Mensuration, Time & Distance, Profit & Loss, Geometry & Trigonometry, Square Root, Calendar & Clock, BODMAS, Fractions, HCF, Percentages, Time & Work, SI- CI, Algebra, Elementary Statistics, Age Calculations, Pipes & Cisterns

Join शिक्षा समाचार WhatsApp Group Click Here

RRB Group D Syllabus: General Science

The General Science Questions Level will 10th standard level (CBSE).

Physics

Chemistry

Life Sciences

RRB Group D Syllabus: General Awareness and Current Affairs

  1. General Awareness and Current Affairs in Science & Technology
  2. Sports
  3. Culture
  4. Personalities
  5. Economics
  6. Politics and any other subject of importance.

Important Links-

Department NameRailway Recruitment Board
Post NamesTrack Maintainer Grade-IV, Helper/Assistant, Assistant Points man, Level-1 posts 
Total Number of Vacancy1,03,769
Online Application12th March – 12th April 2019
Qualification for RRB Group D12th
RRB Group-D Age Limit18 to 30-33 Years
RRB Group D Level I SelectionComputer Based Test (CBT) 
Physical Efficiency Test (PET) 
Document Verification and Medical
Official Websitehttp://www.rrbcdg.gov.in/
New Govt JobsClick Here

शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनलशिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़े।

Leave a Comment