भारतीय डाक द्वारा Rajasthan Postal Circle (राजस्थान पोस्टल सर्किल), जयपुर के लिए पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गये हैं।
इंडिया पोस्ट भर्ती राजस्थान सर्किल के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इस भर्ती के लिए योग्य स्पोर्ट्स परसन निर्धारित प्रारूप में 6 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि किसी भी कम्प्यूटराइज्ड पोस्ट ऑफिस से आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 27 नवंबर है।

Postman Vacancy Total Posts
Postman भर्ती के तहत कुल 22 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें से 9 Post पोस्टल असिस्टेंट के लिए, 8 Post पोस्टमैन और 5 Post MTS के लिए हैं। Join शिक्षा समाचार WhatsApp Group Click Here
Rajasthan Roadways Bharti 2021: नोटिफिकेशन व सिलेसब की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखें
Eligibility for Postman Vacancy 2021
- यह सम्पुर्ण भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के अभ्यर्थियों के लिए है।
- पोस्टल असिस्टेंट बस और 3 असिस्टेंट के लिए टेन प्लस टू स्टैंडर्ड और 10th क्लास पास होना आवश्यक है। साथ ही बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट होना भी आवश्यक है।
- पोस्टमैन के लिए 12th क्लास पास होना जरूरी है व हिंदी भाषा का ज्ञान होना जरूरी है। पोस्टमैन के लिए भी कंप्यूटर ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
- एमटीएस पोस्ट के लिए 10वीं के साथ हिंदी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।
Postman Salary Rajasthan/ वेतनमान-
(i)Postal/Sorting Assistants:- RS 25500-81100 (Level 4 in Pay Matrix)
(ii) Postman: RS 21700-69100 (Level 3 in Pay Matrix)
(iii) MTS: RS 18000-56900 (Level-1 in Pay Matrix)
Age Limit For Postman Bharti
आयु सीमा – 18 से 27 वर्ष।
अन्य संपूर्ण जानकारी के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर लेवे व विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लेवे। इसके साथ ही यदि अभ्यर्थी को इस भर्ती संबंधित कोई प्रसन्न हो तो वह नीचे कमेंट कर देवें।
Post Name | Postal/Sorting Assistants Postman MTS |
Official Notification and Syllabus | Download PDF |
Go to Home Page | Click Here |
Educational News WhatsApp Group | Join Now |
Important Links-
Rajasthan Roadways Bharti 2021: नोटिफिकेशन व सिलेसब की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखें
Patwari Exam Cut Off 2021: अबकी बार कट ऑफ गई 207 पार, यहां देखें सटीक कट ऑफ
REET Cut Off 2021: अबकी बार कट ऑफ गई 127 के पार, यहां देखें सम्पूर्ण कट ऑफ
राजस्थान कांस्टेबल भर्ती में अबकी बार आपका भी सलेक्शन हो सकता है, यहां जाने कैसे
Rajasthan Patwari Cut Off 2021: OBC General SC/ST EWS Cut Off यहाँ देखें
Sir iske form to offline h na
Ha offline hi h
Sir dausa wale bhi bhar skte hai
Aavedan kaha se kare