कॉन्स्टेबल परीक्षा में भाग ले रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। Examnity द्वारा Rajasthan Constable exam के लिए सबसे Rajasthan Constable exam Important Question प्रश्नों को प्रैक्टिस सेट के रूप में, अभ्यर्थियों के लिए फ्री में उपलब्ध करवाया जा रहा है। राजस्थान कॉन्स्टेबल एग्जाम के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों की श्रंखला Rajasthan Constable Practice Set नीचे दी गई है।
यदि कोई अभ्यर्थी Constable Exam Syllabus कवर नहीं कर पा रहा है, तो इन प्रश्नों को अवश्य पढ़ लेवें। राजस्थान की टॉप प्राइवेट संस्थानों की पेड टेस्ट सीरीज में से यह प्रश्न आपके लिए बिल्कुल फ्री में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

Rajasthan Constable Practice Set -1
प्रश्न: किस राजपूत चित्रकला शैली में नारियों और रानियों को शिकार करते चित्रित किया गया है ?
(A) जयपुर शैली
(B) उदयपुर शैली
(C) कोटा शैली
(D) बीकानेर शैली
उत्तर: कोटा शैली। (C)
प्रश्न: किस राज्य के शासक को राजस्थान संघ का राजप्रमुख बनाया गया था ?
(A) डूंगरपुर
(B) बूंदी
(C) कोटा
(D) झालावाड़
उत्तर: कोटा (C)
प्रश्न: राजस्थान के कौन से शासक को विद्वानों ने ‘हिन्दुपत’ कहा है ?
(A) कुम्भा
(B) सांगा
(C) नागभट्ट II
(D) अर्णोराज
उत्तर: सांगा (B)
प्रश्न: ‘झेला, जमेला, पीपलपत्रा, अगोटया शरीर के किस अंग के आभूषण हैं ?
(A) कान
(B) गला
(C) हाथ
(D) पैर
उत्तर: कान (A)
प्रश्न: किस दुर्ग का सबसे ऊँचा भाग ‘मीरान साहब की दरगाह’ कहलाता है ?
(Rajasthan Constable Important Question)
(A) रणथम्भौर दुर्ग
(B) तारागढ़ (अजमेर)
(C) तारागढ़ (बूंदी)
(D) जूनागढ़
उत्तर: तारागढ़ (अजमेर)
प्रश्न: निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज सिंघाना के मदान कुदान क्षेत्र में निकलता है ?
(A) लौह
(B) तांबा
(C) मैग्नीशियम
(D) एल्यूमीनियम
उत्तर: तांबा (B)
प्रश्न: राजस्थान के चूरू जिले में कोपेन वर्गीकरण के अनुसार किस प्रकार की जलवायु स्थित है ?
(A) Aw
(B) Bwhw
(C) CwgB
(D) Amw
उत्तर: Bwhw (B)
प्रश्न: अरावली की निम्नलिखित में से कौन-सी चोटी की ऊँचाई 820 मीटर है ?
(A) बाबई
(B) रघुनाथगढ़
(C) खो
(D) हर्षनाथ
उत्तर: हर्षनाथ (D)
प्रश्न: भारतीय सविंधान का Blue print किसे कहा जाता है ?
(A) नेहरू रिपोर्ट को
(B) सायमन कमीशन को
(C) 1909 अधिनियम को
(D) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर: नेहरू रिपोर्ट को (A)
प्रश्न: झंडा समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) J. B. कृपलानी
(B) भीमराव अंबेडकर
(C) K. M. मुंशी
(D) राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर: J. B. कृपलानी (A)
प्रश्न: नीति निदेशक तत्व कौनसे अनुच्छेद तक है ?
(A)36-51
(B) 39-56
(C) 40-51
(D) 38-51
उत्तर: 36-51(A)
प्रश्न: राज्यसभा+लोकसभा+राष्ट्रपति = ?
(A) संसद
(B) विधानपरिषद
(C) विधानसभा
(D) राज्यपरिषद
उत्तर: संसद (A)
प्रश्न: बिजौलिया शिलालेख में निम्नलिखित में से “किस वंश का उल्लेख मिलता है?
(A) अजमेर के चौहान वंश
(B) मेवाड़ के गुहिल वंश
(C) जैसलमेर के भाटी वंश
(D) मारवाड़ के राठौड़ वंश
उत्तर: अजमेर के चौहान वंश (A)
प्रश्न: बूँदी राज्य में प्रचलित सिक्के थे?
(A) कटारशाही
(B) चेहरेशाही
(C) रामशाही
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर: उपर्युक्त सभी (D)
प्रश्न: मुरारीदान कृत ‘जोधपुर राज्य री ख्यात किस शासक के शासनकाल की रचना है?
(A) भीमसिंह
(B) अभयसिंह
(C) अजीतसिंह
(D) मानसिंह
उत्तर: मानसिंह(D)
प्रश्न: किस इतिहासकार को राजपुताने का अबुल फज़ल’ कहा जाता है?
(A) मुहणोत नैणसी
(B) मुरारीदान
(C) बांकीदास
(D) दयालदास
उत्तर: मुहणोत नैणसी(A)
प्रश्न: हाल ही में राज्य वन विभाग द्वारा किस किले में व्यापारिक गतिविधि हेतु रोक लगा दी गई है?
(A) मेहरानगढ़ किला
(B) चित्तौड़गढ़ किला
(C) नाहरगढ़ किला
(D) कुम्भलगढ़ किला
उत्तर: नाहरगढ़ किला(C)
प्रश्न: कंप्यूटर की मेमोरी में डाले गए कार्य को प्रदर्शित करता है-
(1) ROM
(2) प्रिंटर
(3) RAM
(4) मॉनिटर
उत्तर: मॉनिटर
प्रश्न: राजस्थान का “जतिनदास” किसको कहा जाता है?
(A) बालकृष्ण कौल
(B) बालमुकुन्द बिस्सा
(C) द्वारकानाथ काचरू
(D) रणछोड़दास गट्टानी
उत्तर: बालमुकुन्द बिस्सा (B)
प्रश्न: ‘मेवाड़ भील कोर’ की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1841 में
(B) 1850 में
(C) 1801 में
(D) 1799 में
उत्तर: 1841 में (A)
प्रश्न: सर्वाधिक तेज गति का प्रिंटर कहलाता है-
(1) लेजर प्रिंटर
(2) थर्मल प्रिंटर
(3) जेट प्रिंटर
(4) डेजी व्हील प्रिंटर
उत्तर: लेजर प्रिंटर
प्रश्न: 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित जिलों के समूह में से सही जनसंख्या घनत्व का अवरोही क्रम कौन सा है?
(A) दौसा, भरतपुर, उदयपुर, कोटा
(B) भरतपुर, कोटा, दौसा, उदयपुर
(C) कोटा, भरतपुर, उदयपुर, दौसा
(D) भरतपुर, दौसा, कोटा, उदयपुर
उत्तर: भरतपुर, दौसा, कोटा, उदयपुर (D)
प्रश्न: राजस्थान में किस जनगणना वर्ष में सर्वाधिक जनसंख्या दशकीय वृद्धि दर अंकित की गई थी?
(A) 1981
(B) 1991
(C) 2001
(D) 2011
उत्तर: 1981(A)
प्रश्न: ओजोन दिवस मनाया जाता है?
(A) 5 जून को
(B) 16 अक्टूबर को
(C) 16 सितम्बर को
(D) 11 जुलाई को
उत्तर: इस प्रश्न का सही उत्तर निचे कमेंट में लिखे
VDO Practice set 1 | Click Here |
Rajasthan GK Important Question | Click here |
शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप | Join Now |
Join Telegram Channel | Join Now |
अन्य प्रेक्टिस सेट | Practice set |
–
कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए यह 25 प्रश्नों का प्रथम प्रैक्टिस सेट था। दूसरे प्रैक्टिस सेट की सूचना आपको हमारी टेलीग्राम चैनल पर दे दी जाएगी। Join Telegram Channel