REET revised result 2021: इस प्रकार जारी होगा रिजल्ट, इन अभ्यरतियों को मिलेगा भरपूर फायदा

पेपर लीक और नकल के बाद अब REET 2021 रिजल्ट को लेकर भी विवादों में है। प्रश्नों में गड़बड़ी के कारण अब लेवल 2 का संशोधित REET Revised Result 2021 जारी किया जाएगा। REET 2021 answer key पर अभ्यर्थियों की आपत्ति के निवारण के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 28 नवंबर को संशोधित आंसर की जारी कर दी है।

नई जारी होने वाले परिणाम की संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। अब कुछ इस प्रकार REET 2021 लेवल 2 का रिजल्ट जारी किया जाएगा। साथ ही Examnity द्वारा नीचे दी गई जानकारी से अभ्यर्ती यह भी जान सकते हैं, की किस प्रकार अब अभ्यरतियों को लाभ हो सकता है।

reet revised result 2021
reet revised result 2021

REET 2021

राजस्थान high court द्वारा B.ed अभ्यर्थियों को REET 2021 लेवल वन के लिए अपात्र घोषित किए जाने के बाद अब REET level-2 में भी विवाद हो गया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अब नए परिणाम की घोषणा की जाने वाली है। लेवल 2 के REET result 2021 में हजारों व्यक्तियों को आगे की दौड़ में शामिल किया जा सकता है।

पूर्व में जारी रिजल्ट में और नहीं जारी किए जा रहे रिजल्ट में पूरा खेल 13 प्रश्नों का होगा। क्योंकि यह Questions विभाग द्वारा बोनस व 2 उत्तर सही माने जा रहे हैं, इसलिए अभ्यर्थियों को नुकसान कम और फायदा ज्यादा होगा।

आइए जानते हैं किस प्रकार अभ्यर्थियों को REET Revised result 2021 का लाभ मिलेगा।

RPSC 2nd Grade Teacher vacancy

REET Revised Result 2021

लेवल 2 की फाइनल आंसर की में विभिन्न विषयों के कुल 13 प्रश्नों पर आपत्ति मिली है विभाग ने 6 प्रश्नों पर अभ्यर्थियों को बोनस अंक देने की घोषणा की है। साथ ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने 7 प्रश्नों के दो उत्तरों को सही माना है।

REET revised answer key 2021 के माध्यम से उन अभ्यर्थियों को सीधा फायदा होगा, जिनको इन 7 प्रश्नों के दोनों उत्तरों में से कोई सा भी एक उत्तर अंकित किया है। अबकी बार माना जा रहा है कि नए संशोधित रिजल्ट में नीचे दी गई सारणी के अनुसार level-2 की कट ऑफ रह सकती है।

शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप Join Now

REET Counselling Form 2021: लेवल 1 व लेवल 2 के लिये नोटिफ़िकेशन, यहां देखें आगे की प्रोसेस

साथ ही उन अभ्यर्थियों को भी फायदा होगा जिन्होंने 26 सितंबर 2021 को लेवल 1 व 16 अक्टूबर 2021 को अलवर में आयोजित लेवल 2 की परीक्षा आयोजन में भाग लिया था।

बोर्ड के सचिव अरविंद सिंह व ने यह जानकारी दी है कि अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी जाने के बाद संशोधित तालिका जारी की गई है अब इसके अनुसार परिणाम जारी किया जा रहा है।

REET Level 1 Result

रीट प्रथम लेवल B.Ed के बाहर होने से बोर्ड की ओर से REET 2021 प्रथम लेवल की आंसर की में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में रीट लेवल प्रथम की संभावित कटऑफ में कोई भी बदलाव नहीं आएगा।

परंतु कुछ महानुभावों का अनुमान है, कि REET level 1 प्रथम का परिणाम भी दुबारा जारी किया जा सकता है। B.Ed डिग्री धारियों के प्रथम लेवल से आउट होने की वजह से कटऑफ नीचे आने की भरसक संभावना है।

REET New Cut off: रीट लेवल वन 118 व लेवल 2 की कट ऑफ 134 पार, यहां देखें सम्पूर्ण कट ऑफ

REET Revised answer key 2021

Rajasthan REET Revised answer key 2021 में बोनस अंक बढ़ने से हजारों की संख्याओं में अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा। अंग्रेजी में एक और बोनस अंक मिलने से कई बेरोजगारों को इसका फायदा मिलेगा। कहीं अभ्यर्थियों पर बोनस अंकों का असर नहीं आएगा। एक्सपर्ट का कहना है कि REET 2021 जैसी भर्तियों में कुछ पॉइंट से अभ्यर्थियों का चयन हो जाता है, और कुछ बाहर हो जाते हैं।

REET Result जारी कर दिया गया है। यहां देखें-

REET Result Direct Link- Click Here

राजस्थान के शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें

REET Revised Result Bonus Marks

REET Revised Result Level 2

जिन अभ्यर्थियों ने निम्न प्रश्नों में भाग लिया है, उन्हें बोनस अंक दिया जाएगा-

संस्कृत में 57, 39, 45, 33 में बोनस अंक दिया

पंजाबी में 39, 59, 49, व 44 में बोनस मिलेगा।

Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021: नोटिफिकेशन व परीक्षा तिथि, यहां देखें पूरी जानकारी

अंग्रेजी में 31, 56, 41, 51 तथा 35, 45, 55 में 2 प्रश्नों में बोनस तथा प्रसन्न 47, 32, 52 व 37 में ए और डी दो उत्तर सही होंगे।

लैंग्वेज वन सेक्सन 2nd हिंदी में प्रश्न संख्या 33, 58, 43, 48 में भी वैसी उत्तर सही होंगे। प्रसन्न 54, 49, 34, 39 में बोनस मिलेगा।

शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप Join Now

Important Links-

REET Official cut OffComing Soon…
REET 2021 official websitehttp://www.reetbser21.com/
REET Revised answer key 2021Download PDF
Join शिक्षा समाचार WhatsApp GroupJoin WhatsApp group
Join शिक्षा समाचार Telegram ChannelJoin Telegram Channel
राजस्थान में आने वाली भर्तियों के नोटिफिकेशनDownload PDF

REET New Cut off: रीट लेवल वन 118 व लेवल 2 की कट ऑफ 134 पार, यहां देखें सम्पूर्ण कट ऑफ

REET 2021 व सभी परीक्षाओं से जुड़ी सभी खबरे तुरन्त अपने टेलीग्राम पर प्राप्त करने के लिए जॉइन करें- 

Join Telegram Channel

Join WhatsApp group

13 thoughts on “REET revised result 2021: इस प्रकार जारी होगा रिजल्ट, इन अभ्यरतियों को मिलेगा भरपूर फायदा”

Leave a Comment