RBSE द्वारा REET 2021 लेवल 2 का परिणाम फिर से जारी कर दिया गया है। अबकी बार जारी किए गए REET revised result 2021 level 2 से करीब 7 लाख अभ्यरतियों का परिणाम प्रभावित हुआ है।
नीचे दिए गए दिशा निर्देशों की मदद से अभ्यर्ती तुरन्त REET Revised Result 2021 देख सकते हैं।

REET Revised Result 2021
सभी अभ्यर्थियों को बता दे की REET level 1 result 2021 व REET level 2 result 2021 के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 2 नवम्बर 2021 को पहली बार reet result 2021 जारी किया गया था।
जब प्रथम बार REET exam परिणाम जारी किया गया, उस समय बीएसटीसी व B.ed Aspirants को लेवल 1 में संयुक्त रूप से रखा गया था। परंतु बीएसटीसी अभ्यर्थियों के भारी विरोध के बाद यह मामला राजस्थान हाई कोर्ट में जा पहुंचा।
राजस्थान High Court द्वारा फैसला बीएसटीसी अभ्यर्थियों के पक्ष में रहा। इस वजह से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को संशोधित रिजल्ट जारी करना पड़ा है।
संशोधित रिजल्ट की संपूर्ण जानकारी यहां दी गई है।
REET New Result Level 2
संशोधित रिजल्ट देखने के लिए सभी अभ्यर्थी नीचे सारणी में दिए गए लिंक पर क्लिक करें। जिन अभ्यर्थियों को परिणाम देखने में Network Problem या Server problem आ रही है, या जिन अभ्यर्थियों को परिणाम देखने मे किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो वह नीचे कमेंट करें।
शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप Join Now
REET Exam New Result देखने के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के चारों सर्वर के लिंक नीचे दिए गए हैं। इन सर्वर के माध्यम से अभ्यर्थी तुरंत अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
RBSE REET New Result
रीट प्रथम लेवल B.Ed के बाहर होने से बोर्ड की ओर से REET 2021 प्रथम लेवल की आंसर की में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में रीट लेवल प्रथम की संभावित कटऑफ में कोई भी बदलाव नहीं आएगा।
REET New Cut off: रीट लेवल वन 118 व लेवल 2 की कट ऑफ 134 पार, यहां देखें सम्पूर्ण कट ऑफ
परंतु कुछ महानुभावों का अनुमान है, कि REET level 1 प्रथम का परिणाम भी दुबारा जारी किया जा सकता है। B.Ed डिग्री धारियों के प्रथम लेवल से आउट होने की वजह से कटऑफ नीचे आने की भरसक संभावना है।
REET Revised Result Level 2
रीट Revised Result level 2 के माध्यम से उन अभ्यर्थियों को सीधा फायदा होगा, जिनको इन 7 प्रश्नों के दोनों उत्तरों में से कोई सा भी एक उत्तर अंकित किया है।
RRB NTPC CBT-2 Exam Syllabus: यहां से डाउनलोड करें सिलेबस की PDF
लेवल 2 की फाइनल आंसर की में विभिन्न विषयों के कुल 13 प्रश्नों पर आपत्ति मिली है विभाग ने 6 प्रश्नों पर अभ्यर्थियों को बोनस अंक देने की घोषणा की है। साथ ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने 7 प्रश्नों के दो उत्तरों को सही माना है।
REET Level 2 Revised Result Direct Link
Exam name | REET |
Result Links | www.reetbser21.com www.reetbser21.org www.reetbser21.net www.reetbser21.info |
शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप | Join Now |
शिक्षा समाचार Telegram Link | Join Now |
रीट परीक्षा परिणाम से सम्बंधित कोई भी Problem हो तो अभ्यर्ती नीचे कमेंट कर सकते हैं। आपको हमारी टीम द्वारा तुरन्त जवाब दिए जाने की कोशिश रहेगी।
REET Result official site
Level 2 REET Exam Revised Result के लिए REET result official site पर लिंक एक्टिवेट हो गया है। Aspirant ऊपर सारणी में दिए REET result official site लिंक पर क्लिक करके reet revised result तुरंत देख सकते हैं।
Revised result m ek bhi ank nhi badha jbki final ans key m 2 nub jyada the