REET Counselling Form 2021: लेवल 1 व लेवल 2 के लिये नोटिफ़िकेशन, यहां देखें आगे की प्रोसेस

REET Counselling Form 2021 से जुड़ी बड़ी अपडेट मिल रही है। रिट अभ्यरतियों के लिए राहत भरी खबर है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 26 सितंबर 2021 को रीट भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। रीट भर्ती परीक्षा के आयोजन के बाद अभ्यर्थियों का लेवल 1 तथा लेवल 2 के लिए परिणाम जारी कर दिया गया था। परीक्षा आयोजित किए जाने के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा इतनी जल्दी रिजल्ट जारी कर दिया गया कि पुराने सभी रिकॉर्ड इस वर्ष की भर्ती ने तोड़ दिए। राजस्थान की भर्तियों के लिए कहा जाता है कि बेरोजगार युवाओं को परीक्षा देने के साथ ही अपने हक के लिए हाईकोर्ट में भी लड़ाई लड़नी पड़ती है। हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दोबारा परिणाम जारी किया गया। अब अभ्यर्थियों को REET Cut Off Notification व कॉउंसलिंग का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि बेरोजगार युवा यह सोचकर डरा हुआ है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट कट ऑफ में कुछ गड़बड़ ना कर बैठे। REET Counselling Form 2021 पर ताजा खबर नीचे दी गई है। सभी अभ्यर्थी इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े।

REET Counselling Form 2021

REET Counselling Form 2021

नई साल में कुछ ही दिन शेष रहे हैं और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए नई साल पर 21000 तृतीय श्रेणी शिक्षकों को पदोन्नति रहने के लिए संकेत दिए हैं। रीट भर्ती 2021 का परिणाम जारी किए जाने के बाद अब REET Cut Off तथा REET Counseling Form का अगला चरण शेष बच गया है। REET Counselling Form 2021 का नोटिफिकेशन अब किसी भी समय जारी किया जा सकता है। सभी अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया के लिए नीचे निर्देशित किया जा रहा है। साथ ही अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि REET Counselling Notification 2021 जारी किए जाने पर आपको तुरंत हमारे Examnity टेलीग्राम चैनल पर सूचित कर दिया जाएगा।

REET Certificate Center 2021: रीट प्रमाण पत्र यहां से करें प्राप्त, देखें सम्पूर्ण जानकारी

REET Counselling Online Form

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट भर्ती से संबंधित अगला नोटिफिकेशन कट ऑफ तथा ऑनलाइन काउंसलिंग से संबंधित होगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा REET Counselling Online Form का नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद अभ्यर्थियों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Online Apply (ऑनलाइन आवेदन) करना होगा।

Minimum Marks for REET Counselling

REET Counselling में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम पासिंग मार्क्स प्राप्त करना आवश्यक है। category-wise न्यूनतम पासिंग मार्क्स निम्न प्रकार है-

CategoryMinimum Marks
General60%
OBC, ST, SC, EWS and MBC55%
WD, DV व भूतपूर्व सैनिक50%
दिव्यांगजन40%
सहरिया जनजाति के अभ्यर्थी36%

REET Counseling Date 2021

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक कानाराम ने बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षक पदों पर भर्ती की तैयारी तेजी से चल रही है। रीट 2021 मैं पदों के वर्गीकरण का कार्य अंतिम चरण में है। शिक्षा निदेशालय की ओर से REET Third Grade Teacher Counselling के लिए जल्द ही विज्ञप्ति जारी की जाएगी। REET Counseling Date 2021 अब ज्यादा दूर नहीं है।

रीट अभ्यर्थियों को हम बताना चाहेंगे कि रीट भर्ती से संबंधित कोई भी ताजा खबर आने पर आपको हम हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल पर सूचित कर देते हैं। आप हमारी टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करके शिक्षा जगत की संपूर्ण खबरें एक ही जगह प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read Latest News-

REET Certificate 2021: रीट सर्टिफिकेट जारी, यहां से करें प्राप्त

REET Counselling 2021 Documents Required

अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी की जाएगी। काउंसलिंग में लिए लेवल 2 के अभ्यर्थियों को विषय का चुनाव करना होगा। जिसके लिए संबंधित विषय के दस्तावेज होना आवश्यक होगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा REET Counselling 2021 Documents Required की सूची आप को सरल भाषा में हमारे टेलीग्राम चैनल पर बता दी जाएगी।

VDO Exam Paper PDF 2021: 27 व 28 दिसम्बर की दोनों पारियों के पेपर की PDF

REET Level 1 Counselling Form

रीट लेवल वन की काउंसलिंग में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी को 150 अंकों में से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई निर्धारित योगिता को पूर्ण करना होगा। REET Level 1 Counselling Form भरने व काउंसलिंग में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए जा रहे कट ऑफ मार्क्स योग्यता को पूर्ण करना होगा।

REET Level 2 Counselling Form

रीट लेवल 2 के अभ्यर्थियों को REET Counselling Online Form के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी की जाने वाली कटऑफ मार्क्स के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होंगे। साथ ही level-2 के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में अपने विषय का चयन करना होगा। REET Level 2 Counselling Form से संबंधित विस्तृत जानकारी आपको हमारे टेलीग्राम चैनल पर दे दी जाएगी।

यह भी पढें-

REET Breaking News: रिट के पदों को बढ़ाकर 50000 के लिए सूचना

REET Expected Cut off 2021: OBC की कट ऑफ 121, यहां देखें सम्पूर्ण कट ऑफ

REET Counselling 2021 Important Link

REET Counseling Notification 2021Available Soon…
REET Counseling FormComing soon..
Official Sitehttp://www.reetbser21.com/
Join शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनलJoin Now
Join शिक्षा समाचार वॉट्सएप ग्रुपClick Here

REET 2021 परीक्षा से संबंधित संपूर्ण ऑफिशियल जानकारी तथा ताजा खबर तुरन्त प्राप्त करने के लिए आप Examnity शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनलशिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़े।

Join Telegram Channel

Join WhatsApp group

Leave a Comment