Rajasthan Panchayati Raj LDC Bharti 2021: कुल 10 हजार 29 पदों पर नोटिफ़िकेशन, यहां देखें

राजस्थान में पंचायती राज एलडीसी भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान सरकार द्वारा दिसंबर माह मैं ही Rajasthan Panchayati Raj LDC Bharti 2021 के लिए कैलेंडर जारी करने के आदेश दिए हैं। जिसके चलते अब कभी भी पंचायती राज एलडीसी भर्ती के लिए कैलेंडर जारी किया जा सकता है। Panchayati Raj ने 10 हजार एलडीसी के पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी है। अनुमान है, कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में इसका कैलेंडर कभी भी जारी किया जा सकता है। Rajasthan Panchayati Raj LDC Bharti 2021 भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े। इस भर्ती के लिये panchayati raj ldc syllabus व panchayati raj ldc salary की संपूर्ण सटीक जानकारी नीचे दी गई है।

rajasthan panchayati raj LDC bharti 2021

Panchayati Raj Vacancy in Rajasthan

राजस्थान के बेरोजगार युवा वर्ष 2013 से पंचायती राज विभाग में एलडीसी के 10029 खाली पड़े पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। हाई कोर्ट से आदेश आने के बावजूद पंचायती राज एलडीसी भर्ती 9 वर्षों से अटकी पड़ी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 24 जून 2021 को पंचायती राज एलडीसी भर्ती को आयोजित कराने की घोषणा की थी। इस भर्ती को दो चरणों में पूरा करवाने के लिए राजस्थान सरकार ने आदेश जारी किए थे। प्रथम चरण में 4000 तथा द्वितीय चरण में 6029 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

राजस्थान सरकार द्वारा दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में इसके लिए कभी भी Panchayati Raj LDC Bharti Notification जारी किया जा सकता है।

Rajasthan High Court Exam Date 2023: राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी एग्जाम डेट का नया नोटिफिकेशन जारी – Examnity

Panchayati Raj LDC Syllabus in Hindi

इस भर्ती panchayati raj ldc syllabus में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013 के सिलेबस के अनुसार तैयारी कर सकते हैं। विभाग द्वारा नया सिलेबस जारी किए जाने की संभावना बहुत कम है। यदि नया सिलेबस जारी किया जाता है, तो आपको Examnity शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनलशिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप पर सूचित कर दिया जाएगा।

पंचायती राज LDC Bharti के लिए सिलेबस की पीडीएफ नीचे सारणी में उपलब्ध करवा दी गई है। हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई panchayati raj ldc syllabus अनुमानित है। एलडीसी भर्ती से संबंधित ताजा खबरों के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े।

Panchayati Raj LDC Paper Pattern

वर्ष 2021 पंचायती राज भर्ती के पेपर पैटर्न की बात की जाए तो पिछली भर्ती के अनुसार ही अबकी बार पेपर पेटर्न रखा जा सकता है। Panchayati raj ldc bharti 2013 में लिखित परीक्षा को दो चरणों में आयोजित कराया गया था। प्रथम चरण में राजस्थान जीके तथा सामान्य जीके से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। द्वितीय चरण में हिंदी तथा अंग्रेजी संबंधित प्रश्न पूछे गए थे।

PaperSubjectQuestionMarks
1Rajasthan GK, General Knowledge etc.150100
2Hindi & English150100

Rajasthan Panchayati Raj LDC Age Limit

Panchayati Raj Bharti का आयोजन कराने में 9 वर्ष की देरी होने के कारण, अनुमान है कि विभाग द्वारा Age Limit में 3 वर्ष तक की छूट दी जा सकती है। ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आयु सीमा की Information आपको हमारे टेलीग्राम चैनल पर दे दी जाएगी।

Rajasthan Panchayati Raj LDC Eligibility

राजस्थान पंचायती राज एलडीसी भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षणिक Eligibility दसवीं पास होनी आवश्यक हो सकती है। अनुमान है कि इस बार एलडीसी भर्ती के लिए RSCIT योग्यता भी लागू की जा सकती है। पंचायती राज एलडीसी भर्ती में आवेदन करने के लिए योग्यता में परिवर्तन किया जाता है, तो इसकी विस्तृत जानकारी आपको हमारे टेलीग्राम चैनल पर दे दी जाएगी।

राजस्थान में 18381 पदों पर चपरासी भर्ती हेतु नोटिफिकेशन व सम्पूर्ण जानकारी यहां देखें

Panchayati Raj LDC Salary

Rajasthan Panchayati Raj LDC के लिए अनुमानित वेतन ₹15600 से 20200 तथा panchayati raj ldc pay scale 5400 निर्धारित किया जा सकता है। Rajasthan LDC salary after probation 24,000 निर्धारित किया जा सकता हैं।

Join शिक्षा समाचार WhatsApp Group Click Here

Panchayati Raj LDC Important Links

Exam NamePanchayati Raj LDC Bharti
Official NotificationComing Soon…
Related Syllabus Paper 1
Paper 2
Telegram ChannelJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now
Official Website http://rajpanchayat.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Panchayati Raj LDC Recruitment

जो अभ्यर्ती पंचायती राज विभाग में एलडीसी के लिए आवेदन करना चाहते है, उन अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि इस भर्ती से संबंधित कोई भी ताजा अपडेट आने पर आपको तुरंत हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनलशिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप पर सूचित कर दिया जाएगा। आप अपना समय समाचार देखने में व्यतीत करने के बजाय अपनी पढ़ाई पर फोकस करें। हमारे द्वारा दिए गए सिलेबस का अवलोकन करें तथा ताजा समाचार के लिए हम से जुड़े रहे।

Join Telegram Channel

Join WhatsApp group

Leave a Comment