REET Counselling Notification 2021: रीट कॉउंसलिंग ऑनलाइन फॉर्म, यहां से करे आवेदन

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा राजस्थान में आयोजित कराई गई रीट भर्ती के लाखों रीट अभ्यर्थियों को अब REET Counselling Notification का इंतजार है। 31,000 थर्ड ग्रेड शिक्षक पदों पर नौकरी की उम्मीद में अभ्यर्थी बेसब्री से REET Counselling Notification 2021 का इंतजार कर रहे है। रीट परीक्षा की मैरिट सूची जारी कर बोर्ड REET Counselling 2021 के द्वारा अभ्यर्थियों को शिक्षक के पदों पर पोस्टिंग देगा। राज्य के सभी 33 जिलों के शिक्षकों के रिक्त पदों के अनुसार शिक्षकों की जोइनिंग कराई जायेगी। REET Level 1 Level 2 Counseling, REET Counseling Notification 2021 तथा REET Counseling Schedule से सम्बन्धित संपूर्ण जानकारी आर्टिकल में नीचे दी गई है।

इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े ताकि रीट कॉउंसलिंग प्रकिया में सही तरीके से भाग लेकर आप अपना सलेक्शन प्राप्त कर सके।

REET Counselling 2021 Notification

REET Counselling Schedule 2021

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा REET Counselling Schedule 2021 के लिए निदेशालय स्तर पर शिक्षकों के रिक्त पदों का वर्गीकरण किया जाएगा। Rajasthan 3rd grade teacher counseling इसी सप्ताह में जारी किया जाना सम्भावित है। 31000 पदों का वर्गीकरण REET लेवल 1 तथा REET लेवल 2 दोनों के लिए अलग अलग किया जाएगा, तथा उनके लिए REET Counseling 2021 कराई जायेगी। रीट कॉउंसलिंग 2021 के द्वारा REET लेवल 1 तथा REET level 2 के लिए अलग–अलग पदों की संख्या पर REET Counseling 2021 कराई जायेगी।

bhartiya suraksha dasta parishad udaipur
सुरक्षा गार्ड सुपरवाइजर भर्ती 2021,
सुरक्षा जवान की भर्ती 2021,

REET Certificate 2021: रीट सर्टिफिकेट जारी, यहां से करें प्राप्त

REET Notification 2022: खुसखबरी, रिट 2022 भर्ती के लिए नोटिफ़िकेशन, यहां देखें

REET Counseling 2021 Details

रिट शिक्षक भर्ती अब अपने अंतिम चरणों में है, और अंतिम चरण में राज्य के 33 जिलों में रिक्त पदों के हिसाब से 31 हजार शिक्षकों को रीट भर्ती कॉउंसलिंग 2021 शुरू की जायेगी। REET Vacancy कॉउंसलिंग TSP तथा Non TSP एरिया के हिसाब से निकाली जायेगी। जिसमे लेवल 1 तथा लेवल 2 के अलग अलग पद होंगे। REET भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों से जिले की चॉइस व सब्जेक्ट पहले ही भराए जायेंगे। मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों को चॉइस के मुताबिक जिला अलॉट किया जाएगा।

Also Read Latest News- REET Third Grade Teacher Counselling Form 2022: इस प्रकार करें आवेदन, यहां देखें सम्पूर्ण जानकारी

जिला स्तर पर Rajasthan 3rd grade teacher counseling के जरिए पोस्टिंग दी जाएगी। REET Counseling 2021 के आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को लगभग 1 महीने का वक्त दिया जायेगा। REET लेवल 1 की Counseling के लिए सिर्फ डीएलएड योग्यता धारी ही पात्र होंगे। जबकि लेवल 2 के लिए बीएड योग्यता धारी पात्र होंगे। REET Counselling Details के लिये हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनलशिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुडें।

REET Counselling Latest News

Rajasthan 3rd Grade teacher Counseling Notification 2021 के द्वारा REET level 1 के 15830 पदों के लिए तथा REET level 2 के 13850 पदों पर RBSE 2021 रीट कॉउंसलिंग कराई जायेगी। REET Counselling Schedule 2021 की सम्पूर्ण जानकारी जारी होते ही तुरन्त आपको हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनलशिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप पर बता दिया जाएगा।

REET Counseling Selection Process

बोर्ड द्वारा REET लेवल 1 तथा REET लेवल 2 के लिए अगल अलग आधार पर चयन किया जाएगा। REET लेवल 1 के लिए रीट के नंबरों के हिसाब से सीधी मेरिट बनेगी। यानी 150 अंको में से जीतने अंक अभ्यर्थी के आयेंगे उनके आधार पर मेरिट बनेगी अन्य कोई नंबर नहीं जोड़े जाएंगे। रिट लेवल 1 तथा लेवल 2 की कट ऑफ की जानकारी हमने पहले ही दे दी थी।

राजस्थान REET लेवल 2 के लिए REET के 150 नंबर की परीक्षा में से प्राप्तांक के 90 प्रतिशत अंक तथा स्नातक के 10 प्रतिशत अंक मिलाकर मैरिट तैयार की जायेगी।

REET Counseling Process 2021

REET Counseling Eligibility Criteria

बोर्ड द्वारा REET Counseling 2021 Eligibility Criteria पहले ही जारी कर दीया गया था। रीट कॉउंसलिंग 2021 में आवेदन करने के लिए REET परीक्षा में निम्न प्रकार से अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

CategoryCriteria
General60%
OBC ST SC EWS MBC55%
WD DV भूतपूर्व सैनिक50%
दिव्यांग40%
सहरिया जनजाति के अभ्यर्थी36%

रीट कॉउंसलिंग 2021 के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक निर्धारीत की गई है। REET Level 1 Counseling के लिए मेरिट REET परीक्षा 150 अंकों में से प्राप्त अंको के आधार पर बनाई जाएगी। REET Level 2 Counseling के लिए मैरिट 90 प्रतिशत रीट परीक्षा तथा 10 प्रतिशत स्नातक के अंकों को जोड़कर मेरिट बनाई जाएगी।

REET Counseling Important Links

REET Counseling Notification 2021Coming soon..
REET Counseling FormComing soon..
Official SiteClick Here
Join शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनलClick Here
Join शिक्षा समाचार वॉट्सएप ग्रुपJoin Now

रीट परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है, कि रीट परीक्षा से संबंधित ताजा खबर तुरंत प्राप्त करने के लिए आप हमारे से शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल व शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़ सकते हैं।

1 thought on “REET Counselling Notification 2021: रीट कॉउंसलिंग ऑनलाइन फॉर्म, यहां से करे आवेदन”

Leave a Comment