Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2021-22: यहां से करें आवेदन, फ्री में मिलेगी स्कूटी

राजस्थान में मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक और योजना लायी गई हैं। Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2021-22 के तहत राज्य की मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाएगी। कालीबाई भील स्कूटी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 जनवरी 2022 से 15 फरवरी 2022 तक किए जा सकेंगे। Kalibai Bheel Scooty Yojana 2021-22 के लिए राज्य के प्रत्येक जिले के लिए अलग–अलग Scooty की संख्या निर्धारित की गई हैं। तथा विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय में भी अलग अलग प्रतिशत के आधार पर स्कूटी की संख्या निर्धारित की गई हैं। bheel medhavi chhatra scooty yojana 2021-22, Kalibai Scooty Yojana 2021-22 Online Form, Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana Eligibility व योजना से सम्बन्धित संपूर्ण जानकारी आर्टिकल में नीचे दी गई हैं।

Rajasthan free scooty yojana

Kalibai Bheel Scooty Yojana 2021-22 Last Date

राजस्थान में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 जनवरी 2022 से शुरू किए जायेंगे। तथा kalibai bheel scooty yojana 2021-22 last date, 15 फरवरी 2022 निर्धारित की गई। निर्धारीत समय अंतराल में सत्र 2021–22 में 12वीं में पढ़ रही छात्राएं योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।

Rajasthan All School Closed News: राजस्थान की सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश, यहां देखें बड़ी खबर

Kalibai Bheel Scooty Yojana 2021-22 उद्देश्य

राजस्थान के सरकारी तथा निजी विद्यालयों में छात्राओं को 12वीं तक नियमित विद्यार्थी के रूप में अध्ययन करने तथा अधिक अंक प्राप्त करने के लिए, एवं छात्राओं के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, scooty yojana शुरू की गई हैं। यह योजना वित्तीय वर्ष 2021–22 से अमल में लाई जाएगी। अर्थात वर्ष 2021 में 12वीं में पढ़ रही छात्राओं के रिजल्ट के आधार पर स्कूटी का वितरण किया जायेगा। इस योजना के लिए, आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग को नोडल विभाग चुना गया हैं।

Kalibai Bheel Scooty Yojana 2021-22 योजना के लाभ

योजना के तहत छात्राओं को एक स्कूटी दी जाएगी। तथा स्कूटी के साथ निम्न सुविधाएं भी दी जाएगी।

  • पांच वर्ष के लिए तृतीय पक्षकर बीमा
  • 2 लीटर पेट्रोल
  • 1 वर्ष के लिए सामान्य बीमा
  • एक हेलमेट
  • छात्रा को स्कूटी सुपुर्द करने तक का परिवहन व्यय, (रजिस्ट्रेशन और छात्रा के नाम हस्तांतरण सहित)

साथ ही यह भी तय किया गया हैं, की रजिस्ट्रेशन की दिनांक से 5 वर्ष तक स्कूटी को बेचा नहीं जा सकेगा।

Read Related Post –

Kalibai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana Eligibility

  • योजना के लिए वें छात्राएं पात्र होंगे, जिनके राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 12वीं में न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक हों तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 12वीं में कम से कम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। तथा राजस्थान के की विद्यालय में पढ़ रही हों।
  • किसी भी राजस्थान के महाविधालय में स्नातक डिग्री उसके समकक्ष किसी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर नियमित छात्रा के रूप में अध्ययनरत हों।
  • स्नातक में प्रवेश तथा 12वीं में उत्तीर्ण होने के बीच 1 वर्ष या ज्यादा का अंतर होने पर योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।
  • राजस्थान या राष्ट्रिय स्तर की अन्य किसी भी योजना का लाभ या छात्रवृति ले रही छात्राएं भी इस योजना का लाभ ले सकेंगी।
  • जिन छात्राओं को योजना लागू होने से पहले किसी योजना के तहत स्कूटी प्राप्त हुई है, तो वो छात्राएं इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगी। तथा जिन छात्राओं को पहले 10वीं के अंको के आधार पर स्कूटी प्राप्त हुई है, उन्हें 12वीं के अंकों के आधार पर 40,000 हजार रुपए की राशि दी जाएगी
  • योजना के तहत समाहित योजना में लाभार्थी छात्रा के माता पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए होनी चाहिएं

Kalibai Bheel Scooty Yojana 2021-22 Important Links

Kalibai Scooty Yojana Form Start Date3 Jan. 2022
Kalibai scooty Yojana Form Last date15 feb. 2022
Official NotificationDownload
Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल  Join Now
शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप  Join Now

Kalibai Scooty Yojana 2021-22 Online Form

राजस्थान काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आवेदन करने वह ऑफिशल साइट पर विजिट करने के लिए सारणी में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Kalibai Bheel medhavi chhatra scooty yojana से सम्बन्धित या अन्य किसी भी योजना तथा govt भर्ती से संबंधित किसी भी तरह की अपडेट पाने के लिए आप हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल Examnity से जुड़े रहें।

Leave a Comment