Rajasthan Constable Paper Pattern, Syllabus PDF 2021: प्रत्येक जिले का अलग पेपर होगा

कांस्टेबल भर्ती के लिए हर जिले का अलग पेपर होगा, मेरिट भी जिला वाइज बनेगी

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर हर जिले में अलग-अलग होगा। मेरिट भी हर जिले की अलग-अलग बनेगी। अभ्यर्थी एक से ज्यादा जिलों में आवेदन न्यू कर सकेंगे। परीक्षा का आयोजन ऑफ़लाइन ओएमआर पैटर्न पर किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय जनवरी 2022 में भर्ती परीक्षा आयोजन करने का भरसक दावा कर रहा है तो, संभवतः बड़ी भर्तियों में पहली बार ऐसा होगा कि आवेदन के महज 3 माह में परीक्षा होगी।

राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती हेतु संपूर्ण सिलेबस की पीडीएफ व पेपर पेटर्न को अलग से PDF में नीचे सारणी में उपलब्ध करवा दिया गया है। सभी अभ्यर्ती नीचे दी गई सारणी से पेपर पेटर्न व सिलेबस की पीडीएफ डाउनलोड कर लेवे।

Rajasthan Constable News 2021
Rajasthan Constable News 2021

लगभग हर साल कांस्टेबल भर्ती का आयोजन समय पर होता आ रहा है, इस भर्ती में कार्यालय महानिदेशक बहुत कम समय बर्बाद करता है व एक दम समय और भर्ती का निपटान करता है। Join शिक्षा समाचार WhatsApp Group Click Here

कांस्टेबल के साथ चालक व बैंड के लिए भी भर्ती की जा रही है। इसमें सामान्य वर्ग का परीक्षा शुल्क 500, ईडब्ल्यूएस व अन्य आरक्षित वर्ग के लिए 400 रुपए है। राज्य से बाहर के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग में ही माना जाएगा।

Rajasthan Constable Syllabus & Important Topic List 2022

Selection Process For Constable bharti 2021

भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया राजस्थान कॉन्स्टेबल पुलिस भर्ती हेतु परीक्षा के कुल तीन चरण होंगे। पहला लिखित परीक्षा, दूसरा शारीरिक दक्षता परीक्षा तीसरा भी दक्षता परीक्षा होगा जो केवल कॉन्स्टेबल चालक व बैंड के लिए लागू होगा।

सामान्य कॉन्स्टेबल व पुलिस दूरसंचार के लिए लिखित परीक्षा व शारीरिक दक्षता परीक्षा ही होगी यद्यपि अभ्यर्थी के पास विशेष योग्यता एनसीसी होमगार्ड एवं पुलिस से संबंधित विशेष डिप्लोमा प्रमाण पत्र है तो उनको अलग से प्राथमिकता दी जाएगी।

आइए जानते हैं विस्तृत जानकारी-

कॉन्स्टेबल सामान्य व पुलिस दूरसंचार के लिए लिखित परीक्षा 150 नंबर की होगी वह शारीरिक दक्षता परीक्षा 30 नंबर की होगी इनके अलावा विशेष योग्यता के माध्यम से अभ्यर्थी को 20 में से अलग से नंबर दिए जाएंगे पता है कुल मिलाकर 200 नंबर के कुल चरण होंगे।

कॉन्स्टेबल चालक के लिए भी कुल 200 अंक से कट ऑफ जारी होगी जिनमें लिखित परीक्षा शारीरिक दक्षता परीक्षा दक्षता परीक्षा सम्मिलित है।

इस भर्ती से जुड़ी संपूर्ण ताजा खबर पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप से भी जुड़ सकते हैं।

लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को कुल 2 घंटे दिए जाएंगे जिनमें 150 प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा।

होमगार्ड व NCC वालों को मिलेंगे कॉन्स्टेबल भर्ती में अतिरिक्त अंक

होमगार्ड भर्ती में निरंतर 3 वर्ष तक सेवा देने वाले अभ्यर्थियों को 10 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे वह निरंतर 2 वर्ष सेवा देने पर 8 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे वह निरंतर 1 वर्ष सेवा देने पर छह अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे।

Post NameRajasthan Constable
Department NameRajasthan Police
Apply Online Start date10/11/2021
Apply Online End date03/12/2021
Official Notification 1Download Now
Official Notification 2Download Now
Syllabus and Paper PatternDownload Syllabus and Paper Pattern PDF
Official websitehttps://www.police.rajasthan.gov.in/
Join शिक्षा समाचार WhatsApp GroupClick Here

Important Links-

Leave a Comment