Rajasthan Forest Guard Vacancy 2022: 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए रोजगार का शानदार अवसर, यहां देखें सम्पूर्ण जानकारी

राजस्थान में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा वनपाल वनरक्षक सीधी भर्ती 2022 का नोटीफिकेशन जारी किया गया हैं। विभाग द्वारा राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2022 के लिए 2399 पदों पर भर्ती का नोटीफिकेशन जारी किया हैं। भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे फॉर्म भरने की डेट, योग्यता, आयु सीमा, एप्लीकेशन फीस आदि की संपूर्ण जानकारी आज के आर्टिकल में दी गई हैं। अतः आर्टिकल को ध्यान से पढ़े ताकि फॉर्म भरने में कोई गलती ना हों। Rajasthan Forest Guard Answer Key 2022: Vanrakshak ऑफिसियल आंसर की जारी, यहां से डाऊनलोड करें पेपर के साथ आंसर की – Examnity

Rajasthan Forest Guard Vacancy 2022

RSMSSB Forest Guard Notification

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी किए गए वनपाल वनरक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन भरने होंगे। राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 मार्च से 29 मार्च 2022 तक भरे जायेंगें। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा वनपाल वनरक्षक के 2399 पदों पर rsmssb forest guard notification जारी कर दिया गया हैं।

पहले यह नोटिफिकेशन 1124 पदों के लिए जारी किया गया था, लेकिन राजस्थान सरकार के द्वारा ईडब्ल्यूएस की आयु सीमा में छूट के कारण इन भर्तियों की परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी। इसलिए अब इस भर्ती का नोटीफिकेशन दुबारा कुल 2399 पदों के लिए जारी किया गया हैं। अभ्यर्थियों को अपने आवेदन लास्ट डेट का इंतजार किए बिना पहले ही भरने की सलाह दी जाती हैं। क्यूंकि लास्ट डेट के नजदीक आने पर एक साथ काफी संख्या में आवेदन होने की वजह से वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक के कारण फॉर्म भरने में दिक्कत आ सकती हैं।

RSMSSB Lab Assistant Vacancy 2022

Vanpal Vanrakshak Salary In Rajasthan

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड की सैलरी भी राजस्थान के अन्य कर्मचारियों की सैलरी के समान ही अलग अलग हिस्सों में बटी होती हैं। Vanpal Vanrakshak salary in rajasthan में 5500-20500 बेसिक सैलरी होती हैं, तथा इसके साथ ₹ 3485 DA तथा ₹ 1640 HRA के दिए जाते हैं। इसके साथ ही वनपाल वनरक्षक की पोस्ट के लिए ₹ 2800 ग्रेड पे भी दिया जाता हैं। सभी अलग अलग pays को मिलाकर वनपाल वनरक्षक की सैलरी निम्न प्रकार की होती हैं।

Basic Salary:- 5500-20500
DA :- 3485
HRA:- 1640
Grade Pay:- 2800

Vanpal Vanrakshak Bharti 2022 Age Limit

राजस्थान वनपाल वनरक्षक भर्ती 2022 के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन में विभाग द्वारा अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई हैं। Vanpal vanrakshak bharti 2022 age limit को वनपाल के लिए न्युनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई हैं। साथ ही वनरक्षक के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारीत की गई हैं। आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

Rajasthan Forest Guard Selection Process

राजस्थान वनपाल वनरक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। सबसे पहले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, तथा लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल तथा मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इन सभी प्रक्रियाओं के बाद अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी। मेरिट लिस्ट में चयनित अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा, तथा अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी कर सभी पदों rajasthan forest guard selection process से गुजरने के बाद चयन किया जायेगा।

Rajasthan Forest Guard Qualification

राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2022 के लिए वनरक्षक तथा वनपाल के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। वनरक्षक तथा वनपाल के पदों के लिए विभाग द्वारा अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। वनपाल के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का मान्यता प्राप्त संस्थान से सीनियर सेकेंडरी अर्थात् 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं। जबकि वनरक्षक के पदों पर आवेदन करने के लिए व्यक्तियों का मान्यता प्राप्त संस्थान से सेकेंडरी अर्थात् 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अर्थात् rajasthan forest guard qualification निम्न प्रकार से निर्धारित किया गया हैं।

वनपाल :- 12 वीं
वनरक्षक :- 10 वीं

RSMSSB Forest Guard Syllabus

राजस्थान वनपाल तथा वनरक्षक के लिए होने वाली लिखित परीक्षा के लिए विभाग द्वारा परीक्षा पैटर्न तथा सिलेबस निर्धारित किया गया हैं। वनपाल तथा वनरक्षक दोनों पदो के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में 100- 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। RSMSSB Forest Guard Syllabus परीक्षाओं के लिए अधिकतम पूर्णांक 100-100 नंबर ही होंगे, तथा दोनों ही परीक्षाओं के लिए 2 घंटे की परीक्षा अवधि निर्धारित की गई हैं। परीक्षाओं में सभी प्रश्न आब्जेक्टिव टाइप के होंगे तथा गलत उत्तर के लिए 1/3 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जायेगी। परीक्षाओं में राजस्थान GK के साथ सीनियर सेकंडरी तथा सेकेंडरी स्तर के सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन तथा रीजनिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

VDO Expected Cut Off 2022

Rajasthan Constable Syllabus & Important Topic List 2022

Vanpaal Vanrakshak Exam Date 2022

वनपाल तथा वनरक्षक पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की विभाग द्वारा अभी तक कोई डेट घोषित नहीं को गई हैं। लेकिन लिखित परीक्षा अक्टूबर, 2022 में विभाग द्वारा निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने की उम्मीद हैं। Vanpaal Vanrakshak exam date 2022 से संबधित किसी भी तरह की सूचना जारी होने पर हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल द्वारा अपडेट कर दिया जायेगा। अतः आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।

Rajasthan Vanpal Vanrakshak Bharti 2022 Important Links

Vacancy RSMSSB Forest Guard
No. Of Post2399
Application Start Date14 March
Application End Date29 March
NotificationDownload
Official WebsiteClick Here
शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुपJoin Now
शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल Join Now

RSMSSB forest guard form kaise bhare?

RSMSSB Forest Guard के लिए फॉर्म विभाग की ऑफिशियल वेबसाईट पर अपनी sso id द्वारा लॉगिन करके भर सकेंगे।

Leave a Comment