Rajasthan Home Guard Bharti 2021: नोटिफिकेशन व सिलेसब जारी, सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखें

नौकरी का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। Rajasthan में Home guard, Home guard Driver, आरक्षी बिगुलर, व आरक्षी ड्रममेन भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आठवीं पास युवाओं के लिए नौकरी प्राप्त करने का यह सबसे अच्छा अवसर है। Rajasthan Home Guard Bharti 2021 की संपूर्ण जानकारी आसान भाषा मे नीचे समझा दी गई है।

राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 नवंबर से शुरू होंगे। Home guard recruitment का ऑफिशल नोटिफिकेशन, home guard salary, Rajasthan home guard syllabus in Hindi भी नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है। सभी अभ्यर्थी नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े।

home guard bharti 2021
Home guard Bharti 2021

Home Guard Bharti Application Fee

सामान्य वर्ग, OBC, MBC (राजस्थान क्रीमीलेयर श्रेणी) के लिए परीक्षा शुल्क- ₹500

EWS, नॉन क्रीमीलेयर(OBC, MBC, etc.), SC, ST वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क- ₹400

Home guard Bharti 2020 Rajasthan Yogyata

  • Home guard पद के लिए योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से आठवीं पास या भूतपूर्व सेवानिवृत्त सैनिक
  • ड्रम मेन/ बिगुलर के लिए योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से आठवीं पास या सेवानिवृत्त भूतपूर्व सैनिक और बिगुल/ड्रम बजाने का अनुभव
  • आरक्षी वाहन चालक के लिए योग्यता – किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से आठवीं पास और साथ में भारी या हल्के मोटर वाहनों का ड्राइविंग लाइसेंस ( ड्राइवर के रूप में 3 वर्ष का अनुभव भी अनिवार्य)

Rajasthan Home guard Salary

नियुक्ति के उपरांत 2 वर्ष के probation period तक ₹12800 मासिक वेतन देय होगा। 2 वर्ष के बाद सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार Home Guard पद का नियुक्ति वेतन Pay matrix level 3 के नियमानुसार देय होगी।

आर्मोरर के लिए probation period तक ₹14600 तथा probation period के बाद Pay matrix level 5 के अनुसार वेतन मानदेय होगा।

Home Guard Vacancy 2021: Age Limit

Home guard Bharti भर्ती के लिए आवेदन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष में अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है।

शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें Click Here

Rajasthan Home Guard Recruitment 2021

गृह रक्षा निदेशालय (Rajasthan Home Guard Department), राजस्थान द्वारा 5 प्रकार की पोस्ट पर कुल 141 पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। Rajasthan Home guard Recruitment Exam Date का आयोजन फरवरी, 2022 में किया जाएगा।

  1. आर्मोरर (Armorer) – शस्त्रसाज
  2. Home guard/आरक्षी – नगर पाल
  3. आरक्षी – परेड समय में बिगुल बजाने वाला
  4. ड्रममेन – परेड समय में ड्रम बजाने वाला
  5. आरक्षी वाहन चालक – सेरेमनी व परेड में वाहन चलाने वाला

राज्य गृह रक्षा निदेशालय, जयपुर द्वारा 18 नवंबर 2021 को राजस्थान होमगार्ड अधीनस्थ सेवा नियम 2021 के तहत Home guard रिक्त पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती नोटिफिकेशन में दी गई सभी महत्वपूर्ण बातें नीचे समझा दी गई है।

इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन कर अभ्यर्थी आरक्षी, आरक्षी बिगुलर, आरक्षी ड्रममेन एवं Driver की नौकरी प्राप्त कर सकता है।

Rajasthan Home Guard Notification 2021: Selection Process

Home guard Bharti हेतु आठवीं पास युवाओं के लिये Selection Process

सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लिखित परीक्षा में पास होने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लिखित परीक्षा कुल 120 व शारीरिक दक्षता परीक्षा कुल 20 अंको की होगी। जिन अभ्यर्थियों के पास विशेष योग्यता अर्थात NCC, Home Guard व कंप्यूटर योग्यता का प्रमाण पत्र होगा, उन्हें उस प्रमाण पत्र के आधार पर अतिरिक्त अधिकतम 20 अंक दिए जाएंगे। इस प्रकार आरक्षी पद पर चयन के लिए अभ्यर्थी की 160 अंको पर मेरिट निर्धारित की जाएगी।

शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें Click Here

Rajasthan home guard Bharti से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकरी Rajasthan home guard vacancy 2021 notification में दी गई है।

आरक्षी बिगुलर/आरक्षी ड्रममेन/ आरक्षी वाहन चालक के लिए Selection Process

आरक्षी बिगुलर, आरक्षित ड्रममेन व आरक्षी वाहन चालक के लिए कुल 160 अंको में से मेरिट निर्धारित की जाएगी। 160 में से 120 अंक लिखित परीक्षा के 10 अंक शारीरिक दक्षता परीक्षा के 15 अंक तकनीकी योग्यता के वह 15 अंक विशेष योग्यता अर्थात एनसीसी होमगार्ड कंप्यूटर योग्यता के निर्धारित किए गए हैं।

Rajasthan Home Guard Syllabus in Hindi

Home guard bharti लिखित परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। विवेचना एवं तार्किक योग्यता के कुल 30 प्रश्न होंगे, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान एवं समसामयिक विषयों पर कुल 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। इनके अलावा राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल, राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि पर कुल 60 प्रश्न पूछे जाएंगे।

लिखित परीक्षा में सभी अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य है।

शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें Click Here

Important Links –

Job Name Home Guard and other
Total Post141
Location Rajasthan
Home guard Bharti NotificationOfficial Notification
Armorer Bharti Notification Official Notification
Exam dateFeb 2022
Rajasthan Home guard official websitehttps://home.rajasthan.gov.in/
शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप Click Here
शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल Click Here

राजस्थान व अन्य राज्यों में आने वाली सभी भर्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनलशिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप से से जुड़ सकते हैं।

Rajasthan Home guard online form 2021

Home guard Bharti में ई-मित्र के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए SSO-ID होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए SSO-ID के Recruitment Section में जाकर 24 नवंबर से 15 दिसंबर के मध्य आवेदन किया जा सकता है।

Leave a Comment