Rajasthan Motor Vahan SI Bharti 2021: नोटिफिकेशन व सिलेबस जारी, यहां देखें सम्पूर्ण जानकारी

राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के लिए एक और भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। राजस्थान परिवहन विभाग में 197 पदों पर मोटर वाहन उपनिरीक्षक के लिए Rajasthan Motor Vibhag SI Bharti 2021 नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

Rajasthan Motor Vibhag SI recruitment Notification, syllabus व Exam Date से संबंधित संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

rajasthan motor vibhag si recruitment
rajasthan motor vibhag si recruitment

Rajasthan Motor Vibhag SI Bharti 2021

Rajasthan Motor Vibhag SI Bharti 2021 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 2 दिसंबर से 31 दिसंबर 2021 तक एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Motor Vibhag SI Bharti 2021 से संबंधित संपूर्ण ताजा खबर प्राप्त करने के लिए आप हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनलशिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़े।

मोटर वाहन उपनिरीक्षक के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र हेतु 168 व अनुसूचित क्षेत्र के लिए 29 पद स्वीकृत किये गए हैं।

Rajasthan Motor Vibhag SI Salary

राज्य सरकार द्वारा देवी सेवंथ पे कमिशन के अनुसार मोटर वाहन उप निरीक्षक की सैलरी पे मैट्रिक्स लेवल 10 निर्धारित है प्रोबेशन पीरियड में मासिक वेतन पारिश्रमिक राज्य सरकार के आदेश अनुसार तय होगा।

Rajasthan Motor Vibhag SI Education Qualification

  1. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए।
  2. साथ ही अभ्यर्थी के पास 3 वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा घोषित समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
  3. एक प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल कार्यशाला में पेट्रोल और डीजल इंजन के हल्के मोटर वाहन तथा भारी माल वाहनों की मरम्मत का काम करने का अनुभव कम से कम 1 वर्ष का होना अनिवार्य है।
  4. साथ ही मोटरसाइकिल भारी माल वाहनों को चलाने के लिए परिवहन यान श्रेणी का ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
  5. देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का व्यवहारिक ज्ञान एवं राजस्थान का संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।

Motor vibhag SI Bharti Age Limit

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो। आयु में 3 वर्ष अतिरिक्त छूट देय होगी।

Join WhatsApp group

Motor Vibhag SI Bharti Exam Scheme and Syllabus 2021

मोटर वाहन उपनिरीक्षक के पदों पर सीधी भर्ती हेतु अभ्यर्थी को तीन प्रश्न पत्र देने होंगे। प्रश्न पत्र प्रथम में सामान्य ज्ञान एवं दैनिक विज्ञान तथा प्रश्न पत्र सेकंड में हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। तृतीय प्रश्न पत्र में ऑटोमोबाइल और यांत्रिक अभियांत्रिकी से संबंधित प्रश्न पूछे।

Question PaperSyllabusTotal MarksDuration
Paper- 1General Knowledge and Science1002 Hrs
Paper- 2Language (Hindi + English)1002 Hrs
Paper- 3Automobile and Mechanical Engineering2003 Hrs

Rajasthan Motor Vibhag SI Recruitment Exam Date

मोटर वाहन उपनिरीक्षक के पदों की भर्ती परीक्षा बोर्ड द्वारा दिनांक 12 फरवरी 2022 एवं 13 फरवरी 2022 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाई जानी संभावित है यदि परीक्षा तिथि में बदलाव किया जाता है तो आपको हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनलशिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप पर सूचित कर दिया जाएगा।

Important Links-

Exam NameRajasthan Motor Vibhag SI
Official NotificationDownload PDF
Official Sitehttps://rsmssb.rajasthan.gov.in/
Apply OnlineApply Now
Join Education News Telegram Channel Join Telegram Channel
Join Education News WhatsApp GroupJoin WhatsApp group

Govt Jobs से संबंधित All Details व रोजगार Information तुरन्त प्राप्त करने के लिए Join WhatsApp group & Join telegram Channel से जुडें रहीये।

Leave a Comment