Rajasthan Patwari Admit Card 2021, Patwari admit download, Rajasthan patwari admit card,
Latest News/ताजा ख़बर
एडमिट कार्ड Download करने का लिंक नीचे दिया गया है।
पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा 2021 हेतु विभाग ने 13 अक्टूबर 2021 को प्रेस नोट जारी किया है।
पटवारी भर्ती एडमिट कार्ड 14 अकटुम्बर 2021 हुए अभी अभी जारी, नीचे देखे सम्पूर्ण जानकारी
Admit Card Download करने का लिंक नीचे सारणी में दिया गया है।
इराक ने बताया है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा दिनांक 23 से 24 अक्टूबर 2021 तक होने वाली पटवार सीधी भर्ती परीक्षा 2021 की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है।
इस परीक्षा हेतु पंजीबद्ध कुल 15 लाख के लगभग अभ्यर्थी पंजीकृत हैं जिनमें महिलाएं भी शामिल है।
विभाग ने सभी परीक्षार्थियों को ड्रेस कोड को पालन करने का निर्देश दिया है।
Patwari Important Question 2021: ये प्रश्न पूछे जाएंगे पटवारी परीक्षा में, एक बार जरूर देखें लेवें
विभाग ने अपने नोटिस नोटिफिकेशन में लिखा है की प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र अर्थात पटवार भर्ती हेतु एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर दिनांक 14 अक्टूबर 2021 से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
एडमिट कार्ड आते ही विभाग की वेबसाइट का सर्वर डाउन हो सकता है, इसलिए यदि एडमिट कार्ड आते ही तुरंत आप निकाल लेते हैं, तो आपको सुविधा होगी। क्योकि एडमिट कार्ड आते ही 30min. तक सभी प्रोक्षार्थियों के पास इसकी न्यूज़ नही पहुच पाती है, अतः तब तक सर्वर डाउन होने के चांस कम रहते हैं।
आप यदि 30min. के भीतर एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर पाते हैं, तो आपको आसानी रहेगी। वरना एक-दो दिन तक विभाग की वेबसाइट का सर्वर डाउन रह सकता है, इसलिए एग्जाम निटी तुरंत एडमिट कार्ड आते ही आपको टेलीग्राम चैनल पर नोटिफिकेशन भेज देगा, सभी परीक्षार्थि हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े रहे व सदैव नोटिफिकेशन ऑन रखें।
एडमिट कार्ड की जानकारी नीचे दी गई है।

RSMSSB Patwari Admit Card 2021 Released Download Here
Admit Card Date
अगर परीक्षा तिथियों में बदलाव नही किया गया तो विभाग जल्द जारी करेगा एडमिट कार्ड
वर्तमान में पटवारी भर्ती परीक्षा 23 व 24 अक्टूबर को होगी।
- राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) परीक्षा से पहले RSMSSB Patwari एडमिट कार्ड 2021 जारी करेगा।
- RSMSSB (राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड) ने राजस्थान पटवारी परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है।
- राजस्थान पटवारी रिक्तियों के लिए परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी।
- परीक्षा 23 व 24 अक्टूबर को दो-दो पारियों में होगी।
- 14 अक्टूबर के बाद जारी होंगे प्रवेश पत्र।
Exam Related Latest News
नीचे दी गई बातों का सभी परीक्षार्थी ध्यान रखें
पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा 2021 हेतु पंजीबद्ध कुल 15,62,995 अभ्यर्थियों में से 5,02,307 महिला भर्ती पंजीबद्ध है।
पटवारी परीक्षा के कारण अनेक विश्वविद्यालय अपनी यूजी व पीजी परीक्षा दिनांक में बदलाव कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आयोग द्वारा निर्धारित समय पर ही पटवारी की परीक्षा निश्चित होगी।
कुछ परिस्थितियों में अन्य टकराव वाली परीक्षाओं की तिथि बदली जा सकती है। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने पटवारी परीक्षा के कारण 23 अक्टूबर को होने वाली बीए पार्ट तृतीय के दो विषयों की परीक्षा तिथियों बदलती है।
दो परियों में तीन तीन घंटे का पेपर होगा।
राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) के अनुसार पटवार भर्ती 5,378 पदों के लिए होगी।
प्रदेशभर से करीब 15 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पेपर में 1/3 अंक की माइनस मार्किंग होगी।
First पारी की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक होगी। Second पारी की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी। 24 अक्टूबर को भी इसी समय पर दो पेपर होंगे।
पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 से संबंधित विभाग द्वारा जारी किए गए संपूर्ण नोटिफिकेशन व संशोधित नोटिफिकेशन के साथ सिलेबस अर्थात पाठ्यक्रम की पीडीएफ आप नीचे दी गई सारणी से डाउनलोड कर सकते हैं विभाग ने जिस दिनांक को नोटिफिकेशन जारी किया था उस दिनांक सहित आपको संपूर्ण जानकारी यहां दी गई है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अलवर एवं धौलपुर के अभ्यर्थियो के लिए 23 OCT 2021 को पंचायतीराज चुनाव को देखते हुए 24 OCT की परीक्षा आयोजन का निर्णय लिया है।

भर्ती में सफल होने के लिए अभ्यर्थी को मैथ्स व रीजनिंग पर सबसे ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि इसका वेटेज 30% यानी सर्वाधिक है।
पांच साल बाद हो रहा पटवार परीक्षा महोत्सव
- पटवार भर्ती 2021 पांच साल बाद हो रही है।
- Patwar भर्ती आखिरी बार पांच साल पहले 24 दिसंबर 2016 को हुई थी।
कोई भी एक भर्ती की दिनांक आगे बढ़ाई जा सकती है-
पटवारी परीक्षा व बिजली विभाग के एग्जाम की तिथियों में टकराव
वर्तमान में पटवारी भर्ती परीक्षा 23 व 24 अक्टूबर को होगी और जूनियर असिस्टेंट का एग्जाम 22 से 25 अक्टूबर तक निर्धारित है। ऐसे बहुत से उम्मीदवार हैं, जिन्होंने दोनों ही परीक्षाओं हेतु फार्म भरे हैं। उम्मीदवारों ने किसी एक भर्ती परीक्षा की तारीखों को टालने की मांग उठाई है।
बिजली विभाग की भर्ती परीक्षा भी लंबे समय के बाद हो रही है और इसका परीक्षा शुल्क भी 1100 रुपए निर्धारित है। परीक्षा की तारीखों के टकराने के कारण कई उम्मीदवार दो में से मात्र एक परीक्षा ही दे पाएंगे विधुत विभाग की भर्ती के परीक्षा केंद्र होम टाउन में आने की संभावना है, वही पटवारी के एग्जाम सेंटर जिले से बाहर दिए जाएंगे। इस कारण कम छात्र ही दोनों परीक्षाओं में शामिल हो पाएंगे।
Patwari 2021 Current Affairs Test 01 – Click Here
Download Admit Card
आप सभी हमारे Telegram (Click Here) चैनल से जुड़े रहे, आपको सबसे पहले एडमिट कार्ड के लिए ऑफिशियल साइट का लिंक उपलब्ध कराया जाएगा।
Telegram चैनल पर Notification चालु रखें ताकि सबसे पहले आप तक एडमिट कार्ड का लिंक पहुंच सके।
Patwar Application Form Reject
पटवार भर्ती के लिए 8169 अभ्यर्थियों ने एक से अधिक आवेदन किया थे।
लेकिन पहले भरे सभी आवेदन आयोग द्वारा हाल ही में रद्द कर दिए गए हैं।
अभ्यर्थी का अंतिम आवेदन ही मान्य होगा व उसी के अनुसार एडमिट कार्ड जारी होगा।
Exam date released
- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती के लिए एक बार फिर से संशोधित विज्ञप्ति जारी की है।
- पटवार परीक्षा की तिथि नई तिथि 23 व 24 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
- Patwari Exam will Be Held in 4 Shifts on 23 and 24 Oct 2021
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा परीक्षा तिथि से 10-15 दिन पहले पटवारी प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा।
पटवारी प्रवेश पत्र परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से जारी किया जाएगा।
परीक्षा बोर्ड डाक द्वारा भेजने के बजाय ऑनलाइन प्रारूप में प्रवेश पत्र जारी करेगा।
उम्मीदवार अपने नाम, पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि का विवरण भरकर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
How To Download Patwari Admit Card 2021
- First Of All you have to open the official website of RSMSSB www.rsmssb.rajasthan.gov.in (Link Is in Here Under)
- On the home page Click on Candidate corner.
- After that you will find a Patwar Exam Admit card section.
- Click on the link and enter the your details.
- Recheck the details and then click on the submit button.
- Now, you can find the Rajasthan Patwari Admit Card 2021 appears on the screen.
- Click on Save and download the admit card.
Source : RSMSSB Official Website
RSMSSB Patwari Exam Schedule 2021
Department | RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board.) |
Job | Patwari |
Total Pots | 5378 |
Official Notification (07/01/2020) | Download Now |
Amendment Notification (08/07/2021) | Download Now |
Selection Process | Written Exam |
Syllabus | Download Now |
Rajasthan Patwari Exam Date | 23 October 2021 and 24 October 2021 |
Patwar Bharti Admit Card | Download Now |
Join Education News Telegram Channel | Click Here |
Telegram Channel Link | Join Now |
Official Website | www.rsmssb.rajasthan.gov.in |
धन्यवाद