Rajasthan Technical Helper Bharti 2021: नोटिफिकेशन, सिलेबस व वेतन की सम्पूर्ण जानकारी यहां देखें

राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान विद्युत विभाग में JVVNL technical helper bharti 2021 के 1512 पदों पर JVVNL technical helper recruitment 2021 notification जारी किया जा रहा। राजस्थान के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी द्वारा Rajasthan technical Helper Vacancy 2021 भर्ती प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी करने के आदेश दे दिए हैं।

इस भर्ती से संबंधित All details जैसे नोटिफिकेशन, jvvnl technical helper syllabus, आयु सीमा व योग्यता की जानकारी नीचे दी गई है। सभी अभ्यर्ती इसे ध्यानपूर्वक पढ़े।

jvvnl technical helper bharti 2021

JVVNL Technical Helper Recruitment 2021 Notification

राजस्थान के वर्तमान ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने 2 दिसंबर को जयपुर अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम की बैठक के दौरान अहम जानकारी दी है। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने तकनीकी सहायकों के वर्तमान में रिक्त पड़े 1512 पदों की भर्ती के लिए शीघ्र ही नोटिफिकेशन जारी करने के निर्देश दिए हैं।

JVVNL Technical Helper recruitment का नोटिफिकेशन दिसंबर में जारी कर दिया जाएगा। Rajasthan JVVNL technical Helper Bharti 2021 से युवाओं को जयपुर, अजमेर व जोधपुर डिस्कॉम के अंतर्गत नौकरी करने का मौका मिलेगा।

जैसे ही टेक्निकल हेल्पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाता है आपको हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनलशिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप पर सूचित कर दिया जाएगा।

Rajasthan JVVNL technical helper salary

राजस्थान technical helper के पदों पर नौकरी करते हुए उम्मीदवारों को 12200 से 19200 के मध्य probation Period में वेतनमान (salary) देय होता है। JVVNL technical helper grade pay 1800/- तथा probation Period के बाद 20,000 से 35000 के मध्य वेतन देय होगा।

टेक्निकल हेल्पर भर्ती से संबंधित ताजा खबर तुरंत टेलीग्राम पर प्राप्त करने के लिए जॉइन करें- Join Telegram Channel

Rajasthan Technical Helper Bharti Education Qualification

JVVNL technical helper recruitment में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम दसवीं पास तथा आईआईटी का डिप्लोमा होना अनिवार्य होगा। योग्यता में बदलाव किए जाने पर आपको हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल पर सूचना दे दी जाएगी।

Secondary from RBSE/CBSE or any other equivalent Board along with ITI(NCVT/SCVT)/ NAC or equivalent qualification in the trade of Electrician/Lineman/SBA/Wireman/ Power Electrician.

JVVNL technical helper recruitment Selection Process

Rajasthan JVVNL technical Helper Bharti 2021 में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं को सिलेक्शन प्राप्त करने के लिए विद्युत विभाग द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करना होगा। लिखित परीक्षा में पास होने के बाद सभी योग्य अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

JVVNL Technical Helper Age Limit

Rajasthan Technical helper Bharti में भाग लेने के लिए 18 वर्ष न्यूनतम व 28 वर्ष अधिकतम निर्धारित की गई है। एज लिमिट में वर्ग वार छूट भी दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए आप हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल पर जुड़ सकते हैं व जैसे ही JVVNL technical helper recruitment 2021 notification जारी किया जाता है, आपको आयु सीमा की सटीक जानकारी दे दी जाएगी।

JVVNL technical helper vacancy 2021 syllabus

टेक्निकल हेल्पर के की परीक्षा में जनरल अवेयरनेस व टेक्निकल नॉलेज/स्किल से संबंधित कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।

परीक्षा पेपर (jvvnl technical helper syllabus) कुल 2 घंटे की अवधि का होगा जनरल अवेयरनेस से कुल 50 प्रशन व टेक्निकल नॉलेज व स्किल से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। जनरल अवेयरनेस के 50 प्रश्न कुल 50 अंको के होंगे। टेक्निकल नॉलेज व टेक्निकल स्किल के कुल 100 प्रशन कुल 200 अंकों के होंगे।

परीक्षा प्रश्न पत्र हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।

Technical Helper Recruitment Notification

Exam Name Technical helper
Notification Coming Soon…
शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल Click Here
शिक्षा समाचार WhatsApp Group Click Here

JVVNL official website

https://energy.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Technical helper Bharti Online Apply

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले राजस्थान विद्युत विभाग की ऑफिशल साइट पर जाना होगा।

ऑफिशल साइट का लिंक नीचे दिया गया। ऑफिशियल साइट पर जाने के बाद अभ्यर्थियों को रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाने के बाद अभ्यर्थी को अपनी आवश्यक जानकारी पोर्टल पर भरनी होगी।

संपूर्ण जानकारी सही-सही भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन शुल्क जमा कराना होगा।

आवेदन शुल्क जमा कराने के बाद अभ्यर्थी का ऑनलाइन आवेदन स्वीकृत कर लिया जाएगा।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि आपको हमारे टेलीग्राम चैनल पर बता दी जाएगी।

Join Telegram Channel

Join WhatsApp group

Leave a Comment