Rajasthan University Admission Form 2021-22 : UG PG के आवेदन शुरू, यहां से करें आवेदन

राजस्थान विश्वविधालय से सम्बन्धित या संघटक महाविद्यालयों के स्नातक (ग्रेजुएशन) प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर पूर्वार्ध (पोस्ट ग्रेजुएशन प्रीवियस) की मुख्य परीक्षा 2022 हेतु ऑनलाइन आवेदन 30 नवंबर से शुरू किए जा रहे हैं। Rajasthan University Admission Form 2021-22 राजस्थान यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन के विभिन्न कोर्सेज के लिए भरे जाएंगे। B.A., B.Sc., B.com. BCA, तथा BBA आदि पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष के लिए Rajasthan University Online Application Form 2022, 30 दिसंबर से uniraj exam form 2022 last date, 13 जनवरी 2022 तक भरे जायेंगे।

Rajasthan University UG Admission Form 2022 राजस्थान यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल साइट पर ऑनलाइन माध्यम से भरे जायेंगे, तथा Rajasthan University Admission Form Fees भी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में निर्देशित ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से ही जमा करनी होगी। Rajasthan University Admission Form 2022 से सम्बन्धित सम्पूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी नीचे आर्टिकल में दी गई हैं।

Rajasthan All School Closed: राजस्थान के सभी स्कूल बंद, यहां देखें सम्पूर्ण जानकारी

rajasthan university admission form 2021-22
Rajasthan University Admission Form 2021-22

RU Exam Form 2022 Last Date

राजस्थान युनिवर्सिटी के UG तथा PG के पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 30 दिसंबर 2021 से शुरू हो गए हैं। RU Exam Form 2022 Last date, 13 जनवरी 2022 निर्धारित की गई हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए यही निर्देशित किया जाता हैं, की Uniraj Exam Form 2022 Last Date, 13 जनवरी 2022 से पहले ही आवेदन फॉर्म भर दें। ताकि Rajasthan University form last date पर अत्यधिक ट्रैफिक की वजह से होने वाले सर्वर डाउन की प्रोब्लम से बज सकें।

Rajasthan University UG Admission Form 2021-22

राजस्थान विश्वविधालय के Under Graduation के सभी पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष के rajasthan university ug admission form 2021-22 के फॉर्म 30 दिसंबर से शुरू हो रहें । ऑनलाइन एप्लीकेशन apply करने का डायरेक्ट लिंक नीचे सारणी में दिया गया हैं।

Rajasthan University PG Admission Form 2021-22

राजस्थान विश्वविधालय के Post Graduation के सभी पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष के rajasthan university pg admission form 2021-22 के फॉर्म 30 दिसंबर से शुरू हो रहें । ऑनलाइन एप्लीकेशन apply करने का डायरेक्ट लिंक नीचे सारणी में दिया गया हैं।

Rajasthan University Application Form 2022

राजस्थान University Main Exam Form 2021-22 से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। फॉर्म भरने से पहले सभी दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े ताकि फॉर्म भरने में कोई गलती ना हो पाएं।

  • Rajasthan University Admission Form Fees की अदायगी ऑनलाइन माध्यम से ही करनी होगी। शुल्क अन्य किसी माध्यम से जमा नहीं किया जायेगा।
  • परीक्षा फॉर्म भरने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म की 2 हार्ड कॉपी निकलवाकर एक हार्सडकॉपी आवश्यक दस्तावेजों के साथ परीक्षा फॉर्म पर अंकित संबंधित कॉलेज में जमा कराने होंगे।
  • अभ्यर्थियों को Rajasthan University Application Form में निर्धारीत स्थान पर अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना अनिवार्य हैं।
  • उच्च न्यायालय के आदेशानुसार नियमित छात्र/छात्राओं की कक्षा में 75% उपस्थिति अनिवार्य होगी।
  • डाक द्वारा भेजे गए परीक्षा फॉर्म यूनिवर्सिटी द्वारा स्वीकार नहीं किए जायेंगे। अतः निर्धारीत समय सीमा में एप्लिकेशन फॉर्म सम्बन्धित कॉलेज में जमा कराएं।

Also Read-

Rajasthan University Exam Form Fees 2022

विश्वविधालय द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए अलग–अलग ru form fees, uniraj form fees निर्धारीत की गई हैं। विश्वविधालय द्वारा निर्धारीत परीक्षा शुल्क, स्पोर्ट्स बोर्ड शुल्क एवं विकास शुल्क निम्नानुसार निर्धारित की गए हैं,uniraj application form fees, ru Application form fees

S. No.Name Of ExamRegularEx. StudentNon. collegiateLate Fees for NCTotal Fees for NC
1.B.A/ B.Sc/ B.Com/ BCA/ BBA/ B.Sc. (Bio- Techy)/B.Sc. Home Sc. Hons/BVA/B.Mus/B.Des. Pt-l and Add-On Certificate (if already enrolled)1320/1630/2360/1000/3360/
2.B.A/B.Sc/ B.Com/ BCA/ BBA/B.Sc.(Bio-Tech) /B.Sc. Home Sc. Hons/ BVA/ BPA/B.Des. Ptl (if not enrolled)

A- Non Rajasthan Board Students
1920/
(including enrl+Elg)
1630/2940/
(including enrl+Elg)
1000/3940/
B-Rajasthan Board Students1630/
(including enrl)
_2640/1000/3640/
3.Fees for Physically Challanged Students(for above all categories)390/-460/-900/-1000-/-1900/-
Enrolment Fee310310310310310

UNIRAJ Exam Form 2022 Important Links

RU Form 2022 Start Date30 Dec. 2021
RU Form 2022 Last Date13 January 2022
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join शिक्षा समाचार WhatsApp GroupClick Here
शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल Join Now

राजस्थान युनिवर्सिटी के ऑनलाइन आवेदनों तथा रिजल्ट्स से संबन्धित हर तरह की अपडेट पाने के लिए हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल से जुड सकते हैं।

Leave a Comment