Exam Instruction
REET Exam Result 2021: इंतजार खत्म, तुरन्त यहां देखें रिजल्ट
राजस्थान राज्य में शिक्षकों का चयन राजस्थान पात्रता परीक्षा [Rajasthan Eligibility Examination for Teacher] (REET) पास करने के बाद किया जाता है। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 26 सितंबर 2021 को आयोजित होने जा रही है।
एडमिट कार्ड प्राप्त करने का लिंक नीचे दिया गया है।
- परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए रणनीति तैयार कर ली है- शिक्षा मंत्री।
- महिला अभ्यर्थियों को गृह जिले मे मिलेंगे सेंटर।

सुरक्षा तैयारियां में जाने क्या रहेगी ख़ास बातें
- हर केंद्र पर 6-6 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे।
- 6 सुरक्षाकर्मीयों मे से दो महिला कांस्टेबल, दो पुरुष कांस्टेबल व दो होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे।
- सभी जगह वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।
- पेपर वितरण व पेपर संग्रहण के दौरान वीडियोग्राफी की जाएगी।
REET Exam 2021 Breaking News click Here
REET Cut Off 2021 रीट परीक्षा कटऑफ All Category Click Here
REET Exam Result 2021 Latest News
राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 3896 पदों के लिए Click Here
दोनों पारियों में भारी भीड़
- 25,35,542 अभ्यर्थी बैठेंगे परीक्षा में।
- पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे होगी।
- दूसरी पारी की एग्जाम दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
- एग्जाम सेंटर पर थर्मल स्कैनिंग, मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग, पुलिसकर्मियों की व्यवस्था की जाएगी।
- रीट एक्जाम की पहली पारी में अभ्यर्थियों को सुबह 8.45 बजे से प्रवेश शुरू कर दिया जाएगा।
- दूसरी पारी में दोपहर 1.15 से प्रवेश शुरू कर दिया जाएगा।
पेपर वितरण व सुरक्षा व्यवस्था हेतु आपातकालीन सेवा
- आरबीएसई अजमेर द्वारा कंट्रोल रूम के लिए 0145-263436 और 01412630437 नंबर जारी किए गए हैं।
- हर जिले में अलग से जिला कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा।
- प्रशन पत्र सभी जिलों में एक जगह रखने के बजाय एसडीओ मुख्यालय पर ट्रेजरी में छह से सात जगह रखे जाएंगे।
- सभी परीक्षा केंद्रों पर एक-एक पर्यवेक्षक लगाए जाएंगे।
- पेपर कॉर्डिनेटर सुरक्षा गार्डों के साथ पेपर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाए जाएंगे।
निशुल्क यात्रा का लाभ कैसे मिलेगा?
- रीट परीक्षा से 5 दिन पहले और बाद रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा।
- आई कार्ड व प्रवेश पत्र दिखाकर निशुल्क यात्रा का लाभ ले सकते हैं।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि सभी जगह प्रशासन को निर्देश दिए हैं, कि रोट परीक्षा केंद्रों पर पुलिस सुरक्षा व तमाम तरह के इंतजाम किए जाए जिससे परीक्षा में किसी भी तरह की नकल नह प्रत्येक जिले में अभ्यर्थियों के आवागमन का भार्ट बनाए और माइक्रो स्तर पर आवागमन की व्यवस्था की ज
उम्मीदवारों के लिए REET लिखित परीक्षा दो स्तरों (Level 1 & Level 2) में आयोजित की जाएगी।
स्कूलों में चपरासी के 18,381 पद खाली, 2021 में जल्द होगी भर्ती Click Here
- REET admit card 2021 Level 1 Level 2 लेवल 1 उन उम्मीदवारों के लिए होगा जिन्होंने कक्षा 1 से 5 वीं के लिए आवेदन किया है।
- लेवल 2 उन उम्मीदवारों के लिए होगा जिन्होंने कक्षा 6 से 8 वीं के लिए आवेदन किया है।
- दोनों परीक्षाओं की समय अवधि 150 मिनट होगी और दोनों परीक्षाओं के अंक 150 होंगे।
- इस परीक्षा के लिए करीब 16 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, उन्हें बता दें कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 26 सितंबर 2021 को आयोजित होने जा रही है। यह परीक्षा पहले 20 जून 2021 को होनी थी, लेकिन कोविड-19 के कारण यह परीक्षा स्थगित की गई।
REET Exam के दिन कौन से दस्तावेज ले जाने होंगे?
Exam Center पर सभी परीक्षाओं को 1 घण्टा पहले उपस्थित होना होगा। Exam Center पर आपको मुख्यत जरूरी दस्तावेज ही लेकर जाने होंगे, इसके अतिरिक्त पुरुष अभ्यरतियों को बेल्ट भी एग्जाम हॉल में ले जाने की अनुमति नही होगी।
मुख्य रूप नीचे दिए गए दस्तावेज अपने साथ लेकर जाने पर ही एग्जाम हॉल में बैठ सकेंगे।
1. एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट
2. वैध आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) & सत्यापन के लिए जमा किए गए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट
एडमिट कार्ड
17 सितंबर को जारी हुये एडमिट कार्ड
परीक्षा परिणाम हेतु टेलीग्राम चैनल पर आपको खबर दे दी जाएगी, सभी परीक्षार्थी नोटिफिकेशन ऑन रखना
Level 1 Level 2 Details
Exam | Rajasthan Eligibility Examination for Teacher |
Total vacancy | 31000 |
Conducting Authority | Board of Secondary Education, Rajasthan (BSER) |
Syllabus | Download Now |
Exam dates | 26 September 2021 |
कुल आवेदन | 25,35,542 |
Admit Card | Download Now |
कुल परीक्षा देने वालों की संख्या | – |
Result | – |
Official Website | rajeduboard.rajasthan.gov.in |
What are the documents need to carry on REET Exam 2021?
Documents on the day of the exam include: So read this carefully
- 1. A Print out of the admit card
- 2. A valid ID Proof (Adhar Card, Pan Card, Driving Licence etc.)
- 3. A print out of the application form submitted for validation.
REET admit card 2021 Level 1 Level 2
स्कूलों में चपरासी के 18,381 पद खाली, 2021 में जल्द होगी भर्ती Click Here
reet