राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर के 32000 पदों के लिए आवेदन 10 जनवरी 2022 से शुरू होने जा रहे हैं। परंतु इस बीच रीट 2021 से जुड़ी सभी अभ्यर्थी certificate जारी नहीं होने के चलते परेशानी में है। इस बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा REET Exam 2021 का Result केवल 37 दिन के भीतर ही जारी कर दिया गया है। बोर्ड द्वारा अपनी तरफ से थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को नई साल पर पूर्ण करवाना निर्धारित था। परंतु REET Certificate 2021 को जारी करने में देरी हो रही है। REET Certificate Kab Aayega 2021?, REET Certificate Eligibility व REET Certificate Validity 2021 इन सब बातों की जानकारी नीचे इस आर्टिकल में दी गई है।

REET Certificate Validity
पहले REET Certificate Validity अवधि इसके जारी होने की तारीख से 3 वर्ष तक थी। परन्तु अब, नेशनल काउन्सिल ऑफ टीचर्स एड्युकेशन (NCTE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के प्रमाण पत्र को जीवन भर के लिए वैध बना दिया। NCTE द्वारा किये गए बदलाव को देखते हुए, राजस्थान सरकार भी REET certificate validity 2021 को आजीवन वैध बनाने की योजना बना रही थी। वर्तमान में Rajasthan REET Certificate Validity 3 वर्ष ही रखी गई है।
शिक्षक बनने तथा सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए रीट परीक्षा किसी भी उम्मीदवार के लिए एक सुनहरा अवसर है। बचपन में दिया गया अच्छा ज्ञान बच्चों की पूरी जिंदगी को बदल सकता है। छोटे बच्चों को पढ़ाने का मौका केवल रिट अभ्यर्थियों को मिलता है। इसलिए रीट भर्ती परीक्षा को राजस्थान में अच्छा दर्जा दिया जाता है।
REET Certificate Eligibility
राजस्थान में रीट परीक्षा में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने पर अभ्यर्थियों को रीट पात्रता प्रमाण पत्र दिया जाता है। REET Certificate Eligibility उन अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक होता है, जो अपना कैरियर शिक्षण गतिविधियों में बनाना चाहते हैं। प्रमाण पत्र की वैधता 3 वर्ष तक निर्धारित की गई है।
उम्मीदवारों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि हर हर परीक्षा से सर्टिफिकेट प्राप्त करने से केवल नौकरी नहीं मिलेगी उन्हें शिक्षण संस्थानों जैसे संघीय निजी या सार्वजनिक क्षेत्र के स्कूलों में आवेदन भी करना पड़ेगा।
रीट सर्टिफिकेट जारी होते ही आपको तुरंत हमारे टेलीग्राम चैनल पर Certificate Download करने का लिंक दे दिया जाएगा- टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें
REET Certificate Download
राजस्थान REET Certificate जारी होते ही आपको तुरंत हमारे Examnity शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल व शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप पर सूचित कर दिया जाएगा। जारी होते ही नीचे दिए गए दिशा निर्देश अनुसार आप तुरंत सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं-
- सबसे पहले सभी अभ्यर्थियों को रिट सर्टिफिकेट 2021 डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। ऑफिसियल साइट का लिंक नीचे सारणी में दिया गया है।
- ऑफिसर साइट के होम पेज पर REE Certificate Download के लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर देता आवश्यक जानकारी निर्धारित स्थान पर भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अभ्यर्थी को अपना सर्टिफिकेट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा जिसकी प्रति का प्रिंट आउट निकला लेवे।
REET Certificate Download Link
Certificate Name | Rajasthan Eligibility Examination for Teacher |
REET Certificate Validity | 3 Years |
REET Certificate Download Link | Coming Soon… |
REET Counselling Form 2022 | Click Here |
REET Certificate Latest News On Telegram | Join Examnity Telegram Channel |
शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप | Join Now |
REET Certificate Kab Aayega 2021
रिट Certificate जनवरी के प्रथम सप्ताह में जारी किए जाने संभावित है इससे संबंधित संपूर्ण ताजा खबर आपको एग्जाम नीति शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल पर दी जा रही है, सभी अभ्यर्थी टेलीग्राम चैनल से जुड़कर नोटिफिकेशन ऑन रखें ताकि जब भी सर्टिफिकेट जारी किया जाते हैं आपको तुरंत reet certificate kab aayega सूचना का पता चल जाए।
Sir
Sir m reet level 2 ki obc divorcee female hu mere 96 Mark’s aaye h mera ho sakta h kya
हो सकता है congretuletion
Leave 2
Level 2 sst obc feamil ho jayega kya
122 no. 78.96 persarnt
Level 1 TSP St-99 ho सकता है क्या
St 116 level 1 non TSP ho jayega ky sir
Congratulations ye sahi h
Mere 114hmbc se ho hayega
Bstc se hu
Sure👍
Level -1st Ki cutoff Kya rh skti h general ki
Mere reet level-2SST mein kitne marks hai