राजस्थान में 26 सितंबर 2021 को RBSC बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन किया गया था। रीट परीक्षा जब से आयोजित हुई है, तब से REET Paper Leak News के कारण विवादों में फंसी हुई है। REET 2021 paper leak case प्रकरण में भजनलाल की गिरफ्तारी के बाद से ही मानो रीट में भ्रष्टाचार की एक नई परत REET Exam Paper Leak News में हर रोज खुल रही है। रीट पेपर आउट के मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई तो हो रही है, साथ ही भ्रष्टाचार का हर दिन एक नया खुलासा भी इस भर्ती को रद्द REET exam cancel news करने की मांग को तेज करता हुआ नजर आ रहा है, राज्य सरकार ने परीक्षा संचालित करने वाले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डी.पी. जारोली को भी बर्खास्त कर दिया। रीट भर्ती परीक्षा रद्द होगी या नहीं, REET Exam Cancel Latest News तथा Rajasthan REET Paper Leak इन सब खबरों की जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े।

REET Paper Leak 2021
Live News – Date 03/02/2022 Time (10.51AM)
Jaipur: रीट भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण को लेकर बड़ी खबर
मास्टरमाइंड रामकृपाल मीणा से पूछताछ में आया सामने, दो लोगों को दी थी धनराशि, SOG ने दोनों को गिरफ्तार कर 71 लाख रुपए किए जब्त, अब SOG आरोपी भजनलाल व अभ्यर्ती सोहनी देवी से कर रही पूछताछ।
रीट पेपर लीक या REET Paper Leak 2021 मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) को राज्य सरकार ने रीट पेपर लीक की जिम्मेदारी सौंप एसओजी को जांच के लिए फ्री हैंड दिया है। रीट पेपर लीक में जिन लोगों की लिप्तता पाई गई है, उन्हें गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की जा रही है, पूछताछ में सामने आई जानकारी के आधार पर लगातार कार्यवाही भी की जा रही है।
मुख्यमंत्री द्वारा बताया गया है कि राज्य सरकार रीट परीक्षा REET Paper Leak 2021 में गड़बड़ी एवं कर्तव्य मैं लापरवाही करने वाले सरकारी क्रमिको पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
REET Exam Cancel News Today
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विपक्षी दल को लेकर कहा कि REET Exam Cancel News मामले में आलोचना करना उनका अधिकार है। लेकिन वह ऐसे सुझाव भी दे, जिससे भविष्य में ऐसी फिर नौबत ना आए। केवल आलोचना करना, सीबीआई जांच मांग करना, दोबारा परीक्षा कराने कि REET Exam Cancel News बात करना तो बहुत आसान है। इसका फैसला करने में तो 2 मिनट लगेंगे। लेकिन उसका परिणाम क्या होगा। परीक्षा आगे खिसक गई तो फिर कब होगी। परीक्षा दोबारा होना संभव नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी नोबत नहीं आए। इसके लिए हाईकोर्ट के पूर्व जज की कमेटी बनाई है।
REET 2021 Paper Leak Case
रीट पेपर लीक मामले में एसओजी की टीम 29 जनवरी 2022 की रात को प्रकरण के अहम षड्यंत्रकारी रहे भजनलाल, उदाराम व रामकृपाल मीणा को लेकर अजमेर पहुंची। रविवार को एसओजी की टीम द्वारा तीनों आरोपियो से REET 2021 paper Leak Case में पूछताछ करने पर एसओजी टीम को रीट कार्यालय से कई महत्वपूर्ण तथ्य हाथ लगे हैं।
एसओजी द्वारा 30 जनवरी को रात में जयपुर जिला समन्वयक प्रदीप पाराशर को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि राम कृपाल मीणा से पूछताछ से मिले तथ्यों के आधार पर ही प्रदीप पाराशर को गिरफ्तार किया गया है।
एसओजी के नेतृत्व में रीट नकल प्रकरण में चार आरोपियो भजनलाल रामकृपाल प्रदीप पाराशर व उदाराम को गंगापुर सिटी न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने चारों आरोपियों को 4 फरवरी तक एसओजी को रिमांड पर सौंप दिया। REET Paper Leak News 2021 मामले में एसओजी अब तक 35 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

REET Paper Leak News in Hindi
अधिकृत सूत्रों के हवाले से पता चला है, कि REET Paper Leak News in Hindi में प्रदीप पाराशर ने जयपुर स्थित शिक्षा संकुल में रामकृपाल की ड्यूटी प्रो. डीपी जारोली के कहने पर लगाना बताया था। लेकिन एसओजी उसके जवाब से संतुष्ट नहीं दिखी। रामकृपाल की ड्यूटी प्रो. जारोली ने किसके कहने पर लगाई यह भी गहन जांच का विषय है।
एसओजी टीम ने कार्यवाही कर रीट कार्यालय से कई आवेदन पत्र एवं अन्य दस्तावेज जप्त किए हैं। माना जा रहा है कि रामकृपाल, भजन लाल के संपर्क में आए अभ्यर्थियों के ही आवेदन पत्र है। अब एसओजी टीम सभी अभ्यर्थियों से संपर्क करें पूछताछ कर सकती है। इसके अलावा और भी कई महत्वपूर्ण दस्तावेज एसओजी के हाथ लगे हैं।
Rajasthan REET Paper Leak
मुख्यमंत्री गहलोत रविवार को शहीद दिवस पर Rajasthan REET Paper Leak मामले में मीडिया से वार्ता कर रहे थे। तब उन्होंने कहा कि हम REET Paper Leak Case मामले में दोषी अधिकारियों को बर्खास्त वं सस्पेंड कर चुके हैं। मगर अब भी कई और लोगों के नाम आ रहे हैं, उनसे SOG की टीम द्वारा पूछताछ चल रही है और अगर उनकी भी मिलीभगत पाई जाती है, तो बर्खास्त की कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि रीट परीक्षा के विषय में जब से सूचना मिली है तब से एसओजी ने पूरी गंभीरता से जांच की है। पूछताछ में सामने आई जानकारी के आधार पर लगातार कार्यवाही भी की जा रही है। परीक्षा में शामिल होने वाले किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
इसके साथ ही राजस्थान सरकार rajasthan paper leak को लेकर इसी बजट सत्र में कठोर प्रावधानों का बिल लेकर आ रही है हम युवाओं के हितों के लिए पूरी तरह समर्पित है।
REET Exam Latest News
Rajasthan Patwari Marks 2022: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में कितने अंक आए, यहां चेक करें
Kya REET Exam Cancel Hoga?
इसका फैसला करने में तो 2 मिनट लगेंगे। लेकिन उसका परिणाम क्या होगा। परीक्षा आगे खिसक गई तो फिर कब होगी। परीक्षा दोबारा होना संभव नहीं है।
REET 2021 Paper Leak Case की ताजा खबर क्या है?
एसओजी के नेतृत्व में रीट नकल प्रकरण में चार आरोपियो भजनलाल रामकृपाल प्रदीप पाराशर व उदाराम को गंगापुर सिटी न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने चारों आरोपियों को 4 फरवरी तक एसओजी को रिमांड पर सौंप दिया। REET Paper Leak News 2021 मामले में एसओजी अब तक 35 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
अशोक जी समय रहते सही निर्णय कीजिये, परीक्षा रद्द या रीट सफल छात्रो का नियुक्ती के लिए ओर परीक्षा करवाइये जो मेहनत करने वाले छात्र ही मेरीट मे आयेगे,नकल वाले अपने आप फेल हो जायेगे,अयोग्य का चयन नही होगा साब,दौ ही ओफशन है चोर सब पकडमे नही आयेगे और नकल वालो के मारक्स ज्यादा है उनका ही सलेक्शन होगा ज्यादा मार्क मे मेहनत वाले सिर्फ 2% है
सही कहा आपने सर ।
केवल एक रीट में ही भ्रष्टाचार नहीं है , क ई क्षेत्रों जैसे दूध डेयरी, सब्जी मंडी ,अनाज मंडी , सरकारी और निजी बैंकों और साथ ही राशन दुकानों में भी भ्रष्टाचार व्याप्त हो गया । एक ओर अमीर ,अमीर और गरीब ,गरीब होता जा रहा है , वही दूसरी ओर सरकारें मतदान के चक्कर में लोगों को रूपए बांट रही है । जनसंख्या बढ़ाने को लेकर उत्साहित किया जा रहा है ।जय ऋता !!!
Reet exam must be cancelled by cm.lt should be conducted again.
Reet exam radd honi chahiye
Govt. Rulas banaye papar likh Dosiyo ko saja ke tor par one eyes , one hand , or one foot , full hear kat ( yani takla )kr dena chahiye chahe koi mantri(cm) kyo na ho🙏 warna government ko apne or apne ristedaro ka bla karna h or sik liya h
अशोक जी समय रहते सही निर्णय कीजिये, परीक्षा रद्द या रीट सफल छात्रो का नियुक्ती के लिए ओर परीक्षा करवाइये जो मेहनत करने वाले छात्र ही मेरीट मे आयेगे,नकल वाले अपने आप फेल हो जायेगे,अयोग्य का चयन नही होगा साब,दौ ही ओफशन है चोर सब पकडमे नही आयेगे और नकल वालो के मारक्स ज्यादा है उनका ही सलेक्शन होगा ज्यादा मार्क मे मेहनत वाले सिर्फ 2% है
Badi machhali mtlb minister KO kyu nhi atrest krte, sb SACH samne aa jayega.
Dosiyo ki inkam ko japt kr deni chahiye reet ka 1 or exam le lo
सही कहा आपने सर ।
आपने सही कहा रिट को रद्द करने मे ही सबका भला है क्यू की अगर रद्द नहीं की तो समझो 76000 हजार बच्चे 135 से उपर अंक वाले है अगर ये भर्ती की तो नकल वालो का ही सलेक्शन होगा मात्र 2%मेहनत वालों का सलेक्शन होगा अब आगे देखो 76000 मे से 32000 हजार का सलेक्शन अब भी 135 अंक वालों की संख्या 44000 हजार रहेगी रिट प्रमाण पत्र 3 साल तक वेलिड है नेक्स भर्ती 20000 हजार की उसमे भी ये 135 वालों का ही सलेक्शन होगा बाकि बच्चे कितना भी पड़ ले वो इतने नंबर नहीं ला सकते सोचनेजैसी बात है इसलिए आगे की भर्ती को देखते हुए ये प्रमाण पत्र रद्द कर देने चाहिए और एक साथ 55000 हजार की भर्ती के लिए आवेदन करवा देने चाहिए तो सरकार का बेनिफिट रहे गा
आजकल हर परीक्षा मे पंगा होता है।
ईमानदार छात्र इंतजार कर रहे हे।
नियुक्ति का सरकार जल्दी से जल्दी नियुक्ति दे। एक बार जो हिमालय पर चढ़ चुके हे। उनको बोला जा रहा की एक बार उतरकर वापस चढ़ो। ये तो नाइंसाफी हे। केवल 200या 300फर्जी लोगो के कारण पूरी रिट कैंसल कराना कहा का न्याय हे। ये तो न्याय की ऐसी की तैसी हे।