REET Level 2 Syllabus 2022: रीट लेवल 2 के नए सिलेबस की जानकारी यहाँ देखें

रीट लेवल 2 की तैयारी कर रहे हैं अभ्यर्थियों को बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सिलेबस जारी कर दिया गया है। REET Level 2 Syllabus 2022 PDF नीचे उपलब्ध कराई गई है। अतः आज के इस आर्टिकल में हम आपको रीट सिलेबस से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे- REET Syllabus Level 2 in Hindi, reet level 2 syllabus download, REET Syllabus Level 2 Science pdf नीचे डिटेल में बताई गई है।

REET Level 2 Syllabus 2022

REET Syllabus Level 2

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शिक्षक भर्ती के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा की अधिसूचना के साथ ही रीट सिलेबस जारी कर दिया गया है। सभी सभी अभ्यर्थी अपनी तैयारी शुरू करने से पहले एक बार ऑफिशियल। सिलेबस को अवश्य पढ़े। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए सिलेबस के आधार पर अभ्यर्थी अपनी आगे की तैयारी को बेहतर बना सकते हैं।

REET 2022 Notification

रीट सिलेबस की PDF टेलीग्राम से डाऊनलोड करें- क्लिक

REET New Syllabus 2022 Level 2

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट भर्ती के लिए प्रतिवर्ष लेवल वन तथा लेवल 2 के लिए एक विशेष परीक्षा पैटर्न जारी करता है। रीट लेवल 1 कक्षा 1 से 5 वीं तक के प्राथमिक शिक्षकों के लिए है तथा रीट लेवल 2 कक्षा 6 से 8 वीं तक के उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए है। सभी अभ्यर्थी रीट एग्जाम पैटर्न और रीट सिलेबस को समझने के लिए आज के इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े।

रीट सिलेबस की PDF टेलीग्राम से डाऊनलोड करें- क्लिक

REET Syllabus Level 2 in Hindi

रीट लेवल 1 तथा लेवल 2 के लिए पात्रता परीक्षा जुलाई 2022 में करवाई जाएगी। रीट लेवल 2 परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी तथा परीक्षा पेपर को हल करने हेतु 2 घंटे 30 मिनट की समयावधि निर्धारित की गई है। REET Syllabus Level 2 in Hindi रीट लेवल 2 परीक्षा में किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।

रीट सिलेबस की PDF टेलीग्राम से डाऊनलोड करें- क्लिक

REET Level 2 Pre Syllabus 2022

SectionNo. of QuestionMarks
बाल विकास और शिक्षण विधियाँ3030
भाषा-1 (हिंदी, सिंधी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी और गुजराती)3030
भाषा-2  (हिंदी, सिंधी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी और गुजराती)3030
गणित और विज्ञान (गणित और विज्ञान शिक्षक के लिए) सामाजिक विज्ञान शिक्षकों के लिए सामाजिक विज्ञान6060
Total150150

REET Level 2 Mains Syllabus 2022

SubjectsMarks/Questions
राजस्थान सामान्य ज्ञान व समसामयिक विषय20
राजस्थान का इतिहास, भूगोल व संस्कृति20
Child Psychology20
Education Psychology20
School Subject Name – General Science & SST, Science & Math’s60
Total Marks & Questions140

REET Syllabus Download in Hindi

रीट लेवल 2 भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं अभ्यर्थियों को बता दे की बाल विकास एवं शिक्षण विधियां का संपूर्ण सिलेबस लिखित रूप में नीचे सारणी में दि गयी पीडीएफ में उपलब्ध कराई गई है। REET Level 2 Syllabus 2022 बाल विकास एवं शिक्षण विधियां के टॉपिक में से कुल प्रश्न 30 होंगे तथा जिन के कुल अंक भी 30 होंगे। बाल विकास एवं शिक्षण विधियां के टॉपिक कि विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे पीडीएफ में दी गई है।

REET Syllabus PDF Download

भाषा 1 के अंतर्गत हिंदी, सिंधी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी और गुजराती आदि सम्मिलित है। भाषा 1 मैं प्रश्नपत्र में कुल प्रश्नों की संख्या 30 होगी तथा जिनके कुल अंक भी 30 होंगे। इसी प्रकार भाषा 2 के अंतर्गत भी हिंदी, सिंधी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी और गुजराती आदि सम्मिलित है। भाषा 2 में कुल प्रश्नों की संख्या 30 होगी, जिनके अंक भी 30 ही होंगे। सामाजिक विज्ञान का सिलेबस लिखित रूप में नीचे सारणी में दिए गए पीडीएफ में उपलब्ध है। सामाजिक विज्ञान विभाग के टॉपिक में से कुल पश्न संख्या 60 होंगी। तथा प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा अर्थात कुल 60 अंक के होंगे।

रीट सिलेबस की PDF टेलीग्राम से डाऊनलोड करें- क्लिक

REET 2022 Syllabus Level 2 SST

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली रीट भर्ती मैं के लिए रेट भर्ती परीक्षा का reet sst syllabus download इस आर्टिकल में उपलब्ध है। REET 2022 Syllabus Level 2 SST का सिलेबस की पीडीएफ नीचे सारणी में दी गई है।सभी अभ्यर्थी सिलेबस के आधार पर अपनी आगे की तैयारी को सुचारू बनाए रख सकते हैं।

रीट सिलेबस की PDF टेलीग्राम से डाऊनलोड करें- क्लिक

REET Syllabus Level 2 Science pdf

आरबीएसई बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित होने वाली रीट भर्ती परीक्षा का reet 2022 syllabus level 2 science pdf नीचे सारणी में दिया गया है रीट की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी सभी विषयों के सिलेबस की पीडीएफ नीचे सारणी में दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

REET Level 1 Syllabus PDF 2022

REET Exam Date & Form Date 2022

REET Syllabus Level 2 Social Science pdf

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सोशल साइंस सब्जेक्ट के लिए अनुमानित REET Syllabus Level 2 Social Science pdf नीचे सारणी में दिए गए लिंक की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं।

REET Syllabus pdf Download Link

REET level 2 syllabus downloadClick Here
REET News Telegram ChannelClick Here
REET WhatsApp Group LinkClick Here
HomeExamnity

रीट लेवल 2 का सिलेबस कब जारी होगा?

राजस्थान में होने जा रही रीट लेवल 2 भर्ती परीक्षा का सिलेबस मार्च माह के अंत तक जारी कर दिया जाना संभावित है।

Leave a Comment