राजस्थान सरकार द्वारा reet level 2 परीक्षा को रद्द किए जाने के बाद अभ्यर्थियों के विभिन्न प्रकार के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। जहां कुछ अभ्यर्थी परीक्षा के रद्द होने के पक्ष में हैं वहीं बहुत से अभ्यर्थी परीक्षा रद्द होने से निराश हैं। रीट परीक्षा रद्द किए जाने के बाद परीक्षा से संबंधित हास्यात्मक तस्वीरें तथा reet memes 2021 काफी संख्या में शेयर किए गए। अभ्यर्थियों ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए विभिन्न प्रकार के मजाकिया वाक्यों तथा reet memes 2022 का सहारा लिया। अनेक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर reet exam से जुड़े meme तथा हास्यात्मक तस्वीरें काफी संख्या में शेयर किए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर reet exam memes, reet jokes in hindi, reet exam jokes in hindi को शेयर किया गया। आज के इस आर्टिकल में REET WhatsApp group link तथा REET WhatsApp group 2022 का लिंक दिया गया है, जिससे अभ्यर्थी वॉट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं। reet watsapp group link, reet watsapp group 2022

REET Memes 2022
रीट लेवल 2 परीक्षा रद्द होने के बाद हजारों अभ्यर्थियों में रोष है। लंबे समय तक मेहनत से परीक्षा की तैयारी कर पास होने वाले अभ्यर्थियों को सरकार ने दुविधा में डाल दिया हैं। कुछ अभ्यर्थियों का कहना है कि जब परीक्षा रद्द होने की ख़बर मिली तो ऐसे लगा जैसे पैरों तले से जमीन खिसक गई, और आंखो के सामने अंधेरा छा गया। अभ्यर्थि अभी तक समझ नहीं पा रहे हैं की अपना रोष किस पर निकालें और उनके सवालों की जवाबदेही किसकी हैं। बहुत सारे अभ्यर्थियों ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए हास्यात्मक REET Memes 2022 का प्रयोग किया।


REET Jokes in Hindi

Rajasthan REET Exam Jokes in Hindi


REET level 1 Memes

Rajasthan REET Exam Meme
मजाक से हटकर देखा जाएं तो प्रशासन की विफलताओं की वजह से आज लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य पर बात बन आई हैं। अभ्यर्थियों के मन में सैकड़ों सवाल उठ रहे हैं, जिनका जवाब देने वाला कोई नहीं हैं। सालों तक मेहनत कर परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के समय तथा पैसे की बरबादी और अंत में मिली निराशा और हताशा का ज़िम्मेदार कौन हैं।

उपर्युक्त तस्वीर में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलौत तथा सचिन पायलट की वार्तालाप की एक तस्वीर में पूर्व में की गई विधायकों की बाड़े बंदी जैसे ही रीट पेपर की बाड़े बंदी की बात कही गई हैं। ऐसे ही अनेकों मजाकिया तस्वीरें और REET Memes 2022 अभ्यर्थियों द्वारा काफी संख्या में शेयर किए गए।
REET WhatsApp Group 2022
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) लेवल 2 के रद्द होने के बाद अब अभ्यर्थी रीट से संबंधित आगे आने वाली सूचनाओं के इंतजार में हैं। परीक्षा से संबंधित या सरकारी नौकरी से सम्बंधित सूचनाएं पाने के लिए अभ्यर्थियों को इंटरनेट पर अपना लंबा समय बिताना पड़ता हैं, और कई बार अभ्यर्थियों तक कई सारी सरकारी नौकरियों की खबर भी नहीं पहुंच पाती हैं। अभ्यर्थियों की इस समस्या को हल करने के लिए तथा सरकारी नौकरियों तथा परीक्षाओं से संबंधित तथा रीट से संबंधित प्रत्येक सूचना अभ्यर्थियों तक सीधे पहुंचाने के लिए हमने REET WhatsApp group ग्रुप शुरू किया हैं। जिसमें आपको एक दम सटीक सूचनाएं सबसे पहले उपलब्ध कराने की हमारी कोशिश रहती हैं। अतः सरकारी भर्तियों या REET से संबंधित किसी भी तरह की सूचनाएं सबसे पहले प्राप्त करने के लिए REET WhatsApp group link पर क्लिक कर हमारे वॉट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं।