RPSC One Time Registration Apply Online: वन टाइम रिजिस्ट्रेशन शुरू, यहां से करें रजिस्ट्रेशन

राजस्थान लोक सेवा आयोग हर साल अलग-अलग भर्तियां निकालता रहता है। भर्तियों के लिए आरपीएससी द्वारा हर बार ऑनलाइन आवेदन मांगे जाते है। और परीक्षा आयोजित करवाई जाती है। अब राजस्थान लोक सेवा आयोग आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने हेतु अभ्यर्थियों के लिए RPSC की सभी परीक्षाओं के लिए एक ही बार रजिस्ट्रेशन की scheme लेकर आया है। आरपीएससी द्वारा बनाई गई इस RPSC One Time Registration Process (वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया) या RPSC OTR के लिए रजिस्ट्रेशन 10 जनवरी से शुरू कर दिए गए हैं। 10 जनवरी को आयोग की बैठक में दोपहर 12:30 बजे से इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया हैं। RPSC One Time Registration 2022, RPSC Online One Time Registration, RPSC Online Registration, RPSC One Time Registration 2022 Process, RPSC OTR System, RPSC OTR Online Apply से सम्बन्धित सारी जानकारी आर्टिकल में निचे दी गई हैं।

RPSC One Time Registration Apply Online

RPSC OTR Online Apply

राजस्थान लोक सेवा आयोग की RPSC One Time Registration 2022 पहल के तहत अभ्यर्थियों को सिर्फ एक ही बार रजिस्ट्रेशन करना होगा। और वो सभी परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन के लिए मान्य होगा। अभ्यर्थी को एक ही बार डिटेल डालनी होगी इससे हर बार अलग अलग भर्तियों के लिए बार बार नाम, योग्यता, एड्रेस आदि डिटेल्स डालने की जरूरत नहीं पड़ी उन्हें सिर्फ पोस्ट का चयन करना होगा तथा कुछ चेंज होने डिटेल्स डालनी होगी।
राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष शिव सिंह राठौड़ के द्वारा RPSC One Time Registration 2022 या RPSC OTR Online Apply को शुरू कर दिया गया हैं। तथा बताया है की 10 जनवरी से RPSC One Time Registration 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।

Rajasthan Patwari Cut off 2021: पदों की संख्या बढ़ने से पटवारी कट ऑफ में आया बदलाव, यहां देखें सम्पूर्ण कट ऑफ

REET Cut Off Marks 2021: केवल इतने अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी ही बनेंगे टीचर, यहां देखें सम्पूर्ण कट ऑफ

RPSC One Time Registration 2022 Process

राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. शिव सिंह राठौड़ ने बताया है, कि RPSC One Time Registration 2022 Process के लागू होने के बाद अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय बार-बार अपनी डिटेल्स भरने की आवश्यकता नहीं होगी। RPSC One Time Registration 2022 के तहत अभ्यर्थी एक बार अपनी सभी डिटेल्स भर कर रजिस्ट्रेशन करेंगे तथा नई भर्ती निकलने पर यही डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म में ऑटो फील हो जाएगी। RPSC One Time Registration Process के बाद आयोग द्वारा अभ्यर्थी को एक यूनिक नंबर (Unique Number) दिया जायेगा जिससे अभ्यर्थी आवेदन करते समय अपनी प्रोफाइल लॉगिन कर सकेंगे और आवेदन कर सकेंगे।

About RPSC One Time Registration

RPSC One Time Registration 2022 से अभ्यर्थियों को काफी लाभ मिलेगा। जिसकी वजह से आवेदन करते समय अभ्यर्थियों का टाइम बचेगा। तथा गलती की गुंजाइश भी कम होगी। RPSC One Time Registration 2022 से होने वाले लाभ निम्न प्रकार है।

  1. आवेदन करते समय कई बार अभ्यर्थियों के नाम, लिंग, जन्म दिनांक, पत्ता, आदि डिटेल्स में त्रुटियां हो जाती है। RPSC One Time Registration 2022 के बाद ऐसा नहीं होगा क्योंकि सारी डिटेल्स पहले से अपडेट रहेगी।

2. अभ्यार्थियों को आवेदन करते समय बार बार मूल दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ेगी।

3. दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने में सहूलियत मिलेगी।

4. अभ्यर्थियों त्रुटियों के कारण होने वाली समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

5. आवेदन में अभ्यर्थियों का लगाने वाला लम्बे समय बचेगा।

SchemeRPSC One Time Registration 2022
RPSC One Time Registration Start Date10 January
RPSC One Time Registration Official WebsiteClick Here
शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल  Join Now
शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप Join Now

RPSC One Time Registration Apply Online

हम उम्मीद करते है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वन टाइम प्रोसेस की प्रक्रिया से संबंधित हमारे द्वारा बताई गई संपूर्ण जानकारी सभी अभ्यर्थियों के लिए सहायक होगी। यदि अभ्यर्थियों को RPSC One Time Registration Apply Online के बारे में किसी भी प्रकार का सवाल हो तो वह कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। RPSC One Time Registration Form से संबंधित ताजा जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक ऊपर सारणी में दिया गया है।

RPSC One Time Registration कैसे करें?

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

RPSC One Time Registration क्या है?

RPSC OTR एक प्रक्रिया है, जिसमें आरपीएससी की भर्तियों में भाग लेने वाले अभ्यर्थी एक ही बार में सभी भर्तियों के लिए रजिस्टर हो सकते हैं।

आरपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन कब शुरू हुआ?

आरपीएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन 10 जनवरी 2022 को शुरू हुआ।

Leave a Comment