REET Breaking News: रिट के पदों को बढ़ाकर 50000 के लिए सूचना

REET News Update: REET 2021 में पदों की संख्या 31000 से REET 50000 Post के लिए लगातार आंदोलन तेज होता जा रहा है। इस बीच आंदोलन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। REET Latest News Today रीट परीक्षा में पदों की संख्या को बढ़ाने को लेकर पिछले 2 महीनों से रिट अभ्यर्थी जयपुर के शहीद स्मारक पर आंदोलन कर रहे हैं, धीर-धीरे मामला गरम होने तथा सरकार द्वारा अभ्यर्थियों की तरफ ध्यान न देने की वजह से अभ्यर्थियों ने आंदोलन के लिए अलग-अलग तरीके से सरकार का ध्यान खींचना चाहा। REET 50000 Vacancy 2021 वर्तमान में अभ्यर्थियों ने आमरण अनशन भी शुरू कर दिया है। आइए जानते हैंREET latest News 2021 today in Hindi, रिट में पदों की संख्या बढ़ाकर 50,000 किए जाने की प्रक्रिया अब कितनी दूर है।

REET 50000 News Today

Rajasthan REET 2021 आंदोलन कर रहे अभ्यरतियों के लिए राहत की खबर है। 25 दिसंबर को Sachin Pilot ने रीट आंदोलन करने वाले अभ्यर्थियों के समर्थन में सीएम गहलोत को पत्र लिखकर REET Post Increase 2021 पदों की संख्या 31000 से बढ़ाकर REET 50000 Post करने की मांग की है। REET News Update रीट 2021 के लिए पद संख्या मांग करने वाले अभ्यर्थियों की माने तो उनका कहना है, कि मुख्यमंत्री द्वारा दिसंबर 2019 में रीट भर्ती की घोषणा की गई थी तथा परीक्षा 2020 में प्रस्तावित थी। लेकिन Corona Virus के कारण यह भर्ती कुल 3 वर्ष तक लंबित हो गई, जिसके चलते समय अंतराल वर्दी के साथ ही कंपटीशन बढ़ता गया तथा रिक्त पदों की संख्या भी बढ़ती गई।

REET News Update

रिट 2021 परीक्षा को आयोजित करने से पहले कई बार परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाया जिससे रीट 2019 की भर्ती कुल 3 वर्ष तक लंबित हो गई। समय अंतराल वृद्धि के कारण सरकार ने कई बार आवेदन कर्ताओं की आयु में छूट प्रदान की गई जिससे लाखों की संख्या में नए अभ्यर्थी रीट 2021 में शामिल हो गए।

REET Latest News Today

REET Latest News: साथ ही अंतिम वर्ष बीएड और बीएसटीसी Aspirants को भी रिट में संशोधन कर शामिल भी किया गया है, लेकिन रीट के पदों में वर्दी बिल्कुल भी नहीं किए जाने के कारण इसे ऊंट के मुंह में जीरा के समान बताया गया।

रीट 2021 भर्ती में रिकॉर्ड 26 लाख Aspirants ने आवेदन किया तथा 21000 पदों पर 26 सितंबर को परीक्षा भी दी।

यह भी पढें- REET Counselling Form 2021: लेवल 1 व लेवल 2 के लिये नोटिफ़िकेशन, यहां देखें आगे की प्रोसेस

REET Latest Notification 2021

रीट भर्ती परीक्षा मैं अभ्यर्थियों को जॉइनिंग देने के लिए सरकार जल्द से जल्द विज्ञप्ति जारी कर REET Latest Notification 2021 काउंसलिंग की प्रोसेस शुरू करना चाहती है। ताकि आंदोलन कर्ताओं को ज्यादा समय नहीं मिल पाए तथा इस भर्ती को आगे बढ़ा दिया जाए। इसी कारण सरकार REET Post Increase 2021 से पहले इस भर्ती का अन्य सभी भर्तियों से जल्द निपटारा करना चाहती है।

इस भर्ती से संबंधित संपूर्ण ताजा खबर प्राप्त करने के लिए आप Examnity शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनलशिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

REET 50000 Vacancy 2021

REET Official cut OffComing Soon…
REET Revised answer key 2021Download PDF
Join शिक्षा समाचार WhatsApp GroupClick Here
Join शिक्षा समाचार Telegram ChannelClick Here

For REET Latest News Join Examnity Telegram Channel Join Telegram Channel

Leave a Comment