RAS Exam 2021 Latest News

RAS Exam News, RAS Admit Card News, RAS Exam News, RAS Exam Date, RAS Exam Admit Card, RAS Admit Card, RAS exam date 2021

RAS Exam 2021 कुल आवेदन

आपको बता दें कि आर एस परीक्षा कुल 988 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। जिसकी प्रारंभिक परीक्षा 27 अक्टूबर को प्रस्तावित है प्रारंभिक परीक्षा में 6,48,649 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अर्थात 1 पद के लिए औसतन 657 आवेदन आए हैं। RAS Pre Result 2021: जाने कब तक होगा रिजल्ट जारी

ताजा ख़बर

  • आरएएस परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी रोकने के लिए बायोमैट्रिक्स हाजिरी होगी।
  • आरपीएससी ने प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजकर बजट मांगा।
  • राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी RAS Pre 2021 में राजस्थान लोक सेवा आयोग बायोमेट्रिक प्रणाली से अभ्यरतियों की उपस्थिति दर्ज करेगा।
  • ताकि मुख्य परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थियों को बैठने से रोका जा सके।
  • आयोग ने राज्य सरकार को इस बाबत प्रस्ताव भेजकर बजट की मांग की है।

RAS Pre Result 2021: जाने कब तक होगा रिजल्ट जारी

REET Exam के कारण RAS पर पड़ा प्रभाव

  • पिछले दिनों हुई नीट और रीट परीक्षा में जिस तरह नकल कराने वाले गिरोह सामने आए हैं।
  • ऐसे में आयोग के समक्ष नकल और पेपर लीक के साथ ही फर्जी परीक्षार्थियों को बैठने से रोकना एक बड़ी चुनौती हो गई है।
  • इसलिए आयोग की तैयारी इस बार प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों की हाजरी बायोमेट्रिक से लेने की है।
  • अभ्यर्थी के फिंगरप्रिंट के साथ ही आंखों और चेहरे को भी स्कैन किया जाएगा।
  • इसका लाभ यह होगा कि परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों का पूरा रिकॉर्ड आयोग के पास आ जाएगा।
  • इसके बाद मुख्य परीक्षा में कोई अन्य अभ्यर्थी बैठेगा तो तुरंत पकड़ा जाएगा।

प्रत्येक अभ्यर्थी पर ₹200 का खर्च

  • बायोमेट्रिक प्रणाली से अभ्यर्थियों की पहचान करने के लिए आयोग को प्रति अभ्यर्थी ₹200 का खर्च आने वाला है।
  • RPSC द्वारा सरकार को भेजे गए बजट की मांग पूर्ण होने पर आयोग प्रक्रिया में जुट जाएगा।
  • साथ ही आयोग परीक्षा पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी लेने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाने की तैयारी में जुट गया है।

RAS Exam 2021 को लेकर जरूरी खबर

  • अब एक ही दिन होगी परीक्षा RAS Exam Date 27 Oct. 2021
  • RPSC ने तय की 27 अक्टूबर की डेट,
  • जल्द ही जारी होगा टाइम टेबल, वेबसाइट के इस पेज को सेव करके रखें, यहां RAS भर्ती 2021 से जुड़ी पल पल की सटीक खबर तुरन्त अपडेट कर दी जाती है।

RPSC RAS Bharti Syllabus 2021 PDF Hindi English – Click Here

RAS Exam 2021 will be Held on 27 Oct. 2021

  • राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक परीक्षा) एक चरण में ही आयोजित की जाएगी।
  • यह अपडेट RPSC आयोग सचिव शुभम चौधरी ने दी है।
  • शुभम चौधरी ने बताया कि 27 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम ऑफिसियल तौर पर जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
  • प्रारम्भिक परीक्षा (Prelims Exam) का पाठ्यक्रम आयोग द्वारा पूर्व में ही आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है।
  • नीचे दी गई सारणी से भी आप पाठ्यक्रम को डाउनलोड कर सकते हैं।

संगणक भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी, जाने परीक्षा स्किम व Syllabus

  • आपको बता दें कि आयोग ने पूर्व में यह परीक्षा 27 व 28 अक्टूबर को होने के आदेश जारी किए थें।
  • बहरहाल उस समय आयोग ने अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदन-पत्रों (Application Forms) की संख्या के आधार पर परीक्षा चरणों को दो दिन में किए जाने की बात कही।

TOTAL Posts For RAS Vacancy 2021

  • कुल 988 पदों में 363 पद राज्य सेवा के और 625 पद अधीनस्थ सेवाओं के पद स्वीकृत है।
  • 20 जुलाई को जारी किया था विज्ञापन

RAS Exam 2021 Notification

  • आयोग ने RAS-RTS 2021-22 का विज्ञापन 20 जुलाई को जारी किया गया था।
  • इसके लिए आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होकर 27 अगस्त तक निर्धारित की थी।
  • परन्तु कुछ कारणों से इस प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया। कुछ समयावधि पश्चात आयोग ने नई तिथि घोषित की गई थी।
  • 4 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू किए गए थे व 2 सितंबर तक भरे जाने निर्धारित रहा।
  • नीचे दी गई सारणी से आप नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

Selection Process For RAS/सिलेक्शन प्रोसेस

  • सिलेक्शन प्रोसेस 3 चरणों मे निर्धारित किया गया है।
  • अतः परीक्षार्थी का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

पहली बार शामिल EWS कोटा

  • RAS भर्ती 2021 में पहली बार शामिल होंगे EWS अभ्यर्थी।
  • नियमानुसार इसके परीक्षार्थी को आयु सीमा और शुल्क में रियायत दी जाएगी।
  • EWS पदों का विवरण भी अलग से नोटिफिकेशन में संलग्न करके दिया गया है।

RAS Pre Exam Paper Pattern 2021

  • RAS Pre Exam Paper 200 अंकों का होगा।
  • ध्यान रहें RAS प्री-2021 का पेपर सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान का होगा।
  • प्रश्न पत्र को हल करने के लिए अभ्यर्थी को तीन घंटे का समय निर्धारित किया गया है।
  • यह सम्पूर्ण जानकारी आयोग द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन एवं पाठ्यक्रम में दी गई है।
  • नीचे दी गई सारणी से आप नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • प्रारंभिक परीक्षा में एक ही प्रश्न पत्र होगा। प्रारम्भिक परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव प्रकार के होंगे।
Department Name Rajasthan Public Service Commission (RPSC)
Department HQ Ajmer
Post name RAS (Rajasthan Administrative Service)
Total No. of Post 988
State Rajasthan
Official Notification Click Here
Notification date 20 July 2021
Application started on 4 August 2021
Last date to apply 2 Sep 2021
Exam date 27 Sep 2021
Admit CardClick Here
RAS Pre Exam 2021 Syllabus Hindi Syllabus Click Here
RAS Pre Exam 2021 Syllabus English Syllabus Click Here
Official Website https://rpsc.rajasthan.gov.in/
RAS Exam 2021 Latest News

Leave a Comment