RAS Admit Card 2021 Download Here Direct Link

RPSC ने 20 अकटुम्बर 2021 को RAS प्री परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। डाऊनलोड करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया नीचे दी गई है।

RAS भर्ती हेतु अबकी बार RPSC को 6.51 लाख आवेदन मिले हैं। राज्य सेवा में 363 और अधीनस्थ सेवा के 625 पदों पर भर्ती होनी है। आयोग 27 अक्टूबर को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा कराएगा।

RAS Pre Result 2021: जाने कब तक होगा रिजल्ट जारी

किसी भी विद्यार्थी को अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में प्रॉब्लम आ रही है तो वह नीचे कमेंट करें।

किसी भी व्यक्ति के एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि पाई जाती है तो वह नीचे कमेंट करें।

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने RAS Exam 2021 हेतु 1400 से अधिक परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं। 27 अक्टूबर 2021 को सभी परीक्षार्थी इन 1400 परीक्षा केंद्र पर ही परीक्षा देंगे।

एडमिट कार्ड हेतु सम्पूर्ण प्रक्रिया नीचे दी हुई है।

RAS Admit card 2021
RAS Admit card 2021

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको नीचे दी गई है अभ्यर्थियों से निवेदन है, कृपया ध्यानपूर्वक पढ़े। इस बार भर्ती में क्या खास रहने वाला है, व साथ ही 2018 भर्ती में बाकी क्या खामियां रही थी उन सब का उल्लेख नीचे किया गया है।

आइए जानते हैं अबकी बार Competition का लेवल किस स्तर पर होगा वह पिछली बार हुई RAS परीक्षा में आयोग ने कौनसी बाधाओं का सामना किया संपूर्ण जानकारी के लिए पढ़े यह पूरा आर्टिकल।

RAS परीक्षा 2021 में एक पद पर पुरुषों में कंपटीशन महिलाओं की बजाय कम है।

RAS Pre Result 2021: जाने कब तक होगा रिजल्ट जारी

आर ए एस परीक्षा 2021 में एक पद हेतु 365 पुरुष उम्मीदवार व 632 महिला उम्मीदवारों के बीच कंपटीशन होगा।

आयोग द्वारा आर्यस मुख्य परीक्षा की कट ऑफ जारी की जाती है। पिछले वर्षों में आयोग द्वारा सामान्य पुरुष व महिला अभ्यर्थियों की कटऑफ समान ही रखी गई है।

जब बीआरएस प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई है यह भर्ती हाई कोर्ट में सुनवाई की वजह से लंबे समय तक चलती रही है इस बार देखना होगा कि कौन सी नई समस्या के घेरे में यह भर्ती लंबित होती है।

RAS pre Exam 2021 Exam Will Be Held on 27 Oct 2021

RAS Free Mock Test By Rajasthan Govt Click Here

परीक्षार्थियों हेतु कड़ी सुरक्षा जांच नियम भी निर्मित किये गए है। इसके तहत प्रत्येक परीक्षार्थी को मेटल डिटेक्टर यंत्र व सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल होंगे। मोबाइल नेटवर्क को रोकने के लिए केंद्रों पर जैमर व ब्लूटूथ पकड़ने के लिए अभ्यर्थियों की मेट डिटेक्टर से जांच कराई जा सकती है।

RAS Pre Exam 2018 में विभाग की कमियां

तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. हबीब खान गौरान के कार्यकाल में साल 2013 की आरएएस परीक्षा विवादास्पद रही। उनके प्रिंटिंग प्रेस पहुंचने को लेकर काफी विवाद हुआ था। SOG ने 2014 में Jaipur में गांधी नगर में छापा मारकर तीन-तीन लाख रुपए में RAS का पेपर बेचने के आरोप में आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बाद में आयोग ने यह परीक्षा निरस्त करनी पड़ी थी। 2010 में हुई RAS Exam के Paper लीक मामले में जयपुर के करधनी थाने में मामला दर्ज हुआ। एसओजी ने मास्टर माइंड जगदीश सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

IBPS PO Notification 2021 Salary Syllabus Eligibility Apply Online Click Here

How to Download RAS Admit Card 2021?

Download Admit Card From SSO Log-In

सर्वप्रथम परीक्षार्थी को अपनी एसएसओ आईडी लॉगिन करनी होगी। एसएसओ आईडी लॉगिन करने के लिए आप गूगल पर सर्च करें एसएसओ लॉगइन सबसे ऊपर युवर एसएसओ लॉगिन का लिंक दिया गया होगा। वहां पर क्लिक करके अपनी आईडी आप लोग इन कर सकते हैं।

लॉगइन होने के बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं जहां आपको आपके द्वारा आवेदित किए गए सभी फॉर्म दिखाई दे रहे होंगे।

नीचे आपको Get एडमिट कार्ड का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।

RAS Pre Result 2021: जाने कब तक होगा रिजल्ट जारी

गेट एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आपको Raj. State and Sub. Services Comb. Comp Exam – 2021 एडमिट कार्ड का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, उस पर क्लिक करें।

Patwari Free Mock Test Click Here

Patwari Important Question 2021: ये प्रश्न पूछे जाएंगे पटवारी परीक्षा में, एक बार जरूर देखें लेवें

क्लिक करने के बाद आपको अपना एडमिट कार्ड दिखाई देगा, उसकी 2 प्रति आप निकलवा लेवें।

RAS परीक्षा 2021 एडमिट कार्ड से संबंधित कोई भी सूचना आने पर आपको तुरंत शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल पर सूचित कर दिया जाएगा आपसे निवेदन है कि नीचे दिए गए टेलीग्राम चैनल के लिंक पर क्लिक करके हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ जाएं वह नोटिफिकेशन सदैव ऑन रखें।

RAS Mock Test By Rajasthan Govt Click Here

RPSC RAS Bharti 2021 का Admit Carकुछ ही देर में जारी होने वाला है।

Department NameRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Department HQAjmer, Rajasthan
Post NameRAS (Rajasthan Administrative Service)
Total No. of Post988
Total Application 6.51 लाख
StateRajasthan
Official NotificationClick Here
Notification date20 July 2021
Application started on4 August 2021
Last date to apply2 Sep 2021
Exam date27 Sep 2021
Admit CardDownload Now
SSO Log InClick Here
RAS Pre Exam 2021 Syllabus Hindi SyllabusClick Here
RAS Pre Exam 2021 Syllabus English SyllabusClick Here
Education News Telegram ChannelJoin Telegram
Official Websitehttps://rpsc.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Patwari Exam Latest News 2021 Click Here

1 thought on “RAS Admit Card 2021 Download Here Direct Link”

Leave a Comment