IBPS PO Notification 2021 Salary Syllabus Eligibility Apply Online

बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। बैंक में सीधी भर्ती हेतु IBPS PO भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान अर्थात आईबीपीएस ने यह नोटिफिकेशन 4135 पदों पर भर्ती हेतु जारी किया है।

इस भर्ती के तहत बैंकों में सीधी भर्ती होगी, इस भर्ती पद का नाम “प्रोबेशनरी ऑफिसर” (PO) है।

आइए जानते हैं इस भर्ती की योग्यता पाठ्यक्रम व आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया।

IBPS PO Notification 2021
IBPS PO Notification 2021

इस भर्ती के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंद बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर मैनेजमेंट ट्रेनी हेतु योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा।

Join शिक्षा समाचार WhatsApp Group Click Here

Rajasthan Free Laptop Vitran Yojana: आवेदन शुरू, सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखें

What is the Eligibility criteria for IBPS PO in Hindi?

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ग्रेजुएट अर्थात स्नातक पास कर चुका हो उसी का आवेदन मान्य होगा।

इस भर्ती में आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए (उम्मीदवार का जन्म 2 अक्टूबर 1991 से पहले और 1 अक्टूबर 2001 के बाद में हुआ हो)

RAS Pre Exam Result 2021: इस महीने ही जारी होगा परिणाम, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

IBPS PO Application form 2021 last Date

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर 20 अक्टूबर से शुरू की जा रही है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2021 है

What is the selection Process for IBPS PO in Hindi?

IBPS PO भर्ती को 3 चरणों में बांटा गया है।

अभ्यर्थी का चयन प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

Join शिक्षा समाचार WhatsApp Group Click Here

IBPS PO Application Fee

आई बी पी एस भर्ती में आवेदन करने हेतु निम्न शुल्क देना होगा-

  • सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को – 850 रुपये
  • SC/SC व दिव्यांग अभ्यर्थियों को – 175 रुपये

फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल वॉलेट से भी किया जा सकता है।

What is the Syllabus for IBPS PO in Hindi

आईबीपीएस पीओ भर्ती के प्रथम पेपर अर्थात प्रीलिम्स के पेपर में English, Quantitative Aptitude व Reasoning Ability से प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रीलिम्स एक्जाम के कुल 3 भाग होंगे। जिन से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे प्रिंस पेपर 100 मार्क्स का होगा फिल्म्स पेपर सिर्फ 1 घंटे का होगा।

आईबीपीएस पीओ के मेन एग्जाम अर्थात द्वितीय एग्जाम के लिए अभ्यर्थी को कुल 155 प्रश्न दिए जाएंगे जो कि कुल 200 मार्क्स के होंगे। Main Exam चार भागों में विभाजित होगा व इसके लिए कुल 3 घंटे का समय मिलेगा।

विस्तृत सिलेबस की जानकारी हेतु आप नीचे दी गई पाठ्यक्रम पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।

इस भर्ती से संबंधित संपूर्ण ताजा खबर प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जहां आपको शिक्षा जगत की संपूर्ण खबरें तुरंत उपलब्ध करवाई जाती है।

RRB Group D Exam Date Released 2021 News

IBPS PO Notification 2021
IBPS PO Notification 2021

IBPS PO Salary

Salary StructureAmount
Basic Pay 202136000/-
DA (Dearness Allowance)9765/-
SA (Special Allowance)6532/-
HRA3136/-
LA (Learning Allowance) 2021700/-
Tax Deduction 4530/-
IBPS PO Salary In Hand Salary51603/-
IBPS PO Salary After 5 years66200+
IBPS PO Salary

IBPS PO Notification 2021 pdf

Post NameBank PO (Bank Probationary Officer)
Department NameInstitute of Banking Personal Selection
Total Vacancy 4135
Official Notification Download Now
Application start from20.10.2021
Last Date10.11.2021
Pre Exam Admit CardNovember 2021
Pre Exam DateNovember December 2021
Main Exam Admit Card December 2021 – January 2022
Main Exam DateJanuary 2022
Interview Exam DateFebruary/March 2022
Provisional AllotmentApril 2022
Official Site https://ibps.in/
Join Our Telegram Govt Job News
Join शिक्षा समाचार WhatsApp Group Click Here
Go to Main PageClick Here
IBPS PO Notification 2021 pdf

Leave a Comment