Patwari Exam Date 2021, Patwari Admit date 2021, RSMSSB patwari exam date, Rajasthan patwari Exam date 2021, Patwar examination, patwari Admit card date, Patwari Exam Date 2021 Rajasthan, Patwari Exam News, Patwari Admit Card News
Latest News/ताजा ख़बर
Patwari Exam अलर्ट Live Update Click Here
Patwari परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न
पटवारी परीक्षा की अपडेट…
23 अकटुम्बर प्रथम पारी में लगभग 68 प्रतिशत रही अभ्यरतियों कि उपस्थिति
जयपुर में केवल 62.63 फीसदी रही अभ्यर्थियों की उपस्थित
पटवारी भर्ती परीक्षा के मध्य नजर राजस्थान में नेटबंदी का प्रकरण भी शुरू हो गया है सबसे पहले सवाई माधोपुर के कलेक्टर महोदय द्वारा यह कदम उठाया गया है।
रीट भर्ती परीक्षा के दौरान भी नेट बंदी का किया गया था लोगों को सामना।
अब फिर से इसका सामना करना पड़ सकता है। सवाई माधोपुर के संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने आदेश जारी कर 23 अक्टूबर को सुबह 5:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक Sawai Madhopur गंगापुर सिटी में नेटबंदी का प्रेस नोट जारी कर दिया है। राजस्थान में जहां कहीं भी नेट बंद व पटवारी भर्ती परीक्षा से संबंधित कोई भी सूचना आती है, तो आपको तुरंत हमारे वेबसाइट के इस पेज पर उपलब्ध करवा दी जाएगी आप इस पेज को प्रत्येक 10 से 30 मिनट के अंदर रिफ्रेश करते रहे।
पटवार भर्ती परीक्षा 2021 के अभ्यर्थी जिन्होंने दिनांक 14.10.2021 को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड किया है एवं उनकी परीक्षा दिनांक 24.10.2021 की द्वितीय पारी में निर्धारित है, उन्हें सूचित किया जाता है कि उनमें से कुछ अभ्यर्थियों के परीक्षा केन्द्र में संशोधन किया गया है। अतः वह अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन से जांच लेंवे व दिनांक 14.10.2021 को डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र से परिवर्तन पाये जाने पर नवीन जारी प्रवेश पत्र को ही मान्य मानते हुये परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होवें व पूर्व के प्रवेश पत्र को निरस्त समझें। परीक्षा केन्द्र के कोड संख्या व संशोधित परीक्षा केन्द्र के नाम की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर देखें। उक्त प्रकार के समस्त अभ्यर्थियों को ई-मेल व एसएमएस के माध्यम से भी सूचित किया जा चुका है।

पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर बहुत ही कड़े नियमों का पालन किया जा रहा है। आयोग इस परीक्षा को लेकर बहुत ही सख्ती से पेश आ रहा है। रीट भर्ती परीक्षा से सबक लेकर आयोग ने कुछ महत्वपूर्ण व कड़े कदम उठाए हैं, आइए जानते है संपूर्ण जानकारी-
रीट भर्ती परीक्षा एक ही दिन में कराई गई थी, जबकि पटवार भर्ती परीक्षा को 2 दिन में करवाया जा रहा है। रीट भर्ती परीक्षा दो पारियों में हुई थी, जबकि पटवार भर्ती परीक्षा में पारियों की संख्या बढ़ाकर चार कर दी गई है। रीट भर्ती परीक्षा में 3993 सेंटर बनाए गए थे, पटवार भर्ती परीक्षा में अधिकतम 1177 सेंटर ही बनाए गए हैं। रीट भर्ती परीक्षा में परीक्षा केंद्र तहसील, ग्राम स्तर तक भी बनाए गए थे, परंतु पटवार भर्ती परीक्षा में सिर्फ जिला मुख्यालयों में ही सेंटर बनाए गए हैं।
रीट भर्ती परीक्षा में मेटल डिटेक्टर नहीं लगाए गए थे, पटवार भर्ती परीक्षा में मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे। रीट भर्ती परीक्षा कुल 33 जिलों में कराई गई थी, जबकि पटवार भर्ती परीक्षा सिर्फ 23 जिलों में ही करवाई जाएगी। रीट भर्ती परीक्षा में एक पारी में 12 लाख से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जबकि पटवारी भर्ती परीक्षा में एक पारी के अंदर सिर्फ 4 लाख विद्यार्थियों को ही सम्मिलित किया जाएगा। रीट परीक्षा के समय नेट को संपूर्ण तरीके से बंद कर दिया गया था। फिलहाल पटवारी भर्ती परीक्षा पर इस विषय में कोई निर्णय नहीं आया है। रीट भर्ती परीक्षा में साढ़े 16 लाख विद्यार्थी थे जबकि पटवार भर्ती परीक्षा में लगभग 16 लाख अभ्यर्थी है।
साथ ही आपको बता दें कि सरकार को पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर पेपर लीक होने का काफी असमंजस होने की स्थिति में हाल ही में सरकार ने नया नियम भी जारी किया है, जिसके तहत पेपर लीक प्रकरण में सम्मिलित व्यक्ति या महिला को गैर जमानती सजा का प्रावधान होगा।
Join Education News WhatsApp Group Click Here
Rajasthan Patwar Free Mock Test 01 Click Here
23 और 24 अक्टूबर को आयोजित पटवारी परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों को राहत
करीब 5 लाख से ज्यादा महिला अभ्यर्थी परीक्षा में होंगी शामिल, करीब सभी महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित होगी 23 अक्टूबर को, 24 अक्टूबर को करवा चौथ होने के चलते लिया गया फैसला
अलवर,धौलपुर के अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित होगी 24 अक्टूबर,उप चुनाव के चलते इन दोनों जिलों की परीक्षा होगी 24 अक्टूबर को, इन जिलों की महिला अभ्यर्थियों को भी नजदीक के केन्द्र पर दिया है सेंटर
23 अक्टूबर को आयोजित होने वाली यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं स्थगित, पटवारी भर्ती परीक्षा के चलते यूनिवर्सिटी ने यह फैसला 18 अकटुम्बर सायं काल को लिया है।
Rajasthan Computer Teacher Bharti 2021 Download Syllabus PDF Click Here

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा पटवारी के 5378 पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी किया था।
RSMSSB Patwari Exam date
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अलवर एवं धौलपुर के अभ्यर्थियो के लिए 23 OCT 2021 को पंचायतीराज चुनाव को देखते हुए 24 OCT की परीक्षा आयोजन का निर्णय लिया है
नोटिफिकेशन आप नीचे दी गई सारणी से तुरन्त डाऊनलोड कर सकते हैं।
पटवारी परीक्षा व बिजली विभाग के एग्जाम की तिथियों में टकराव
कोई भी एक भर्ती की दिनांक आगे बढ़ाई जा सकती है।
वर्तमान में पटवारी भर्ती परीक्षा 23 व 24 अक्टूबर को होगी और जूनियर असिस्टेंट का एग्जाम 22 से 25 अक्टूबर तक निर्धारित है।
ऐसे बहुत से उम्मीदवार हैं, जिन्होंने दोनों ही परीक्षाओं हेतु फार्म भरे हैं।
उम्मीदवारों ने किसी एक भर्ती परीक्षा की तारीखों को टालने की मांग उठाई है।
बिजली विभाग की भर्ती परीक्षा भी लंबे समय के बाद हो रही है और इसका परीक्षा शुल्क भी 1100 रुपए निर्धारित है।
परीक्षा की तारीखों के टकराने के कारण कई उम्मीदवार दो में से मात्र एक परीक्षा ही दे पाएंगे
विधुत विभाग की भर्ती के परीक्षा केंद्र होम टाउन में आने की संभावना है,वही पटवारी के एग्जाम सेंटर जिले से बाहर दिए जाएंगे।
इस कारण कम छात्र ही दोनों परीक्षाओं में शामिल हो पाएंगे।
Patwari 2021 Current Affairs Test 01 – Click Here
पटवार पदों का पुनः वर्गीकरण नोटिफिकेशन जारी
- बोर्ड द्वारा राजस्व मंडल अजमेर के लिए पटवार भर्ती 2021 के अंतर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र के 4615 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 763 कुल 5378 पदों पर भर्ती हेतु संशोधित विज्ञापन 8/7/2021 को जारी किया गया था।
- राजस्व मंडल द्वारा पुनः संशोधन अर्थना बोर्ड को भिजवाई गई है।
- अब उक्त पदों पर नवीनतम जिलेवार एवं वर्ग वार आरक्षण का वर्गीकरण के अनुसार है।
- विज्ञप्ति की शर्तें यथावत रहेगी।
- आप नीचे दी गई सारणी से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
RSMSSB Patwari Admit Card 2021 Released Download Here
Patwari Current Affairs Test 2021 – Click Here
Exam date released
- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती के लिए एक बार फिर से संशोधित विज्ञप्ति जारी की है।
- जिसमे पटवार परीक्षा की तिथि नई तिथि 23 व 24 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
- Patwari Exam will Be Held in 4 Shifts on 23 and 24 Oct 2021
Know All About Patwari Exam
Total No. Of Posts
- Total No. of Post/कुल पदों की संख्या – 5378 Posts
- TSP Posts (टीएसपी) – 763 पद
- Non TSP Posts/नॉन टीएसपी – 4615 पद
- पूर्व में निर्धारित 4421 पदों में 957 और पदों को बढ़ाकर अब कुल पदों की संख्या 5378 निर्धारित की गई है।

Educational Qualification For Patwar Exam/पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता :
(1) आवेदक विधि द्वारा स्थापित विवि से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण
RRB NTPC 2021 Result Declared Category Wise Cut-off Click Here
या
इसके समकक्ष अन्य परीक्षा उत्तीर्ण जिसे सरकार द्वारा मान्यता प्रदान की हुई है और या NIELIT, New Delhi द्वारा आयोजित “ओ” लेबल
या
उच्च स्तर सर्टिफिकट कोर्स/भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के नियंत्रणाधीन
डिपार्टमेन्ट आफ इलेक्ट्रोनिक्स एकीडिटेशन गवरमेन्ट आफ इंडिया (DOEACC) द्वारा आयोजित “ओ” लेवल
या
उच्च स्तर सर्टिफिकट व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के राष्ट्रीय परिषद (नेशनल कॉन्सिल)/
राज्य परिषद (स्टेट कॉन्सिल) के अधीन आयोजित Computer operator K Programming Assistant (COPA)/
Data Preparation and Computer Software (DPCS) कोर्स का प्रमाण पत्र
भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा/डिग्री
या
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक पॉलिटेक्निक संस्थान से कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग मे 3 साल का डिप्लोमा
Educational Qualification For Patwar Exam / पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता :
भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग एवं तकनीकी की किसी भी ब्रांच में डिग्री|
राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के नियंत्रण में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय
कोटा द्वारा आयोजित राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इन्फोरमेशन टेकनोलोजी (RS-CIT) कोर्स का प्रमाण पत्र
या
देश में मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से उच्च माध्यमिक परीक्षा में एक विषय के रूप में कम्प्यूटर साईस/कम्प्यूटर ऐप्लीकेशन का उच्च माध्यमिक प्रमाण पत्र
या
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई भी समकक्ष या उच्चतर योग्यता
(2) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान
जो व्यक्ति पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की परीक्षा में उपस्थित हुआ है,
या सम्मिलित हो रहा हो, जो इन नियमों में उल्लिखित पद के लिए शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता है।
या
सीधी भर्ती के लिए पटवार पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा लेकिन वह/उसे
उपयुक्त चयन एजेंसी को अपेक्षित शैक्षिक योग्यता प्राप्त करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।
RSMSSB Patwari Admit Card 2021 Released Download Here
अन्य योग्यताएं :
(1) स्वास्थ्य- पटवारी के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार अच्छे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का होना चाहिए
और ऐस किसी मानसिक या शारीरिक दोष से मुक्त होना चाहिए जो कि पटवारी के रूप में उसके कर्तव्यों के पालन में बाधा डाल सके।
और यदि चयनित कर लिया जाता है तो
उसे इसके लिए अपना आरोग्यता प्रमाण पत्र जस जिले के मुख्य चिकित्सा एवं चिकित्सा अधिकारी या मेडिकल ज्यूरिस्ट द्वारा हस्ताक्षरित प्रस्तुत करना होगा।
(2) चरित्र:- सेवा में सीधी भती के लिए आवेदक का चरित्र ऐसा होना चाहिये जिससे कि वह पटवारी के पद पर नियुक्ति के लिये योग्य हो सके।
उसे सचरित्र का प्रमाण पत्र ऐसे विश्वविद्यालय, स्कूल या कॉलेज जहां उसने अंतिम शिक्षा प्राप्त की हो,
के प्रधानाचार्य/शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्रदत, प्रस्तुत करना होगा और दो ऐसे उत्तरदायी व्यक्तियों के प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करने होगें
जो आवेदन-पत्र की दिनांक से 6 महीने पहले के न हो और अभ्यर्थी के रिश्तेदार द्वारा दिये हुये नही हो।
All details About Patwar Exam 2021
Patwar Exam Date And Admit Card
Department | RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board.) |
Job | Patwari |
Total Pots | 5378 |
Official Notification (07/01/2020) | Download Now |
Amendment Notification (08/07/2021) | Download Now |
05/10/2021 Notification | Download Now |
06/10/2021 Notification | Download Now |
Selection Process | Written Exam |
Syllabus | Download Now |
Rajasthan Patwari Exam Date | 23 October 2021 and 24 October 2021 |
Patwar Bharti Admit Card | Download Now |
Official Website | www.rsmssb.rajasthan.gov.in |
Application Fee/आवेदन शुल्क –
Fee For General Candidate – 450 सामान्य
Fee For Other Backward Class and EWS (Economic Weaker Section) – 350
- ई-मित्र से सम्पूर्ण आवेदन भरने के बाद अपनी श्रेणी के अनुसार निर्धारित परीक्षा शुल्क ई-मित्र कियोस्क पर जमा कराना होगा।
- इस हेतु अभ्यर्थी द्वारा रूपये 30/- (रूपये 20/- आवेदन पत्र भरने हेतु + रूपये 10/- परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु) सेवा प्रदाता को सेवा शुल्क के रूप में देना होगा।
- आवेदन भरने के बाद अभ्यर्थी ई-मित्र कियोस्क संचालक से भरे हुए आवेदन की हार्ड कॉपी मय रसीद आवश्यक रूप से प्राप्त करें।
- Application को Submit करने मात्र से आवेदन भरा हुआ नहीं माना जावेगा।
- आवेदन Submit करने के बाद फीस जमा होने पर ही ऑनलाईन आवेदन भरा हुआ माना जायेगा।
RSMSSB Patwari Admit Card 2021 Released Download Here
How To Apply For Patwar Exam 2021/आवेदन प्रक्रिया : –
- आवेदन online प्रक्रिया द्वारा लिये गए थे। जिन्हे राज्य के निर्धारित ई – मित्र कियोस्क/जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से भरा जा सकता है।
- अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करने से पूर्व अपना E-mail ID बना ले एवं E- mail ID एवं Password याद रखें।
- यदि आवेदक ई – मित्र कियोस्क/जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से आवेदन भरता है तो ई – मित्र/जन सुविधा केन्द्र संचालक सबसे पहले…
- बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर Recruitment Tab पर Click करे।
- संबंधित भर्ती परीक्षा के सामने Apply Online पर Click करने पर Login Page खुलेगा।
- जिसमे ई – मित्र/जन सुविधा केन्द्र संचालक अभ्यर्थी के SSO ID एवं password से Login कर अभ्यर्थी का आवेदन भरेगा।
- जो अभ्यर्थी पहले से पंजीकृत नहीं है उसका पहले Not a Registered User Link पर Click कर www.sso.rajasthan.gov.in पर उसका पंजीयन करें।
Online Form For Patwar Exam
- पंजीयन के उपरांत उसका SSO ID एवं password प्राप्त कर Login करेंगे।
- ई – मित्र / जन सुविधा केन्द्र संचालक आवेदक का आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरने के बाद Application Page खोलकर अभ्यर्थी को उसका भरा हुआ आवेदन दिखायेगा।
- अभ्यर्थी स्वय अपने भरे हुए आवेदन की पुन गहनता से जांच करेगा।
- यदि आवेदन में कोई त्रुटि रह जाती है तो ई – मित्र कियोस्क संचालक अभ्यर्थी के आवेदन में आवेदक से परामर्श कर त्रुटियों को दूर करेगा।
- त्रुटियो को सुधारने के बाद आवेदक को पुनः उसके आवेदन का Preview दिखाकर यह सुनिश्चित करेगा आवेदन पत्र में भरी गई समस्त प्रविष्टिया पूर्ण रूप से सही है।
- सही – सही आवेदन भरने के बाद Submit पर Click करेगा।
Age Limit For Patwar Exam/आयु : –
आवेदक 1, जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो।
स्पष्टीकरण- पटवार भर्ती परीक्षा का आयोजन वर्ष 2015 के बाद में नहीं होने के कारण समस्त आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष की और छूट दी जाएगी ।
उच्चतम आयु सीमा में अन्य विशेष श्रेणियों में छूट निम्न प्रकार देय होगी :
अधिकतम आयु सीमा में –
(क) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों को, जो राजस्थान के मूल निवासी है, के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी।
(ख) सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी ।
(ग) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछडा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को जो राजस्थान की मूल निवासी है, के मामले में 10 वर्ष की छूट दी जायेगी।
राष्ट्रीयता-
(क) भारत का नागरिक हो, या
(ख) नेपाल का प्रजाजन हो, या
(ग) भूटान का प्रजाजन हो, या
(घ) ऐसा तिब्बती शरणार्थी जो दिनांक 1-1-62 से पहले भारत में स्थाई रूप से बसने के विचार से आया था, या
(ड) भारतीय मूल का व्यक्ति ने जो भारत में स्थाई रूप से बसने के विचार से पाकिस्तान , बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देश कीनिया, युगान्डा और संयुक्त तंजानिया गणराज्य (भूतपूर्व टंगानिया तथा जजीबार), जाम्विया, मालवी, जैर और इथोपिया से भारत में स्थानान्तरण कर लिया हो।
नोट:- परन्तु शर्त यह है कि वर्ग (ख) (ग) (घ), (ड) से सम्बन्धित प्रार्थियों को भारत सरकार के गृह एवं न्याय विभाग द्वारा प्रदत्त पात्रता का वांछित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।