Patwari Exam अलर्ट Live Update

Live News:

Patwari परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा रविवार को प्रातः 08:30 बजे से प्रातः 11:30 बजे तक (तृतीय चरण) और अपरान्ह 02:30 बजे से सायं 05:30 बजे तक (चतुर्थ चरण) जिला मुख्यालय अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाडा, बीकानेर, बून्दी, चित्तौडगढ, दौसा, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, झालावाड़, जोधपुर, कोटा, नागौर, राजसमन्द, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक एवं उदयपुर (कूल 23 जिले) के परीक्षा केन्द्रों पर पटवार सीधी भर्ती परीक्षा-2021 आयोजित की गयी। वर्तमान राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष श्री हरि प्रसाद ने बताया कि परीक्षा के तृतीय चरण में कुल 3,94,714 अभ्यर्थियों और चतुर्थ चरण में कुल 3,90,553 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया। परीक्षार्थियों की उपस्थिति तृतीय चरण में लगभग 67.61 प्रतिशत व चतुर्थ चरण में लगभग 87.49 प्रतिशत रही। परीक्षा के दौरान कई परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण स्वयं बोर्ड के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा किया गया। अध्यक्ष ने बतलाया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। शर्मा ने परीक्षा आयोजन में सहयोग के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

पटवार परीक्षा में डमी अभ्यर्थी को पकड़ने के समाचार भी आने शुरू हो गए हैं।

डूंगरपुर के गुरुकुल कॉलेज सेंटर से पकड़ा गया एक फर्जी अभ्यर्ती, बांसवाड़ा निवासी परीक्षार्थी की जगह पर पेपर दे रहा था।

पटवारी परीक्षा अभी अभी की अपडेट…

23 अकटुम्बर प्रथम पारी में लगभग 68 प्रतिशत रही अभ्यरतियों कि उपस्थिति

जयपुर में केवल 62.63 फीसदी रही अभ्यर्थियों की उपस्थित

पटवारी परीक्षा को लेकर अपील कोटा पुलिस की अपील

कोटा पुलिस की परीक्षार्थियों,आमजन से अपील, नकल करवाने वाले गिरोह, जालसाज व्यक्तियों अफवाहों से रहे सावधान
परीक्षा को लेकर शहर में पुलिस ,RAC के 1000 जवानों को किया गया है तैनात,दो एएसपी,6 डीएसपी,21 एसएचओ 120 एसआई और एएसआई भी दे रहे ड्यूटी

Patwari Important Question 2021: ये प्रश्न पूछे जाएंगे पटवारी परीक्षा में, एक बार जरूर देखें लेवें

23 व 24 अकटुम्बर को पटवारी परीक्षा को लेकर जयपुर, दौसा में नेट बन्द रहेगा…

सुबह 6 से शाम 6 बजे तक इंटरनेट बन्द रहेगा। संभागीय आयुक्त दिनेश यादव ने जारी किए आदेश ,

22 अकटुम्बर मध्य रात्रि को जारी किए आदेश।

कलक्टर दौसा, जयपुर पुलिस कमिश्नर की अनुशंसा पर नेटबंदी, अफवाह और फेक न्यूज रोकने के लिए लिया गया है यह फैसला।

पटवारी भर्ती परीक्षा के मध्य नजर राजस्थान में नेटबंदी का प्रकरण शुरू हो गया है, सबसे पहले सवाई माधोपुर के कलेक्टर महोदय द्वारा यह कदम उठाया गया है।

रीट भर्ती परीक्षा के दौरान भी नेट बंदी का किया गया था लोगों को सामना।

हनुमान गढ़ में भी बंद रहेगा इंटरनेट।

राजस्थान में जहां कहीं भी नेट बंद व पटवारी भर्ती परीक्षा से संबंधित कोई भी सूचना आती है, तो आपको तुरंत हमारे वेबसाइट के इस पेज पर उपलब्ध करवा दी जाएगी, आप इस पेज को प्रत्येक 10 से 30 मिनट के अंदर रिफ्रेश करते रहे।

इन जिलों में बंद रहेगा इंटरनेट

  • जयपुर
  • सवाई माधोपुर
  • हनुमानगढ़
  • दौसा
  • अन्य जिलों की न्यूज़ आते ही तुरन्त यहां अपडेट कर दिया जाएगा….
patwar exam internet off
patwar exam internet off
patwar exam live update news
Patwari exam live update news

अब फिर से इसका सामना करना पड़ सकता है। सवाई माधोपुर के संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने आदेश जारी कर 23 अक्टूबर को सुबह 5:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक Sawai Madhopur गंगापुर सिटी में नेटबंदी का प्रेस नोट जारी कर दिया है।

Patwari Important Question 2021: ये प्रश्न पूछे जाएंगे पटवारी परीक्षा में, एक बार जरूर देखें लेवें

राजस्थान चयन बोर्ड ने पटवारी परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थियों हेतु संक्षिप्त में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन की सभी बातें आपको सरलता पूर्वक नीचे समझाई गई है। सभी परीक्षार्थी ध्यान पूर्वक इन बातों को पढ़े व इनका पालन करें वरना आपको असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

पटवारी भर्ती से संबंधित कोई भी न्यूज़ आने पर तुरंत आपको यहां बता दिया जाएगा, आप इस पेज को प्रत्येक आधे घंटे में रीलोड करते रहें।

RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus 2021

पटवार भर्ती परीक्षा 2021 के अभ्यर्थी जिन्होंने दिनांक 14.10.2021 को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड किया है एवं उनकी परीक्षा दिनांक 24.10.2021 की द्वितीय पारी में निर्धारित है, उन्हें सूचित किया जाता है कि उनमें से कुछ अभ्यर्थियों के परीक्षा केन्द्र में संशोधन किया गया है। अतः वह अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन से जांच लेंवे व दिनांक 14.10.2021 को डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र से परिवर्तन पाये जाने पर नवीन जारी प्रवेश पत्र को ही मान्य मानते हुये परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होवें व पूर्व के प्रवेश पत्र को निरस्त समझें। परीक्षा केन्द्र के कोड संख्या व संशोधित परीक्षा केन्द्र के नाम की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर देखें। उक्त प्रकार के समस्त अभ्यर्थियों को ई-मेल व एसएमएस के माध्यम से भी सूचित किया जा चुका है।

युवाओं में भर्ती परीक्षा का जोश चरम सीमा पर

Patwari Exam Motivation
Patwari Exam Motivation

जहां एक ओर राजस्थान प्रशासन पटवारी परीक्षा देने जा रहे सभी परीक्षार्थियों की सुरक्षा में चिंतित है, तो वही परीक्षार्थी भी अपनी तैयारी जटिल परिस्थितियों में भी सुदृढ़ कर पटवारी परीक्षा देने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं।

फ़ोटो का यह दृश्य गौरव नाम के परीक्षार्थी का है, जो किसी मिशाल से कम नही। जटिल परिस्थितियों में भी गौरव अपने सपने को साकार करने में पूरे जोश से लगे हुए है। एग्जामनिटी ऐसे उदाहरणों को सलाम करता है।

राजस्थान चयन बोर्ड (Rajasthan Government) ने पटवारी परीक्षा हेतु संपूर्ण तैयारी कर ली है। परीक्षा की तैयारियों के लिए मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने राजस्थान के जिला प्रमुखों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारियों का जायजा लिया है। सभी जिलाधिकारियों ने जिला स्तर के अधिकारियों के साथ भी परीक्षा तैयारी का जायजा ले लिया है।

Patwari 2021 Current Affairs Test 01 – Click Here

रीट परीक्षा में देरी से पेपर पहुंचने की समस्या से ठोकर खाकर चयन बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों पर, पेपर को सही समय पर पहुंचाने के लिए प्रत्येक छह परीक्षा केंद्रों पर एक उप समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया है। यह उप समन्वयक अधिकारी यह निश्चित करेगा कि उसके दायरे में आए हुए सभी 6 परीक्षा केंद्रों पर पेपर सही समय पर पहुंच गया है।

अब बात करते हैं सभी महिला व पुरुष अभ्यर्थियों को किस प्रकार की सावधानी इस परीक्षा में बरतनी होगी-

सभी परीक्षा केंद्रों पर 1 घंटे पहले पेपर पहुंचाया जाएगा, इसलिए पटवारी परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर डेढ़ घंटे पहले एंट्री दी जाना शुरू होगी।

चयन बोर्ड सभी परीक्षार्थियों से यह उम्मीद करता है कि वह परीक्षा समय से डेढ़ घंटे पूर्व अपने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हो जाएं।

शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें

अभ्यर्ती को 4 चीजे अपने साथ लानी होगी

चयन बोर्ड सभी परीक्षार्थियों से यह उम्मीद करता है, कि सभी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर 1) प्रवेश पत्र के साथ 2) फोटो युक्त पहचान पत्र की मूल प्रति अर्थात ओरिजिनल आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी(में से कोई भी एक) व चस्पाने के लिए 3) दो पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो व 4) पारदर्शी बॉल पेन जरूर अपने साथ लाएं।

शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें

ड्रेस कोड

चयन बोर्ड ने सभी पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आधी बाजू की शर्ट, टी-शर्ट, पेंट, हवाई चप्पल, व महिला व्यक्तियों के लिए आधी बाजू का सूट सलवार या साड़ी ब्लाउज हवाई चप्पल स्लीपर बालों में साधारण रबड़ बैंड ड्रेस कोड होगा। यदि कोई अभ्यर्थी पूरी बाजू का कुर्ता शर्ट ब्लाउज पहन कर आएगा/आएगी या कपड़ों पर बड़ा बटन, बेल्ट जड़ाऊ पिन, बैज, फूल आदि लगा होगा तो एंट्री नहीं दी जाएगी।

यह नियम सभी पारियों के परीक्षार्थियों के लिए लागू होंगे पहली बारी सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी 23 व 24 अक्टूबर को मिलाकर कुल 4 पारियों में यह परीक्षा आयोजित होगी परीक्षार्थियों से निवेदन है कि आवागमन में सावधानी बरतें वह प्रशासन के साथ समन्वय बनाए रखें राजस्थान प्रशासन सदैव परीक्षार्थियों की सुरक्षा में तत्पर है। सभी परीक्षार्थी समझदारी का परिचय देवें व शांति बनाए रखें। आपको इस परीक्षा हेतु अग्रिम शुभकामनाएं।

नेट बन्द होगा या नही?

पटवारी परीक्षा शुरू होते ही, नेट बन्द किया जा सकता है। इस विषय पर अंतिम फैसला प्रशासन पर छोड़ा गया है। नेट बन्द से संबंधित कोई भी न्यूज़ आने पर तुरंत आपको यहां बता दिया जाएगा, आप इस पेज को प्रत्येक आधे घंटे में रीलोड करते रहें।

आप सभी परीक्षार्थियों से निवेदन है, कि एग्जाम निटी ने आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों को टेस्ट सेक्शन पर डाल दिया है, परीक्षा देने से पहले एक बार उन सभी प्रश्नों को अवश्य देख लेवे। हमारी उम्मीद है कि इन प्रश्नों में से आपको आपकी परीक्षा में 5 से 6 प्रश्न सीधे देखने को मिल सकते हैं।

पटवारी GK के महत्वपूर्ण 20 प्रश्न Click Here

पटवारी करेंट अफेयर्स टेस्ट के महत्वपूर्ण प्रश देखने के लिए यहां क्लिक करें

RAS Admit Card 2021 RPSC Click Here

Leave a Comment