BRO Vacancy 2021: नोटिफिकेशन जारी, BRO Recruitment 2021 All Details

BRO Recruitment 2021 Notification: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। Border Road Organization (बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन) ने कुल 354 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बहु कुशल कर्मकार (चित्रकार), बहु कुशल कर्मकार (भोजनशाला बेरा), गाड़ी मैकेनिक व चालक यांत्रिक परिवहन सामान्य ग्रेड को मिलाकर कुल 354 पदों पर BRO Vacancy 2021 का आयोजन किया जा रहा है। आइए जानते हैं BRO Bharti 2021 में आवेदन कैसे किया जायेगा व BRO recruitment 2021 offline form, BRO Recruitment Qualification क्या है।

BRO Recruitment 2021
bro vacancy 2021 notification

BRO Recruitment 2021 Total Posts

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन भर्ती में सामान्य वर्ग के कुल 136 पद तथा अदर बैकवर्ड क्लास (OBC) के 67 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। साथ ही शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब व इकोनामिक वीकर सेक्शन (EWS) के लिए भी पद प्रस्तावित किए गए हैं।

BRO Vacancy 2021 Age Limit

Border Road Organization Bharti में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के मध्य निर्धारित की गई है।

गाड़ी मैकेनिक व चालक यांत्रिकी परिवहन सामान्य ग्रेड के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 27 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

बहु कुशल कर्मकार (चित्रकार) तथा बहू कुशल कर्मकार (भोजनशाला बेरा) के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

Rajasthan Motor Vahan SI Bharti 2021: नोटिफिकेशन व सिलेबस जारी, यहां देखें सम्पूर्ण जानकारी

BRO Recruitment Education Qualification

इस भर्ती के द्वारा अलग-अलग चार प्रकार के पदों पर कुल 354 अभ्यर्थियों को सिलेक्ट किया जाएगा।

BRO Vehicle Mechanic Education Qualification – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वींं और मोटर व्हीकल/डीजल/हीट इंजन के मेकेनिक का प्रमाण-पत्र।

Multi Skilled Worker Mess Waiter – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वींं।

Driver Mechanical Transport (OG) – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वींं पास और हैवी मोटर व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस।

Multi Skilled Worker Painter – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वींं पास और ITI से पेंटर का Certificate होना जरूरी।

RSMSSB VDO Exam Date: चार परियों में होगी परीक्षा, 14 लाख फॉर्म भरे गए, यहां देखें सम्पूर्ण जानकारी

border road organization Application Fee

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सभी अभ्यर्थियों को ₹50 आवेदन शुल्क जमा कराना होगा। शेड्यूल कास्ट शेड्यूल ट्राइब तथा पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट के लिए निशुल्क आवेदन की जाने की सुविधा रहेगी।

How to apply for BRO Recruitment

bRO recruitment 2021 offline form

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन भर्ती (BRO recruitment 2021 offline form) में आवेदन करने से पहले सभी अभ्यर्थी ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ लेवें।

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले आवेदन फॉर्म (offline form) का प्रिंट आउट ऑफिशियल वेबसाइट से लेना होगा। Official Website का लिंक नीचे दिया गया है।

आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद उसे BRO Official Notification में दिए दिशा निर्देश के अनुसार बाय पोस्ट भेजना।

सभी अभ्यर्थी नीचे दिया गया ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें तथा किसी भी प्रकार का ऑपरेशन हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछ सकते हैं।

Rajasthan VDO Admit Card 2021: यहां से डाऊनलोड करें राजस्थान ग्राम सेवक एडमिट कार्ड 2021

BRO Bharti Official Website

Organization Nameborder road organization (BRO)
Official Websitehttp://www.bro.gov.in/
Official NotificationDownload PDF
शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
समाचार टेलीग्राम चैनल Click Here

border road organization under which ministry

Border Roads Organization (BRO) | Ministry of Road Transport & Highways, Government of India.

BRO Full form

Full form of BRO is Border Road Organization.

Leave a Comment