Live Update:
नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET) का Result जारी हो चुका है। सलेक्टेड उम्मीदवारों को काउंसलिंग शेड्यूल का इंतजार अब खत्म होने वाला हैं।
काउंसलिंग से सम्बंधित सम्पूर्ण ताजा खबर आपको हमारी वेबसाइट के इस पेज पर सबसे पहले दी जा रही है। अब किसी भी वक्त शेड्यूल जारी किया जा सकता है।
कॉउंसलिंग करने से पहले नीचे दी गई जानकारी सभी माता-पिता व अभ्यर्ती अवश्य पढ़ लेवें। यह जानकारी पढ़ने के बाद अगर आप कॉउंसलिंग करते हैं, तो आपको अच्छी से अच्छी कॉलेज आसानी से मिल जाएगी।

NTA NEET Counselling date
जल्द ही NTA NEET Counselling date मेडिकल कॉउंसलिंग कमिटी (MCC) की ओर से नीट Counselling Schedule 2021 जारी किया जाएगा।
2021 NEET Counselling Process in Hindi में भाग लेकर अभ्यर्ती MBBS, BDS, AYUSH, BVSC और AH और BSc नर्सिंग कोर्सेज़ में एडमिशन ले पाएंगे।
NEET Counselling Schedule 2021
नीट Counselling Schedule देखने के लिए उम्मीदवारों को mcc.nic.in पर जाना होगा। MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस के माध्यम से यह कहा गया है, कि NEET Counselling 2021 Schedule जल्द ही उपलब्ध होगा।
Reports के अनुसार, ऑल इंडिया लेवल (AIQ) और राज्य स्तर पर सीटों के आवंटन की सुविधा के लिए NEET Seat Allotment 2021 प्रक्रिया में कई दौर होंगे। Medical College में कुल सीटों का 15 प्रतिशत और राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 85 प्रतिशत सीटें NTA NEET Counselling 2021 के लिए आरक्षित हैं।
NEET Counselling 2021 Schedule से सम्बंधित सम्पूर्ण ताजा खबरों के बारे में अपडेट रहने के लिए शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप व शिक्षा समाचार टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े रहिये।
NTA NEET Counselling Procedure
NTA NEET Counselling Procedure, ऑल इंडिया लेवल (AIQ) और राज्य स्तर पर सीटों के आवंटन की सुविधा के लिए NEET Seat Allotment 2021 प्रक्रिया में 5 Steps होंगे।
Medical College Total Seats का 15 प्रतिशत और राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 85 प्रतिशत सीटें NEET 2021 काउंसलिंग के लिए आरक्षित हैं।
आपको बता दें, NEET 2021 परीक्षा रिजल्ट इस साल 2 नवंबर को घोषित किया गया था. रिजल्ट में मृणाल, तन्मय और कार्तिका ने 720 अंकों के साथ टॉप 3 रैंक हासिल की थी।
NTA NEET Counselling Process in Hindi
नीट Counselling Process व Seat Allotment 2021 प्रक्रिया में कुल 5 Steps होंगे।
NTA NEET Counselling Registration 2021
अंडर ग्रेड्यूट (यूजी) मेडिकल सीटों के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को नीट 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए अपना पंजीकरण अर्थात रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
मेडिकल सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करते समय उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, नाम और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होती है।
NEET Counselling 2021 fees
कॉउंसलिंग करने वाले उम्मीदवारों को यह सूचित किया जाता है कि पिछले वर्ष कुछ उम्मीदवारों द्वारा किये गए पेमेंट को वापस रिफंड कर दिया गया था।
इससे उम्मीदवार को लगा था कि पेमेंट प्रोसेस पूरा हो गया परन्तु ऐसा नही हुआ, इस गलती के चलते कुछ उम्मीदवारों को कॉलेज का अलॉटमेंट नही हुआ था।
NEET Counselling 2021 fees आवेदन को तभी पूरा माना जाएगा, जब उम्मीदवार नीट काउंसलिंग 2021 की फीस का भुगतान करेंगे। भुगतान करने के बाद चालान नंबर अवश्य प्राप्त करें।
NEET 2021 Sheet Allotment List
एमसीसी (अखिल भारतीय सीटों के मामले में) की ओर से परामर्श समितियां, DGHS उम्मीदवारों के लिए NEET 2021 Sheet Allotment List जारी करेगी ताकि यह जांचा जा सके कि उन्हें कौन सा कॉलेज आवंटित किया गया है।
NEET College allotment list 2021
NEET 2021 काउंसलिंग के अंतिम चरण में, उम्मीदवारों को प्रवेश औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए अपने NEET आवंटन पत्र 2021 के साथ आवंटित कॉलेज में जाकर रिपोर्ट करना होगा।
सभी अभ्यर्थियों को यह सूचित किया जाता है, कि आप हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम ग्रुप या शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ जाए, ताकि जब भी NEET Counselling Schedule 2021 जारी होता है, तुरन्त आपको इसकी सूचना मिल जाये।
Official Website | neet.nta.nic.in |
NEET Counselling 2021 Notification | Coming Soon… |
Website Home Page | Click Here |
शिक्षा समाचार WhatsApp Group | Click Here |
शिक्षा समाचार Telegram Channel | Click Here |
The counselling fee for NEET NTA Counselling 2021 is RS 1000 for general and OBC categories candidate and RS 500 for SC/ST Categories.
NEET NTA 2021 counselling is expected to begin in the second week of November.
Yes, The Counselling Process of NEET 2021 is being conducted online.
Important Links-
शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
NEET Result 2021: यहाँ देखें तुरन्त अपना रिजल्ट जारी
Rajasthan Special Teacher Vacancy 2021: नोटिफिकेशन व परीक्षा तिथि