Rajasthan Librarian 3rd Grade Bharti 2021: सम्पूर्ण जानकारी

पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड थर्ड से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको नीचे दी गई है। हमने यहां पर 2018 की वैकेंसी का नोटिफिकेशन भी आपके लिए उपलब्ध करवा दिया है, नीचे सारणी में आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं। परंतु उससे पहले आप यह आर्टिकल पूरा पढ़े।

पिछली भर्ती का नोटिफिकेशन 21 मई 2018 को आया था, जो कि कुल 700 पदों की भर्ती के लिए जारी किया गया था। पिछली भर्ती में 700 पदों मे से 485 गैर अनुसूचित क्षेत्र के व 215 अनुसूचित क्षेत्र के पद थे।

Librarian vacancy Rajasthan
Librarian Bharti 2021 Rajasthan

राजस्थान में विभाग जल्द ही लाइब्रेरियन थर्ड ग्रेड के 460 पदों पर भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी करेगा। लाइब्रेरियन भर्ती 2021 के लिए नोटीफिकेशन दिपावली बाद जारी किया जायेगा। भर्ती का नोटीफिकेशन जारी होते ही हमारे द्वारा आपको तुरन्त टेलीग्राम चैनल या शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप में सबसे पहले अवगत करा दिया जाएगा।

शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल” व “शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप” का लिंक नीचे सारणी में दिया गया है।

Librarian 3rd grade salary in Rajasthan

राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतनमान के अनुसार पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड थर्ड के पद हेतु पे मैट्रिक्स लेवल-10 निर्धारित है, परिवीक्षा काल में मासिक नियत परिश्रमिक राज्य सरकार के आदेशनुसार देय है।

Rajasthan Patwari Cut Off 2021: OBC General SC/ST EWS Cut Off यहाँ देखें

Rajasthan Librarian 3rd grade Bharti 2021 Age Limit

राजस्थान लाइब्रेरियन थर्ड ग्रेड भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए। साथ ही सभी आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Rajasthan Free Laptop Vitran Yojana: आवेदन शुरू, सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखें

Educational Qualification for Rajasthan Librarian 3rd grade and 2nd grade Bharti 2021

Librarian 2nd grade Educational qualification

  • Graduation with degree or diploma in library Science ( अभ्यर्ती की ग्रेड्यूट पूर्ण हो व लाइब्रेरी विज्ञान का डिप्लोमा भी हो)
  • Working knowledge of Hindi written in Devnagari Script and Knowledge of Rajasthani Culture

Note: ऐसे अभ्यर्थी जो शैक्षणीक योग्यता के अंतिम वर्ष में है, वो भी आवेदन कर सकेंगे। किंतु उन्हें आयोग द्वारा आयोजित interview से पूर्व अपनी शैक्षणिक योग्यता पूर्ण करने का प्रमाण देना होगा।

Librarian 3rd grade Educational Qualification

आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

आवेदक के पास पुस्तकालय विज्ञान में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।

What is the Exam Pattern for Rajasthan Librarian 2nd grade and 3rd Bharti 2021

Rajasthan librarian vacany 2021
Rajasthan librarian vacancy 2021

Librarian 3rd Grade Exam Pattern

Rajasthan GK and Rajasthan Geography :- 100 number

Library and information science and basic knowledge of computer :- 200 number

थर्ड ग्रेड परीक्षा प्रश्न पत्र 300 नंबर का होता है। जिसके लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाता है। अभ्यर्थियों को परीक्षा में न्युनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होता है। प्रत्येक गलत उतर के लिए 1/3 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग की जाती है।

राजस्थान लाइब्रेरियन की भर्ती के लिए परीक्षा ऑफलाइन ली जा सकती है। भर्ती के लिए सिलेबस और परीक्षा का पैटर्न जल्द ही आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर डाला जायेगा, जिसकी संपूर्ण सूचना आपको हमारी टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप में दे दी जाएगी।

Join शिक्षा समाचार WhatsApp Group Click Here

Application fees for Rajasthan librarian 3rd grade Bharti 2021?

अभी तक की भर्तियों के अनुसार एप्लीकेशन फीस नीचे बतायी गई है। नोटीफिकेशन जारी होने के बाद यदि फीस में किसी तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे तो अपडेट कर दिया जाएगा।

समान्य वर्ग तथा क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए : 450

राजस्थान के नॉन क्रिमिलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों के लिए : 350

समस्त विशेष योग्यजन तथा राज्य के SC/ST वर्ग के आवेदकों के लिए : 250

Rajasthan PTI 3rd Grade Bharti 2021: नोटिफिकेशन व परीक्षा तिथि

RPSC 1st Grade Teacher Vacancy 2021: भर्ती नोटिफिकेशन व सम्पूर्ण जानकारी

Rajasthan Librarian 3rd grade vacancy

Department Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Post Name Librarian Grade III
Total Posts 460
Start Date coming Soon…
Last Date coming Soon…
RSMSSB Librarian Grade III Exam Date coming Soon…
Syllabus coming Soon…
Librarian 3rd grade 2018 Notification Download PDF
शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल Click Here
शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप Click Here
Official website www.rsmssb.rajsthan.gov.in

How to Apply for Rajasthan Librarian bharti 2021

सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जाए।

इसके बाद रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें।

इसके बाद राजस्थान लाइब्रेरियन के लिंक पर क्लिक करें।

इसके पश्चात अपनी एसएसओ आईडी को लॉगिन करें और लाइब्रेरियन अप्लाई फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें। और अपना आवेदन फॉर्म सही सही जानकारी के साथ भरें और फॉर्म का प्रिंटआउट निकल लें।

RAS Pre Result 2021: जाने कब जारी होगा रिजल्ट

Leave a Comment