Rajasthan PTET College List 2021 Counselling: तिथि आगे बढ़ाई गई

PTET लेटेस्ट अपडेट

PTET 2 वर्षीय कोर्स के लिए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन एवं फीस (₹5000) जमा कराने हेतु अंतिम तिथि 9 नवंबर 2021  तक बढ़ा दी गई है, साथ ही

9 नवंबर काउंसलिंग के प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कॉलेज अलॉटमेंट अब 11 नवंबर को की जाएगी

PTET 2 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए काउन्सलिंग रजिस्ट्रेशन एवं फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर से बढ़ा कर 6 नवंबर कर दी गई।

अभ्यर्ती कॉलेज चॉइस फिलिंग के लिए अंतिम तिथि 6 नवंबर तक कर सकते हैं।

कॉन्सलिंग के उपरांत कॉलेज एलॉटमेंट 8 नवंबर तक प्रक्रियाधीन है।

पीटीईटी 2 वर्षीय पाठ्यक्रम –

पीटीईटी दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए काउंसलिंग हेतु आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2021 तक बढ़ाई गई।

साथ ही अब कॉलेज चॉइस फिलिंग के लिए अंतिम तिथि 3 नवंबर 2021 है।

प्रथम काउंसलिंग के बाद कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट 6 नवंबर 2021 को जारी की जाएगी एवं एडमिशन फीस ₹22000 जमा कराने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2021 रहेगी।

PTET 4 वर्ष पाठ्यक्रम हेतु डूंगर कॉलेज में कॉलेज लिस्ट जारी कर दी है आवंटित कॉलेज लिस्ट देखने के लिए अभ्यर्थी को डूंगर कॉलेज बीकानेर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है यदि अभ्यर्थी को कॉलेज आवंटित से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना हो तो वह हमारी कमेंट बॉक्स में लिखते हुए उसकी समस्या समाधान करने का तत्पर प्रयास किया जाएगा।

राजस्थान PTET 2 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

पीटीईटी काउंसलिंग 14 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक होगी

कॉलेज चॉइस की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है।

पीटीईटी काउंसलिंग कार्यक्रम जारी, अभ्यर्थी काउंसलिंग जरूर करवाएं, क्योंकि यदि नंबर नहीं आता है तो फीस वापस रिफंड हो जाएगी

PTET Online Form 2022: यहां देखें ऑनलाइन आवेदन का लिंक, सिलेबस व फीस की सम्पुर्ण जानकारी

राजस्थान PTET काउंसलिंग फॉर्म शुरू

पीटीईटी 4 वर्षीय पाठ्यक्रम-

पीटीईटी 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए काउंसलिंग के बाद एडमिशन फीस ₹22000 जमा कराने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है।

साथ ही प्रथम काउंसलिंग के उपरांत कॉलेज में रिपोर्टिंग के लिए भी अंतिम तिथि 29 अक्टूबर तक बढ़ाई गई

RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment 2021 Latest Update Exam Date

काउंसलिंग फॉर्म 7 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2021 तक और रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹5000 जमा करवाने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर

कॉउंसलिंग में ध्यान रखने योग्य बातें आपको नीचे बता दी गई है। उन्हें ध्यान पूर्वक पढ़ें।

राजस्थान पीटीईटी 2021 काउंसलिंग 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए तिथियों की घोषणा डूंगर कॉलेज, बीकानेर द्वारा की गई।

इस साल पीटीईटी परीक्षा आयोजन कराने की जिम्मेवारी डूंगर कॉलेज बीकानेर को दी गई है

  • पीटीईटी प्रवेश प्रक्रिया शुरू, रजिस्ट्रेशन से लेकर काउंसलिंग की तिथियां तय
  • पीटीईटी परीक्षा और PTET परिणाम के बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया डूंगर कॉलेज बीकानेर ने शुरू कर दी है।
  • बुधवार को पीटीईटी टीम ने पूर्व में अपलोड की गई प्रोफाइल का ऑनलाइन संशोधन 10 अक्टूबर तक करा सकते हैं।
  • काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर 5000 रुपए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर तक तय की गई।
  • यदि विद्यार्थियों को कम नम्बर आने की वजह से कॉलेज आवंटित नही होती है तो हम आपको बता दें कि आपके द्वारा दी गई राशि मे से कुछ रुपये काट लिए जाएंगे व शेष राशि आपको रिटर्न कर दी जाएगी।
  • लगभग 400 से 600 रुपये काट लिए जाते है।
  • पहली काउंसिलिंग के बाद आवंटित सूची का प्रकाशन 20 अक्टूबर को होगा।
  • जिन अभ्यर्थियों का प्रवेश होता है, वे 22 से 25 अक्टूबर तक शेष 22000 रुपए शुल्क ऑनलाइन जमा कराएंगे।
  • फीस जमा करने के बाद 26 अक्टूबर तक हर हाल में संबंधित कॉलेज में उपस्थिति देनी होगी।
  • रिपोर्टिंग ऑनलाइन भी दी जा सकती है।
  • PTET कन्वीनर डॉ. जी. पी. सिंह ने बताया कि अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन 27 अक्टूबर तक हो सकते हैं।
  • 29 अक्टूबर तक अपवर्ड सूची जारी होगी और इसमें शामिल अभ्यर्थियों को 31 अक्टूबर तक अपनी उपस्थिति आवंटित कॉलेज में देनी होगी।
  • उल्लेखनीय है कि पीटीईटी परिणाम के बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को आगे के कार्यक्रम का इंतजार था, जो डूंगर कॉलेज(बीकानेर) ने जारी कर दिया है।
  • कॉउंसलिंग करवाने हेतु आपको जो भी डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे उनकी लिस्ट दी गई है।

Patwari 2021 Current Affairs Test 01 – Click Here

अगर 300 से कम मार्क्स आये है, तो कैसे करें कॉउंसलिंग की आपको कॉलेज मिल जाये?

  • अगर PTET परीक्षा में 300 या 300 से कम मार्क्स आये हैं, तो आपको न्यूनतम 26 कॉलेज भरनी होगी।
  • साथ ही कॉउंसलिंग करने के बाद आपको एक ऑप्शन दिया जाएगा जिसमे प्रदर्शित होगा कि यदि आपके द्वारा भरी गई कॉलेज आवंटित नही होती है तो आपको दूसरी विभाग द्वारा इनके अलावा दूसरी कॉलेज आवंटित कर दी जाएगी, तो आप उस ऑप्शन पर yes कर देवें।

परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र दूसरे वर्ष और चौथे वर्ष के B.A. B. Ed / B.Sc. B. Ed पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग में उपस्थित होने के पात्र होंगे।

छात्र जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट www.ptetraj2021.com पर अपनी कॉउंसलिंग करवा सकते हैं।

Rajastha PTET counselling 2021

PTET-2021-Result-.png
Rajasthan PTET 2021 counselling date

8 सितंबर 2021 को सफलतापूर्वक आयोजित राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट के परिणाम हाल ही में घोषित किए गए हैं।

विभिन्न शिक्षण पाठ्यक्रमों के इच्छुक छात्र अब परामर्श सत्र शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-

RAS Admit Card 2021 RPSC

उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवश्यक दस्तावेजों का विस्तृत ज्ञान होना चाहिए।

उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके सभी दस्तावेज वैध हैं-

  • 2-3 पासपोर्ट साइज फोटो
  • पीटीईटी स्कोरकार्ड
  • पीटीईटी काउंसलिंग कॉल लेटर
  • सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र (स्वप्रमाणित)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • वैध आईडी प्रमाण

राजस्थान पीटीईटी सीट आरक्षण Rajasthan 2021 PTET seat reservation

RAS Exam Live News: Latest Update and Rules

राजस्थान पीटीईटी प्रवेश प्रक्रिया में सीट आरक्षण

सीट आरक्षण का विवरण नीचे दिया गया है:-

SC 16%
ST 12%
OBC 21%
MBC As per Govt. Rule Women (8% reservation is provided to the widow and 2% is provided to divorced) 20% PWD 3/5% (As per Govt. Rule)
Ex-Servicemen 5%
EWS 10%

कैसें करें ऑनलाइन PTET कॉउंसलिंग ?

सबसे पहले, सभी योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करके पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने की आवश्यकता है। उन्हें पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ₹5000 का शुल्क देना होगा।

• visit the official website
• click on link ” register for counseling”
• fill in all the required details
• select the payment option
• click on login

Exam NamePTET 2021
Official Sitehttps://ptetraj2021.com/
https://ptetraj2021.com/
Exam College ListClick Here
Examnity HomeClick Here
PTET counseling 2021

RAS Exam Live News: Latest Update and Rules

Patwari Exam all Paper PDF and Answer Key 2021 Download

Leave a Comment