RAS Exam Latest News:अभ्यरतियों हेतु महत्वपूर्ण निर्देश, यहां पढ़ें सम्पूर्ण जनाकारी

RAS Exam Live Update: पेज को रिफ्रेश करते रहे

27/10/2021

RAS Pre परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई है। इस परीक्षा से सम्बंधित कोई भी न्यूज़ आने पर आपको तुरन्त यहां बता दिया जाएगा।

RAS Pre Result 2021: जाने कब तक होगा रिजल्ट जारी

26/10/2021

जयपुर संभाग में रहेगा इंटरनेट बंद,जयपुर,झुंझुनूं, सीकर,अलवर और दौसा में इंटरनेट बंद, जयपुर में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक इंटरनेट बंद,दौसा में 8 से दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट बंद, सीकर में सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक इंटरनेट बंद

Jodhpur: RAS भर्ती परीक्षा कल

49 केंद्रों पर होगी परीक्षा, लगभग 49000 परीक्षार्थी बैठेंगे परीक्षा में, कल सुबह से दोपहर 1:00 बजे तक इंटरनेट रहेगा बंद, पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने आवश्यक तैयारियों को दिया अंतिम रूप, जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह कर रहे मॉनिटरिंग

Hanumangarh: आरएएस परीक्षा – 2021

कल जिले में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक बन्द रहेगा इंटरनेट,संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने जारी किए आदेश,परीक्षा में नकल रोकने के लिए जारी किए आदेश

Barmer में कल इंटरनेट रहेगा बन्द

RAS RPSC Pervious Year Exam Paper All PDF

RAS परीक्षा के मद्देनजर प्रातः 5 बजे से 1:30 बजे तक बाधित रहेगा इंटरनेट, बाड़मेर व बालोतरा शहर के 15 किलोमीटर परिधि तक नहीं चलेगा इंटरनेट, अपर जिला कलेक्टर के पत्र के बाद सम्भागीय आयुक्त ने जारी किए आदेश

RAS परीक्षा के चलते कल जयपुर में भी सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।

बीकानेर संभाग में सुबह 6:00 से 2:00 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।

चुरू: सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक इंटरनेट रहेगा बंद,फेक न्यूज़, पेपर लीक की अफवाह को रोकने के लिए लिया गया निर्णय,संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने पूरे बीकानेर संभाग में इंटरनेट बंद के जारी किए आदेश

Rajasthan Upcoming Vacancy 2021-22: जाने सम्पूर्ण जनाकारी व परीक्षा तिथि

बाड़मेर जिले में बाड़मेर शहर एवं बालोतरा शहर में परीक्षा केंद्रों से 15 किलोमीटर की दूरी के दायरे में प्रातः 5:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बाधित रहेगी।

RAS परीक्षा के चलते राजस्थान में इंटरनेट बंद करने को लेकर हलचल धीरे-धीरे बढ़ रही है। सबसे पहले भरतपुर संभाग इसमें आगे आया है।

RAS भर्ती प्रक्रिया के चलते भरतपुर संभागीय आयुक्त द्वारा अभी-अभी नोटिफिकेशन जारी किया गया है। गोपनीयता सुचिता पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए 27 अक्टूबर को इंटरनेट बंद रखा।

सभी अभ्यर्थियों को यह सूचित किया जाता है कि आर एस परीक्षा में विभाग द्वारा व राजस्थान सरकार द्वारा कोई भी ऑथेंटिक समाचार आते हैं, तो सबसे पहले आपको यहां(एग्जामनिटी वेबसाइट पर) बता दिए जाएंगे आप किसी भी फेक न्यूज़ पर विश्वास।

Ras Exam internet off Notification
RAS Exam internet off Notification
RAS Exam Latest News 2021
RAS Exam Latest News

RAS Pre 2021 भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों के लिए महत्त्वपूर्ण निर्देश :-

  1. परीक्षा 27 अक्टूबर, 2021 को 10:00AM से 1:00PM तक आयोजित होगी।
  2. परीक्षार्थी स्वयं मास्क लगाकर आएं तथा परीक्षा के दौरान मास्क लगाकर ही बैठें।
    (सरकार द्वारा दी गई Covid-19 गाइडलाइन का पूर्ण पालन करें।)
  3. परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में अपने साथ ई – प्रवेश – पत्र, नीली स्याही का पारदर्शी बॉल पेन, 2.5 cm × 2.5 cm साइज का नवीनतम रंगीन फोटो ( उपस्थिति पत्रक पर चिपकाकर लायेंगे ), पहचान – पत्र के लिए फोटोयुक्त पहचान पत्र ( मूल ) जैसे :- आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र व ड्राइविंग लाइसेंस ( आदि में से कोई एक ) लाना अनिवार्य है।

(पहचान प्रमाण पत्र(ID) की छाया प्रति(Photo Copy) मान्य नहीं है।)

  1. परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, केलकुलेटर, ब्ल्यूटूथ, पेजर या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, घड़ी, अँगूठी, कान के टोप्स, लॉकेट, पर्स, हैण्डबैग, डायरी इत्यादि लाना वर्जित है। यदि परीक्षार्थी इस प्रकार की कोई सामग्री साथ लाता है तो उसे स्वयं की जिम्मेदारी पर परीक्षा केन्द्र के बाहर रखना होगा।
    परीक्षा केन्द्र की इन वस्तुओं को रखने व सुरक्षा की कोई व्यवस्था एवं जिम्मेदारी नहीं होगी।
  2. पुरुष परीक्षार्थी आधी बांह का शर्ट/ टी-शर्ट/ कुर्ता व पैंट/ पायजामा एवं हवाई चप्पल/स्लीपर और महिला परीक्षार्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता/ ब्लाउज पहनकर आएं तथा सेंडिल/चप्पल पहनकर ही आएं एवं बालों में साधारण रबर – बैण्ड लगा कर आएँगी।

(आयोग द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड की पालना अनिवार्य रूप से करें।)

6.परीक्षार्थी को परीक्षा के नियत समय से एक घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना आवश्यक है।

  1. परीक्षा केन्द्र में 10 मिनट पहले ही प्रवेश बंद कर दिया जायेगा।

RAS Pre परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है, परीक्षा से 2 दिन पहले और 1 दिन बाद तक रोडवेज बसों में आपको फ्री सफर करने का लाभ मिलेगा।

राजस्थान में होने जा रही राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को 25, 26, 27 व 28 तक रोडवेज बसों में फ्री सफर करने का लाभ मिलेगा। यह सुविधा केवल रोडवेज बसों में ही उपलब्ध होगी, इससे पहले सरकार ने REET और पटवारी अभ्यर्थियों को निजी बस और सरकारी बसों दोनों में यात्रा की सुविधा मुहैया करवाई थी। 27 अक्टूबर को आर एस प्री भर्ती परीक्षा होने के चलते 4 दिन तक अभ्यर्थियों को फ्री बस सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

इस बस सेवा का लाभ परीक्षा केंद्र पर जाने परीक्षा केंद्र से घर आने तक ही लिया जा सकता है। आर ए एस प्री परीक्षा में छह लाख से ज्यादा अभ्यरतियों ने आवेदन किया है जिनमें से 75 से 80% तक उपस्थिति दर्ज होने का अनुमान है।

शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें

ध्यान दें-

पटवारी भर्ती परीक्षा में कुछ अभ्यर्थियों से फ्री बस सेवा होने के बावजूद जोधपुर से बीकानेर आने और जाने वाले अभ्यर्थियों से किराया वसूल करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। RAS अभ्यर्थियों को अगर ऐसी परेशानी का सामना करना पड़े, तो आप तुरंत 181 या DTO में कॉल करके इसके हेतु तुरन्त शिकायत करें। एग्जामनिटी शिक्षा समाचार ग्रुप अभ्यर्थियों के साथ है, यदि आप हमारे वेबसाइट के इस पेज के नीचे अपनी समस्या का कमेंट करते हैं, तो हम भी आपको सही मार्गदर्शन देने में सहायता करेंगे। अनावश्यक रूप की मनमर्जी किराये का समर्थन न करें, व इसकी शिकायत तुरन्त करें।

प्रवेश पत्र सम्बन्धित समस्या हेतु नीचे सम्पूर्ण जनाकारी दी गई है।

शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें

RAS Exam 2021: परीक्षा केंद्र में प्रवेश हेतु आएगी दिक्कत, यदि अभ्यरतियों के पहचान पत्र में रही ये त्रुटि

पटवारी परीक्षा में कई परीक्षा केंद्रों पर यह देखा गया है की, परीक्षा सेंटर पर मौजूद अभीजागर व जांच कर्ता अभ्यर्थियों के पहचान पत्र में प्रवेश पत्र में दी गई जन्म दिनांक व अन्य जानकारी मेल नहीं खाने से उनको प्रवेश नहीं दिया गया।

एग्जामनिटी शिक्षा समाचार ग्रुप सभी भाइयों से निवेदन करता है, कि आप अपने पहचान पत्र में से केवल वही पहचान पत्र ले जाएं जिसकी जानकारी आप के प्रवेश पत्र में सही से मैच हो।

सम्पूर्ण राजस्थान में RAS एग्जाम को लेकर हो रही सभी छोटी से बड़ी हलचल की न्यूज़ आपको इस पेज पर तुरन्त उपलब्ध करवा दी जा रही है। इस पेज को समय समय पर रिफ्रेश करते रहे।

Patwari Exam all Paper PDF and Answer Key 2021 Download

कई अभ्यर्थियों के आधार कार्ड में जन्म दिनांक ठीक से स्पष्ट नही होती है, यदि आप के आधार कार्ड में दिनांक नहीं है, और केवल वर्ष अंकित की गई है, तो आपको समस्या हो सकती है। इस समस्या से दूरी पाने के लिए आप ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी या अन्य पहचान पत्र ले जाने का कष्ट करें।

कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों को बिल्कुल भी डरने की बात नहीं है, आपके लिए स्पष्ट जानकारी हमने नीचे दे रखी है कृपया आप एक बार इसे जरूर पढ़ लेवें।

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (RAS) 2021 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर को होगा। इस परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र समय पर ही जारी कर दिए गए है।

आर ए एस प्री परीक्षा को सफल बनाने के लिए 25 से 27 अक्टूबर तक नियंत्रण कक्ष बनाए जा रहे हैं, जिनके दूरभाष नम्बर 02932-252804 है।

शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें

इस पेज पर आपको RAS एग्जाम से जुड़ी पल पल की खबर मिल रही है, इस पेज को निरन्तर अपडेट करते रहें। वर्तमान की ताजा ख़बर नीचे दी गई है।

इस पेज पर आपको RAS एग्जाम से जुड़ी पल पल की खबर मिल रही है, इस पेज को निरन्तर अपडेट करते रहें। वर्तमान की ताजा ख़बर नीचे दी गई है।

सभी अभ्यर्थियों को यह सूचित किया जाता है, कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अपने परीक्षा केंद्र स्थल को एक बार अवश्य सुनिश्चित कर लेवें, यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है, तो आप उक्त जिले के कंट्रोल रूम में कॉल करके भी अपना सेंटर सुनिश्चित कर सकते हैं।

RPSC संयुक्त सचिव नीतू यादव ने जानकारी दी है, कि 27 अक्टूबर को RAS प्री परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक राजस्थान के समस्त 33 जिलों व उपखण्ड स्तर पर आयोजित करवाई जा रही है।

RAS अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर 2 फोटो एवं मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र अवश्य लेकर आये, व परीक्षा के समय से 1 घण्टा पूर्व केंद्र पर उपस्थित हो जाये।

RAS Pre Exam 2018 में विभाग की कमियां

तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. हबीब खान गौरान के कार्यकाल में साल 2013 की आरएएस परीक्षा विवादास्पद रही। उनके प्रिंटिंग प्रेस पहुंचने को लेकर काफी विवाद हुआ था। SOG ने 2014 में Jaipur में गांधी नगर में छापा मारकर तीन-तीन लाख रुपए में RAS का पेपर बेचने के आरोप में आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बाद में आयोग ने यह परीक्षा निरस्त करनी पड़ी थी। 2010 में हुई RAS Exam के Paper लीक मामले में जयपुर के करधनी थाने में मामला दर्ज हुआ। एसओजी ने मास्टर माइंड जगदीश सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

इस परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आयोग ने समस्त 33 जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं, जो कि 25 अक्टूबर से कार्यशील होंगे।

आर एस प्री परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासन ने विशेष टीमों का गठन किया है इन टीमों में शिक्षा विभाग, पुलिस तथा प्रशासन की ओर से सदस्य होंगे। जिनकी नियुक्ति प्रत्येक सेंटर पर की जाएगी यह टीम ने यह सुनिश्चित करेगी कि जिस प्रकार एसआई भर्ती परीक्षा में तत्परता के चलते नकल रोकी गई थी वैसे ही आर एस प्री परीक्षा को भी सफल बनाया जाए।

RAS Exam Center Change
RAS Exam Center Change

प्रदेशभर में 1400 परीक्षा केंद्र

आयोग द्वारा इस परीक्षा के लिए सम्पूर्ण राजस्थान में 1400 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आयोग के लिए यह सबसे बड़ी परीक्षा है, जो एक ही दिन में संपन्न होगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सम्पन्न होगी यह परीक्षा।
150 प्रश्न पूछे जाएंगे जो को कुल 200 नंबर के होंगे।

कोरोना संक्रमित अभ्यर्ती के लिए अलग से इंतजाम

RAS परीक्षा देने जा रहे कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों को अपनी जांच रिपोर्ट व दस्तावेज आयोग को ई-मेल कर सूचित करना होगा। आयोग द्वारा कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए पृथक व्यवस्था की जाएगी।

इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी को परीक्षा दिनांक से एक दिन पूर्व दिनांक 26.10.2021 सायं 04:00 बजे तक कोरोना संक्रमण रिपोर्ट व अन्य दस्तावेज ईमेल examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in पर भेजकर दूरभाष नंबर 0145-2635255 पर आयोग को सूचित करना आवश्यक होगा।

Department NameRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Department HQAjmer, Rajasthan
Post NameRAS (Rajasthan Administrative Service) & Others
Total No. of Post988
Total Application 6.51 लाख
StateRajasthan
Official NotificationClick Here
Notification date20 July 2021
Application started on4 August 2021
Last date to apply2 Sep 2021
Exam date27 Sep 2021
Admit CardDownload Now
SSO Log InClick Here
RAS Pre Exam 2021 Syllabus Hindi SyllabusClick Here
RAS Pre Exam 2021 Syllabus English SyllabusClick Here
Education News Telegram ChannelJoin Telegram
Official Websitehttps://rpsc.rajasthan.gov.in/
RAS Exam Latest News

Patwari Exam all Paper PDF and Answer Key 2021 Download

  • RAS Exam 2021 Latest News
  • RAS Exam Pre and Mains Syllabus 2021 (Hindi-English) PDF Download Now
  • RAS Admit Card 2021 RPSC Latest News
  • RAS Admit Card 2021 Download Here Direct Link
  • Patwari 2021 all paper PDF and Answer key
  • Rajasthan Upcoming Vacancy 2021-22: जाने सम्पूर्ण जनाकारी व परीक्षा तिथि

    3 thoughts on “RAS Exam Latest News:अभ्यरतियों हेतु महत्वपूर्ण निर्देश, यहां पढ़ें सम्पूर्ण जनाकारी”

    1. Free roadways transportation ki suvidha sirf rajsthan ke applicant ke liye h ya any other state ke applican5 ke liye bhi h

      Reply
    2. परीक्षा देने वाले के साथ उसके परिजन को भी फ्री सुविधा होगी क्या

      Reply

    Leave a Comment