REET Syllabus 2022 in Hindi: यहां से डाऊनलोड करें रीट लेवल 1 व 2 के नए सिलेबस की PDF, नया पैटर्न भी यहां देखें

हाल ही में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित रीट भर्ती परीक्षा 2021 के लेवल 2 की परीक्षा रद्द होने के बाद अब सभी अभ्यर्थी आगामी रीट भर्ती से उम्मीदें लगाकर बैठे हैं। जो अभ्यर्थी आने वाली रीट 2022 भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें लेटेस्ट REET Syllabus तथा REET Exam Pattern 2022 की जानकारी होना आवश्यक है। प्रत्येक उम्मीदवार को पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी करनी चाहिए। इसलिए आपकी सहायता हेतु विस्तृत रीट सिलेबस निचे उपलब्ध करा दिया गया है। आज के इस आर्टिकल में REET Syllabus 2022, REET Level 1 Syllabus 2022, REET Level 2 Syllabus 2021 in Hindi, REET New Syllabus 2022, REET Syllabus Level 2 Sanskrit, REET Level 2 Syllabus SST, REET 2022 Exam Pattern से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है, रीट सिलेबस अभ्यर्थियों की तैयारी को मजबूत करने में आपकी सहायता करेगा।

REET Syllabus 2022 in Hindi

रीट भर्ती 2022 की तैयारी शुरू करने से पहले अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि रीट लेवल 1 व रीट लेवल 2 का एग्जाम पैटर्न क्या है। आइए जानते हैं रीट भर्ती परीक्षा 2022 के बारे में संपूर्ण जानकारी क्या रहने वाली है।

REET Exam Date 2022

REET Document Verification Process Registration Click Here

रीट भर्ती 2022 का टेलीग्राम जॉइन करें- Click

REET New Syllabus 2022

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने हाल ही में रीट भर्ती 2022 की घोषणा की है। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) में लेवल 1 वह लेवल 2 की अलग-अलग परीक्षा आयोजित की जाती है। REET New Syllabus 2022 के अनुसार रीट परीक्षा को मुख्य परीक्षा न मानकर अब एक प्री एग्जाम घोषित कर दिया है, जिसे अभ्यर्थी क्लियर करने पर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने योग्य माना जायेगा। रीट लेवल 1 परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए आयोजित की जाती है तथा रीट लेवल 2 परीक्षा कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के लिए आयोजित की जाती है। रीट लेवल 1 व रीट लेवल 2 दोनों ही पेपरों का लेवल लगभग समान ही होता है। लेकिन चुने गए सब्जेक्ट के पेपर का लेवल चुने गए स्तर के आधार पर अलग अलग होता है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने लेवल के अनुसार सिलेबस को ध्यानपूर्वक पढ़े।

रीट ताजा समाचार प्राप्त करने के लिए- जॉइन टेलीग्राम चैनल

REET 2022 Level 1 Syllabus

रीट यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए REET Level 1 Syllabus 2022 रीट सिलेबस व परीक्षा पैटर्न के प्रत्येक बिंदु को अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हमारी टीम द्वारा परीक्षा पैटर्न के प्रत्येक बिंदु को डिटेल मे समझाने की कोशिश की गई है। राजस्थान में सरकारी स्कूलों में प्राथमिक स्तर कक्षा 1 से 5 वीं तक के अध्यापक बनने के योग्य तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए रीट लेवल 1 का आयोजन किया जाता है। जिसका परीक्षा का पैटर्न निम्न प्रकार से होता है-

REET 2022 Exam Pattern

  • REET Level 1 के पेपर में कुल 150 प्रश्न होते हैं, और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है।
  • परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट होती है।
  • किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है।

REET Level 1 Exam Pattern

SectionNo. of QuestionMarks
बाल विकास और शिक्षण विधियाँ3030
गणित3030
भाषा-13030
भाषा-23030
वातावरण का अध्ययन3030
Total150150

REET Syllabus Level 1 Social Science

वर्ष 2022 के लिए लेवल वन में सोशल साइंस से संबंधित जो भी नया सिलेबस रहने वाला है उस सिलेबस का अधिकांश भाग पिछले सिलेबस से मिलता जुलता रहेगा। REET Syllabus Level 1 Social Science नया सिलेबस जारी होते ही सभी अभ्यर्थियों को हमारी टेलीग्राम चैनल पर सूचित कर दिया जाएगा।

रीट भर्ती 2022 की ताजा खबर प्राप्त करने के लिये हमारे टेलीग्राम से जुड़े- जॉइन टेलीग्राम

REET Level 2 Syllabus 2021 in Hindi

REET यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए REET Level 2 Syllabus 2021 in Hindi रीट सिलेबस व परीक्षा पैटर्न के प्रत्येक बिंदु को अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हमारी टीम द्वारा परीक्षा पैटर्न के प्रत्येक बिंदु को डिटेल मे समझाने की कोशिश की गई है। राजस्थान में सरकारी स्कूलों में कक्षा छह से आठवीं तक के शिक्षक बनने योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए REET Level 2 exam का आयोजन किया जाएगा। हालांकि रीट लेवल 1 वह रीट लेवल 2 दोनों का पेपर पेटर्न लगभग समान ही होता है। REET Level 2 exam pattern निम्न प्रकार से होता है-

  • रीट लेवल 2 परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी।
  • परीक्षा पेपर के लिए समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट की रहेगी।
  • परीक्षा में किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।

REET Level 2 Exam Pattern

SectionNo. of QuestionMarks
बाल विकास और शिक्षण विधियाँ3030
भाषा I (हिंदी, सिंधी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी और गुजराती)3030
भाषा II (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, सिंधी, पंजाबी और गुजराती)3030
गणित और विज्ञान (गणित और विज्ञान शिक्षक के लिए) सामाजिक विज्ञान शिक्षकों के लिए सामाजिक विज्ञान6060
Total150150

REET Level 2 Syllabus SST

आरबीएसई बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित होने वाली रीट भर्ती का REET Level 2 Syllabus SST नीचे सारणी में दिया गया है। REET की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी सभी विषयों के सिलेबस की पीडीएफ इस आर्टिकल में दी गई सारणी के माध्यम से डाऊनलोड कर सकते हैं।

REET Syllabus Level 2 Sanskrit

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली रीट भर्ती में थर्ड ग्रेड टीचर बनने के लिए रीट भर्ती परीक्षा में संस्कृत विषय का सिलेबस इस आर्टिकल में उपलब्ध है। REET Syllabus Level 2 Sanskrit का सिलेबस की पीडीएफ नीचे सारणी में दी गई है।

REET Syllabus Level 2 Science Maths 2022

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती 2022 साइंस मैथ सब्जेक्ट के लिए अनुमानित REET Syllabus Level 2 Science Maths 2022 सिलेबस की पीडीएफ नीचे सारणी में दी गई है।

REET Syllabus Level 2 Social Science

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सोशल साइंस अर्थात सामाजिक विज्ञान उच्च प्राथमिक टीचर भर्ती का REET Syllabus Level 2 Social Science सिलेबस की पीडीएफ नीचे सारणी में दी गई है। सभी अभ्यर्थी सिलेबस के अनुसार सुदृढ़ तैयारी से अपना सिलेक्शन प्राप्त कर सकते हैं।

REET 2022 Level 1 Syllabus in Hindi

SubjectPDF(Hindi/English)
बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ
Child Development & Pedagogy
Download
MathematicsDownload
Language 1Download
Language 2Download
Environmental StudiesDownload

REET Syllabus Level 2 PDF in Hindi

SubjectPDF(Hindi/English)
बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ
Child Development & Pedagogy
Download
Language I (Hindi, Sindhi, English, Sanskrit, Urdu, Punjabi & Gujarati)Download
Language II (Hindi, English, Sanskrit, Urdu, Sindhi, Punjabi & Gujarati)Download
Mathematics & ScienceDownload
Social StudiesDownload

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित रीट भर्ती परीक्षा 2022 के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया जाएगा। बोर्ड द्वारा रीट भर्ती के सिलेबस व एग्जाम पैटर्न के बारे में कुछ भी ताजा खबर दी जाती है तो आपको हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल पर उपलब्ध करवा दी जाएगी रीट भर्ती से संबंधित अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें।

RBSE Board Time Table 2022

REET Latest Update 2022

REET Cut OffClick Here
REET News Telegram ChannelClick Here
REET WhatsApp Group LinkClick Here
HomeExamnity

REET Syllabus ki PDF कहाँ से डाऊनलोड करें?

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित रीट भर्ती परीक्षा लेवल 1 तथा लेवल 2 के लिए सिलेबस की PDF राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं।

REET परीक्षा के level-1 के पाठ्यक्रम में कौन से विषय आते हैं?

रीट लेवल 1 के पेपर में बाल विकास और शिक्षण विधियां, गणित, भाषा 1, भाषा 2, पर्यावरण विज्ञान आदि शामिल है।

क्या रीट भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

आरबीएसई द्वारा आयोजित रीट भर्ती परीक्षा लेवल 1 लेवल 2 परीक्षा पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

क्या में रीट लेवल 1 व लेवल 2 दोनों परीक्षाओं में शामिल हो सकता हूं?

आप रीट लेवल 1 व रीट लेवल 2 दोनों परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं, लेकिन रीट भर्ती 2021 में level-1 में केवल बीएसटीसी अभ्यर्थियों को ही मान्यता दी गई है।

4 thoughts on “REET Syllabus 2022 in Hindi: यहां से डाऊनलोड करें रीट लेवल 1 व 2 के नए सिलेबस की PDF, नया पैटर्न भी यहां देखें”

Leave a Comment