आरपीएससी द्वारा आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हेतु सहायक सांख्यिकी अधिकारी के कुल 218 पदों पर rpsc aso recruitment 2021 का आयोजन किया जा रहा है। RPSC assistant statistical officer recruitment 2021 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी 1 दिसंबर 2021 से 20 दिसंबर 2021 के मध्य Online Apply कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ लेवे। इस भर्ती का नोटिफिकेशन, RPSC assistant statistical officer syllabus व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

RPSC assistant statistical officer salary
राजस्थान RPSC assistant statistical officer salary के लिए पे मैट्रिक्स लेवल एल 11 ग्रेड पे 4200/- निर्धारित है। राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षाकाल में नियत मासिक वेतन (Fix Pay) उदय होगा।
REET revised result 2021: इस प्रकार जारी होगा रिजल्ट, इन अभ्यरतियों को मिलेगा भरपूर फायदा
RPSC ASO Recruitment 2021 Age Limit
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 व अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयोग द्वारा आयु सीमा का निर्धारण 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर किया जाएगा।
Rajasthan ASO bharti 2021 selection Process
यदि कोई अभ्यर्थी RPSC ASO Recruitment 2021 में आवेदन करना चाहता है, परंतु अपनी शिक्षण गतिविधियों के अंतिम वर्ष में सम्मिलित हुआ हो या सम्मिलित होने वाला अभ्यर्थी हो, तो वह भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है। परंतु उसे आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा से पूर्व शैक्षणिक डिग्री अर्जित करने का सबूत देना होगा यदि वह सबूत देने में अयोग्य होगा तो वह इस भर्ती के लिए अपात्र होगा।
Rajasthan ASO Vacancy 2021 में अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। प्रतियोगिता परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।
RPSC assistant statistical officer eligibility
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्ती के पास कम से कम द्वितीय श्रेणी की मास्टर डिग्री का होना आवश्यक है।
- At least a second class master’s degree in Mathematics, Statistics, Economics or Commerce OR Master degree in any of the above subject with one year diploma in Statistics from a recognized University established by law in India.
REET revised result 2021: इस प्रकार जारी होगा रिजल्ट, इन अभ्यरतियों को मिलेगा भरपूर फायदा
RPSC assistant statistical officer Education Qualification
2. “O” or Higher Level Certificate Course conducted by DOEACC under control of the Department of Electronics, Government of India, OR Certificate course on Computer concept by NIELIT, New Delhi.
OR
Computer Operator & Programming Assistant (COPA)/Data Preparation and Computer Software (DPCS) Certificate organized under National/State Council or Vocational Training Scheme.
OR
Degree/Diploma/Certificate in Computer Science/Computer Application from a University established by law in India or from an instituion recognized by the Government.
शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप Join Now
OR
Senior Secondary Certificate from a recognized Board of Secondary Education in the Country, with Computer Science/Computer Application as one of the subjects.
OR
Diploma in Computer Science & Engineering from a Polytechnic institution recognized by the Government. OR Rajasthan State Certificate Course in Information Technology (RSCIT) conducted by Vardhaman Mahaveer Open University, Kota under control of Rajasthan Knowledge Corporation Limited.
3. Working knowledge of Hindi written in Devnagri Script and knowledge of Rajasthani culture.
रोजगार समाचार संबंधित ताजा खबर तुरन्त प्राप्त करने के लिए हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल व शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहिये।
RPSC assistant statistical officer syllabus
Rajasthan ASO Vacancy 2021 में आवेदन करने के लिए Applicant को एक परीक्षा पेपर देना होगा। RPSC ASO Syllabus में सामान्य ज्ञान व सांख्यिकी इकोनॉमिक्स गणित से प्रश्न पूछे जाएंगे। यह प्रश्नपत्र 2 घंटे की अवधि का होगा। सामान्य ज्ञान से कुल 30 प्रश्न व सांख्यिकी इकोनॉमिक्स व गणित से कुल 70 प्रश्न पूछे जाएंगे अर्थात जो प्रसन्न होंगे जो कि कुल 100 अंको के होंगे।
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 नकारात्मक मार्किंग होगी। शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप Join Now
RPSC ASO exam date 2021
आयोग द्वारा rpsc assistant statistical officer notification में जांकारी दि है कि RPSC statistical officer exam date 2021 का आयोजन, परीक्षा का स्थान एवं तिथि के संबंध में सूचना आने वाले समय में कभी भी जारी की जा सकती है।
आयोग द्वारा इस भर्ती से संबंधित कोई भी नोटिफिकेशन जारी किए जाने पर आपको तुरंत हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल व शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप पर सूचित कर दिया जाएगा।
Important Links-
Exam Name | ASO Recruitment 2021 |
Conduction body | RPSC |
Official Site | https://rpsc.rajasthan.gov.in/ |
Total Posts | 218 |
RPSC ASO Official Notification | Download PDF |
शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप | Join Now |
शिक्षा समाचार telegram Channel | Join Now |
REET revised result 2021: इस प्रकार जारी होगा रिजल्ट, इन अभ्यरतियों को मिलेगा भरपूर फायदा
शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप Join Now
RPSC ASO recruitment 2021 Apply Online
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल के रिक्रूटमेंट पोर्टल द्वारा आवेदन कर सकता है।
सबसे पहले Applicant को अपनी SSO ID लॉगिन करनी होगी।
SSO ID login करने के बाद रिक्रूटमेंट पोर्टल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
recruitment portal में सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही recruitment portal पर उपलब्ध भुगतान सुविधा से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र क्रमांक आधार एप्लीकेशन आईडी जनरेट करनी होगी। आवेदन पूर्ण होने के पश्चात आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अवश्य रख लेवें।
Hello sir, I’m Rahul from jhunjhunu district, I want to apply for ASO post but I can’t processed c to completing filll form after the educational details, I have m.com degree with 55%marks, please help me for applying the form