Chief minister Anupriti coaching scheme 2021, मुख्यमंत्री अनुप्रिति कोचिंग योजना 2021, Anuprati yojana, Anuprati yojana Last date, Anuprati coaching yojana, Anuprati yojana Rajasthan, Anuprati yojana Last date
मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान द्वारा 18 अक्टूबर 2021 को ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि अब मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना अंतर्गत इच्छुक भर्ती 24 अक्टूबर तक अपने कोचिंग संस्थान में परिवर्तन करा सकते हैं इसका मतलब यह है कि यदि आपको आपकी पसंदीदा कोचिंग में प्रवेश नहीं मिला है तो आप 24 अक्टूबर तक आवेदन कर अपनी कोचिंग संस्थान में परिवर्तन कर सकते हैं।
RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus 2021

योजना का उद्देश्य:-
राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विशेष पिछडा वर्ग/अन्य पिछडा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के बी.पी.एल. परिवारों के प्रतिभावान अभ्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे Indian Civil Service, Rajasthan Civil Service, IIT, IIM, CPMT, NIT एवं राजकीय इ Engineering/Medical आदि में चयन की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर प्रोत्साहित करना।
Patwari Important Question 2021: ये प्रश्न पूछे जाएंगे पटवारी परीक्षा में, एक बार जरूर देखें लेवें
नोडल विभाग
इस योजना के संचालन हेतु “सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग” नोडल विभाग होगा।
Latest News
- वित्त विभाग राजस्थान द्वारा दिनांक 05.06.2021 को नोटिफिकेशन जारी किया है।
- बजट घोषणा 2021–22 के अनुसार विभिन्न Professional Courses में प्रवेश लेने तथा सरकारी नौकरियों हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए SC, ST, OBC, MBC, EWS व Minority के छात्र-छात्राओं के लिये मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना लागू करने की घोषणा की गई है।
- इसमें कक्षा 11 एवं 12 में अकैडमी कोर्सेज हेतु तथा कॉलेज के अंतिम दो वर्षों में रोजगार प्रोफेशनल कोचिंग संस्थानों के माध्यम से तैयारी करायी जायेगी।
- इससे क्रमश: 5 – 5 हजार छात्र छात्राएं प्रतिवर्ष लाभान्वित होंगे।
आवेदन की अंतिम तिथि / Anuprati yojana Last date
नोट:– मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर से बढ़ा कर 15 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है।

Rajasthan PTET 2021 counselling Date Released Click Here To Apply
अनुप्रती कोचिंग योजना का संचालन Anuprati yojana Rajasthan
- अनुप्रति योजना का संचालन ऑनलाइन प्रकिया द्वारा संस्थानो, तथा अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन तथा चयन द्वारा किया जायेगा।
- अनुसूचित जाति, अति पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनूसूचित जनजाति वर्ग हेतु जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, अल्पसंख्यक वर्ग हेतु अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा वर्गवार, परीक्षावार, जिलेवार, महिला तथा पुरुष के 50–50 प्रतिशत के अनुसार लक्ष्य निर्धारित किया जायेगा।
- इच्छुक कोचिंग संस्थाओं के प्रस्ताव ऑनलाइन पोर्टल द्वारा आमंत्रित किए जायेंगे और सूचीबद्ध संस्थानों की वार्षिक निरीक्षण रिपोर्ट की जांच के बाद संतोषजनक कोचिंग संस्थानों को इस योजना के लिए चुना जायेगा।
- कोचिंग संस्थानों को आवंटित अभ्यर्थियों की दैनिक उपस्थिति हेतु आधार बैस्ड उपस्थिति हेतु डिवाइस स्थापित करनी होगी।
अभ्यर्थी की पात्रता
- परीक्षार्थी राजस्थान राज्य का मूल निवासी हों।
- परीक्षार्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, या अल्पसंख्यक वर्ग का सदस्य हों।
- अभ्यर्थी के माता-पिता अभिभावक की वार्षिक आय (अभ्यर्थी की आय को सम्मिलित करते हुए यदि है तो) रुपए 800000 से कम हो या जिनके माता-पिता राज्य सरकार के कार्मिक होने पर पे मैट्रिक्स का लेवल–11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हो।
- अभ्यर्थी के माता-पिता/ अभिभावक राजकीय / बोर्ड/ निगम/ निजी सेवा में सेवारत या कार्यरत वेतनभोगी है तो विभागाध्यक्ष या कार्यालय अध्यक्ष नियोक्ता द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र।अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में संचालित अनुप्रति योजना का लाभ नहीं लिया गया हो।
Anuprati Yojana Online Application Process
- इच्छुक अभ्यर्थी द्वारा ई–मित्र /एसएसओ आईडी के माध्यम द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर जन आधार कार्ड के माध्यम से आवेदन किया जाएगा।
- अभ्यर्थी द्वारा कोचिंग हेतु प्रस्तावित परीक्षा का नाम एवं सूचीबद्ध कोचिंग संस्थान में से किसी एक कोचिंग संस्थान का चयन करना होगा।
अभ्यर्थी द्वारा अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- स्वघोषित आय घोषणा पत्र प्रति
- अभ्यर्थी के जन आधार कार्ड, आधार कार्ड की प्रति
- अभ्यर्थी को अपने स्वयं के बैंक का नाम, खाता नंबर, बैंक आईएफएससी कोड, ब्रांच का नाम ऑनलाइन आवेदन पत्र में भरना होगा।
- कक्षा दसवीं व बारहवीं की अंक तालिका
RPSC 2nd Grade Teacher Syllabus 2021 Click Here
योजना के अंतर्गत देय राशि
- कोचिंग हेतु दो किस्तों में भुगतान किया जाएगा।
- जिसकी प्रथम किस्त (60%) आवंटित कोचिंग संस्थान में निर्धारित अवधि में आधार बेस्ड उपस्थिति रिपोर्ट के आधार पर एवं दूसरी किस्त (40%) कोचिंग पूर्ण होने के पश्चात कोचिंग संस्थान की आधार बेस्ट उपस्थिति रिपोर्ट के आधार पर सम्बन्धित कोचिंग को किया जाएगा।
- अभ्यर्थी द्वारा संस्थान में कोचिंग हेतु अन्य शहर से आकर रहने पर अभ्यर्थी को आवास तथा भोजन इत्यादि हेतु नियमानुसार राशि का भुगतान दो किस्तों में किया जाएगा।
- विभागीय छात्रावास में आवास करने वाले अभ्यर्थी को उक्त राशि देर नहीं होगी।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
- विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए जनजातीक्षेत्रीय विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, तथा अल्पसंख्यक मामलात विभाग के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना आरंभ की गई।
- किस योजना के तहत SC,ST,OBC,MBC,EWS तथा minority वर्ग के वे छात्र-छात्राएं पात्र होंगे जिनके परिवार की वार्षिक आय रुपए 800000 प्रति वर्ष से कम हो या जिनके माता-पिता राज्य सरकार के कार्मिक होने पर पे मैट्रिक्स का लेवल 11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हों।
- योजना के तहत विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी हेतु व्यय की जाने वाली राशि कोचिंग की अवधि एवं छात्र छात्राओं की न्यूनतम योग्यता निम्नानुसार होगी।
RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment 2021 Latest Update – Click Here
Anuprati yojana rajasthan
A. यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा हेतु:–
राशि :– प्रतिष्ठित संस्थाओं से कोचिंग के लिए ₹75000
योग्यता: स्नातक व कक्षा 12 में 70%
अन्य संस्थाओं से कोचिंग के लिए ₹ 65000
योग्यता : स्नातक व कक्षा 12 में 60%
कोचिंग की अवधि:– 1 वर्ष
B. आरपीएससी द्वारा आयोजित RAS या अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा हेतु:–
राशि:–
प्रतिष्ठित संस्थानों के लिए ₹50000
योग्यता: स्नातक व कक्षा 12 में 65%
अन्य संस्थानो के लिए ₹40000
योग्यता: कक्षा 12 में 55%
अवधि: 1 वर्ष
C. आरपीएससी द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर एवं पूर्व में 3600 ग्रेड पे तथा वर्तमान में पे मैट्रिक्स में पेड लेवल 10 एवं ऊपर की परीक्षाएं
राशि : 20000
अवधि : 6 माह
योग्यता : स्नातक एवं कक्षा 12 में 50%
D. REET परीक्षा
राशि : 15000
अवधि: 4 माह
योग्यता : B.ed. एवं कक्षा 12 में 50%
E. RSMSSB द्वारा आयोजित परीक्षा
पटवारी, कनिष्ठ सहायक हेतु, पूर्व की ग्रेड पे 2400 एवं वर्तमान में पे लेवल 5 से ऊपर तथा पूर्व ग्रेड पे 3600 एवं पे लेवल 10 से कम की अन्य परीक्षाएं-
राशि: 10000
अवधि: 4 माह
योग्यता: स्नातक में अध्ययनरत या 12 वीं में तथा RSCIT कोर्स एव कक्षा 12 में 50% अंक
F. कांस्टेबल परीक्षा
राशि: 10000
अवधि: 4 माह
योग्यता: कक्षा 10 में 50%
Patwari Current Affairs Test 2021 Click Here
G. Engineering/Medical प्रवेश परीक्षा
प्रतिष्ठित संस्था द्वारा कोचिंग के लिए-
राशि : 70000
अवधि 2 वर्ष ( कक्षा 11 व 12 में )
योग्यता: कक्षा 10 में 70%
अन्य संस्थानों द्वारा कोचिंग के लिए-
राशि: 55000
अवधि: 2 वर्ष
योग्यता: कक्षा 10 में 60%
H. क्लैट परीक्षा-
प्रतिष्ठित संस्था से कोचिंग के लिए-
राशि: 40000
अवधि:1 वर्ष
योग्यता: कक्षा 10 में 60%
अन्य संस्थानों से कोचिंग के लिए-
राशि: 25000
अवधि: 1 वर्ष
योग्यता: कक्षा 10 में 50%
परीक्षार्थियों का चयन
नोट:-
- परीक्षार्थियों की मेरिट का निर्धारण उपर्युक्त लेख में वर्णित न्यूनतम योग्यता 12वीं अथवा दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
- मेरिट निर्धारण के लिए 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सीबीएसई बोर्ड द्वारा प्रदत प्रतिशत को 0.9 के गुणांक से गुणा किया जाएगा जबकि आरबीएसई बोर्ड के 10वीं या 12वीं में प्राप्त प्रतिशत को यथावत रखा जाएगा।
- प्रतिष्ठित संस्थानों से कोचिंग प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को आवास या भोजन इत्यादि के लिए वर्ष में ₹40000 की अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी बशर्ते उन्हें इस कोचिंग के लिए अपना आवास छोड़कर किसी अन्य शहर में इस कोचिंग के लिए आ कर रहना पड़े।
Anuprati Yojana rajasthan
Yojana Name | राजस्थान अनुप्रति योजना/Mukhyamantri Anuprati coaching yojana |
Govt | राजस्थान सरकार/Rajasthan Govt |
Notification PDF | Download Now |
Date 15 Oct. | Download Now |
Apply Online | Click Here https://sso.rajasthan.gov.in/signin |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://sje.rajasthan.gov.in/ |
आवेदन करने के बाद क्या होगा, कैसे होगा आपका चयन ?
- अभ्यर्थी द्वारा ई-मित्र / एस.एस.ओ. आईडी से ऑनलाईन किये गये आवेदन उसकी श्रेणी के आधार पर संबंधित विभागीय जिलाधिकारी को अग्रेषित हो जायेगा।
- सम्बधित विभागीय जिलाधिकारी द्वारा ऑनलाईन प्राप्त आवेदन की जॉच कर 15 दिवस में अनुमोदित / निरस्त कर दिया जायेगा।
- अनुमोदित आवेदन पत्रों की निर्धारित तिथि को संबंधित निदेशालय द्वारा ऑनलाईन व्यवस्था से जिलेवार, वर्गवार, परीक्षावार, निर्धारित लक्ष्य अनुसार मैरिट जारी कर सूची सम्बधित कोचिंग संस्थान को स्वतः प्रेषित हो जावेगी।
- चयनित अभ्यर्थी द्वारा आवंटित कोचिंग संस्थान में निर्धारित अवधि में उपस्थिति दी जावेगी जिसकी ऑनलाईन उपस्थिति रिपोर्ट कोचिंग संस्थान द्वारा सम्बधित निदेशालय को प्रेषित की जावेगी।
- अभ्यर्थी द्वारा उक्त योजना में एक बार चयनित होने पर पुनः चयन नही किया जाएगा।
- कोचिंग हेतु चयनित अभ्यर्थी द्वारा कोचिंग नहीं किये जाने की स्थिति में उचित कारणों के आधार पर आयुक्त/निदेशक द्वारा पुनः अनुमत किया जा सकेगा।
Ips
Kya constable ke job karne walo ko is ka profit milaga sir
Aruna kumari bairagi
Ha milega form bharo
SSC GD walo ko b profit milega sir
Sab m milega
Aap tiyari karo
Sir apne jile me rhke coaching kre toh eska profit milega kya
Is form ko fill up krte time coching ki or hostl ki slip dono jruri h to jb pese hi nhi h to coching kese kre phle srkr ko phle admission dena chhaiye agr kisi ka nm select nhi huaa is yojna m vo to kya kr payega bd m
Is form ko fill up krte time coching ki or hostl ki slip dono jruri h to jb pese hi nhi h to coching kese kre phle srkr ko phle admission dena chhaiye agr kisi ka nm select nhi huaa is yojna m vo to kya kr payega bd m
Sir isme coaching ke paise jarur milege kya